November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा03.09.2025* शादी के नाम पर ठगी करने वाली महिला व उसके सहयोगी को किया गया गिरफ्तार

मथुरा03.09.2025* शादी के नाम पर ठगी करने वाली महिला व उसके सहयोगी को किया गया गिरफ्तार

मथुरा03.09.2025* शादी के नाम पर ठगी करने वाली महिला व उसके सहयोगी को किया गया गिरफ्तार

 

 

 

मथुरा से सतीश कुमार की खास खबर न्यूज़ यूपीअजतक

 

 

 

मथुरा03.09.2025* मांट पुलिस टीम द्वारा चैंकिग के दौरान शादी के नाम पर ठगी करने वाले जावेद व एक महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त जावेद के कब्जे से चोरी की 01 जोडी पाजेव सफेद धातू व अभियुक्ता उपरोक्त के कब्जे से चोरी के 5000/- रुपये व एक अगूठी पीली धातू बरामद । अभियुक्त जावेद उपरोक्त व अभियुक्ता को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा
*संक्षिप्त विवरण* वादी वीरेंद्र निवासी जावरा थाना मांट की शादी भांडीरवन मंदिर पर दिनांक 26.08.2025 को अभियुक्ता निवासी अलीगढ़ के साथ हुई थी शादी में होने वाले खर्च की एवज में अभियुक्ता के परिवारीजनों ने दो लाख रुपए बीरेंद्र से लिये थे, दिनांक 02.09.2025 को समय करीब *6:00* बजे शाम अभियुक्ता बगैर बताए वीरेंद्र के घर से पांच हजार रु0 व सोने चांदी के आभूषण चोरी करके फरार हो गई । जिसे वीरेंद्र ने अपने परिवारीजनों के सहयोग से जावरा नहर पुल पर उसके साथी जावेद निवासी अलीगढ़ के साथ पकड़ लिया, अभियुक्ता पूर्व में भी इसी प्रकार कई शादी कर चुकी है, जो 2,4 दिन रहकर मौका लगने पर घर का सामान लेकर गायब हो जाती है । अभियुक्ता व उसके सहयोगी सुखवीर पुत्र सौदान सिह निवासी ग्राम जावरा थाना मांट मथुरा, सुखवीर की पत्नी , प्रवीन पुत्र पुरन सिहं निवासी नगला ढकू थाना मांट जनपद मथुरा , 01 अभियुक्ता नाम पता अज्ञात व एक अभियुक्त नामपता अज्ञात के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही है

Taza Khabar