लखनऊ29अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- घंटाघर के पास युवक ने लगाई फांसी, युवक ने पेड़ से फंदा लगाकर दी जान, भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में फांसी लगाने से हड़कंप, लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र का मामला
➡वाराणसी – सर्किट हाउस में सीएम योगी ने ली समीक्षा बैठक, काल भैरव मंदिर के लिए रवाना हुए सीएम योगी, काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे सीएम
➡पटना- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, बिहार यूपी के लोग पलायन कर रहे है-अखिलेश, बिहार को तेजस्वी जी पर भरोसा है-अखिलेश, BJP का बिहार से पलायन होने जा रहा है-अखिलेश, बीजेपी हर किसी का अपमान करती है-अखिलेश, संविधान ही समाधान निकालता है-अखिलेश, वक्त आने पर संविधान तलवार बनता है-अखिलेश, BJP नेता टैरिफ के सवाल पर नहीं बोल रहे-अखिलेश
➡मेरठ – जगन्नाथ मंदिर में कब्जे में BJP नेताओं को भारी पड़ा दखल, विधायक अमित अग्रवाल, MLC धर्मेंद्र मंदिर से धकियाए गए, पुजारियों, ट्रस्टियों, श्रद्धालुओं ने मंदिर में जाने से रोका, विवादित ट्रस्टियों संग भोग के बहाने पहुंचे थे बीजेपी नेता, श्रद्धालु महिलाओं से बीजेपी नेताओं की हुई धक्का मुक्की, जगन्नाथ यात्रा में प्रशासन की मदद से मंदिर में दिया था दखल, बीजेपी नेता गणेश अग्रवाल, विजय गोयल का है विवादित ट्रस्ट, श्रीबिल्वेश्वरनाथ परिसर में विराजमान हैं जगन्नाथ जी
➡मऊ- पंचायत भवन में चोरी का मामला , पुलिस ने 3 अभियुक्तों को पकड़ा, जितेंद्र कुमार, आलोक कुमार, संदीप कुमार गिरफ्तार, मॉनिटर, सीपीयू, यूपीएस, डीवीआर, अन्य सामान बरामद , रानीपुर के धर्मसीपुर पंचायत भवन की थी घटना
➡आगरा – आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे सड़क हादसा , एसडीएम राजेश जायसवाल की मौत , मौत पर राष्ट्रीय छात्र परिषद ने खड़े किए सवाल, एक्स पर पोस्ट कर लिखा- घटना सामान्य नहीं , उच्च स्तरीय जांच की उठाई मांग है, जांच रिपोर्ट तैयार कर DM को सौंपने की मांग, फर्जीवाड़ा करने वाले सिंडिकेट की जांच कर रहे थे SDM, 127 प्राइवेट ITI कॉलेजों में फर्जीवाड़े की जांच कर रहे थे
➡महोबा- सूने घर में चोरों ने बोला धावा , लाखों के जेवर, रुपये लेकर भागे चोर, पीड़ित परिवार महानगर में मजदूरी करता है , पीड़ित का अपने ही भाई पर चोरी का आरोप, अजनर थाना क्षेत्र के स्यावन गांव का मामला
➡मुरादाबाद- SSP ने 6 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया, पाकबड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार लाइन हाजिर, 2 दरोगा समेत 6 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर हुए, सभी पर विभागीय कार्यों में लापरवाही का आरोप
➡अयोध्या- प्रमोद वन चौराहे से निर्मोही बाजार मार्ग का नाम बदला, 300 मीटर लंबे मार्ग का नाम बदल दिया गया, शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती महाराज मार्ग रखा गया
➡दिल्ली- दिल्ली चिड़ियाघर अनिश्चितकाल के लिए बंद, बर्थ फ्लू की पुष्टि के बाद लिया गया फैसला, 30 अगस्त से अगले आदेश तक बंद किया , दर्शकों के लिए दिल्ली चिड़ियाघर बंद किया गया
➡हापुड़ – पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने हापुड़ का किया दौरा, अति हिमीकृत वीर्य उत्पादन केंद्र में पहुंचे मंत्री धर्मपाल, अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर दिए दिशा निर्देश, गोचर जमीन को कब्जा मुक्त कराने को लेकर दिए निर्देश, बाबूगढ़ में स्थित है अति हिमीकृत वीर्य उत्पादन केंद्र
➡मुजफ्फरनगर- मां वैष्णो देवी यात्रा में लैंड स्लाइड का मामला, मुजफ्फरनगर के 6 लोगों की लैंड स्लाइड में मौत, कल 5 लोगों के शव जम्मू से मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे, कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार मृतकों के घर पहुंचे, MP चंदन चौहान, DM उमेश व SSP संजय भी पहुंचे, प्रशासन ने परिवार की हर मदद का आश्वासन दिया, रामपुरी से 23 लोगों का ग्रुप गया था मां वैष्णो देवी, मुजफ्फरनगर के कई लोग लापता, 14-15 घायल
➡बुलंदशहर- स्याना हिंसा मामले में आरोपी योगेश राज को जमानत, कोर्ट ने 1 अगस्त को 38 दोषियों को सुनाई थी सजा, योगेश राज को कोर्ट ने 7 साल की सुनाई थी सजा, हाईकोर्ट से योगेश राज को मिली राहत, जमानत मंजूर, 5 आरोपियों को उम्रकैद की सज़ा की थी कोर्ट ने मुकर्रर, बजरंगदल के पूर्व जिला संयोजक है योगेश राज
➡हापुड़- तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में मारी टक्कर, हादसे में स्कूटी सवार 2 महिलाएं घायल, पुलिस ने घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती, पिलखुवा कोतवाली के गालंद कट की घटना
➡एटा – कई गांवों में निकाली गई मां काली की खप्पर यात्रा, आज भी जीवित सैकड़ों सालों से चल रही खप्पर यात्रा, सैकड़ों लोगों ने हाथों में लाठी डंडे लेकर निकाली यात्रा, हाथ में जलता हुआ खप्पर लेकर मां काली का जयघोष, कोतवाली देहात के चिलासिनी गांव का मामला
➡दिल्ली- सोने और चांदी ने तोड़े रिकॉर्ड, ऑल टाइम हाई पर पहुंचे दाम, 24 कैरेट गोल्ड 583 रुपए की तेजी संग 1,02,089 रुपए पहुंचा, 22 कैरेट सोना 93,514 रुपए प्रति 10 ग्राम, चांदी 146 रुपए चढ़कर 1,17,256 रुपए प्रति किलो पहुंची, बीते दिनों से सोने और चांदी के दामों में लगातार तेजी
➡चमोली – बिरही निजमुला घाटी में पहाड़ टूटने का लाइव वीडियो , पहाड़ का पूरा हिस्सा टूटकर नीचे आता दिखाई दिया, ब्यांरा गांव के समीप टूटा पहाड़ का आधा हिस्सा , हालांकि इस क्षेत्र में कोई भी गांव या कस्बा नहीं है
➡नोएडा– अवैध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई रोकी गई , इमारतों को ध्वस्त करने गया था प्राधिकरण , सलारपुर में बनी अवैध इमारतों के मालिकों ने रोका, कार्य में बाधा डालने वालों की पहचान में जुटे अफसर , थाना सेक्टर 39 इलाके क्षेत्र के सलारपुर का मामला
➡बुलंदशहर- विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह पहुंचे बुलंदशहर, अमेरिका द्वारा टैरिफ बढ़ाने के मुद्दे पर बोले, नेता अक्षय प्रताप का केंद्र सरकार पर निशाना , मोदी दावा करते थे ट्रंप से दोस्ती है- अक्षय, ‘फिर अमेरिका भारत पर क्यों बढ़ा रहा टैरिफ’
➡सहारनपुर- थाना मंडी पुलिस ने 2 अभियुक्तों को अरेस्ट किया, अभियुक्तों के कब्जे से सट्टा पर्ची, कैश बरामद, जिशान-फैसल ने पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों को जुआ सट्टे की खाईबाडी में दबोचा, जिशान पर आधा दर्जन मुकदमे है दर्ज
➡एटा – सांसद खेल महोत्सव में पहुंचे राज्यसभा सांसद नवीन जैन, सांसद खेल महोत्सव पर स्टेडियम में दिखा बच्चों में जोश, हॉकी,अन्य प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, सरकार लगातार खेलों को बढ़ावा दे रही है-नवीन जैन
➡चित्रकूट- चित्रकूट में बिना अनुमति,लाइसेंस चल रहे कई क्रशर प्लांट, गायत्री स्टोन, मां विंध्यवासिनी नाम के अनाधिकृत क्रशर प्लांट, KGN स्टोन,हजरत निजामुद्दीन,सिसोदिया के अनाधिकृत प्लांट, बिना भंडारण अनुमति,लाइसेंस के चल रहे क्रशर प्लांट, सिर्फ प्रदूषण नियंत्रण विभाग की NOC से चला रहे प्लांट, प्लांट मालिकों ने नहीं लगाया किसी प्रकार का कोई बोर्ड, भरतकूप थाना क्षेत्र में संचालित है अनाधिकृत क्रशर प्लांट, कार्रवाई के नाम पर खनिज विभाग कर रहा खानापूर्ति
————————————
More Stories
पूर्णिया बिहार30अगस्त 25*डिफेंस कॉलोनी में अभिषेक यादव के घर लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
वाराणसी30अगस्त25*वाराणसी में सीएम योगी का जनता दर्शन*
लखनऊ 30अगस्त 25: कांग्रेस विधायक दल की नेता ने उठाया खाद का मुद्दा*