November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रोहतास26अगस्त25*प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने वोटर लिस्ट से कटे हुए नामों को जोड़ने की की अपील*

रोहतास26अगस्त25*प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने वोटर लिस्ट से कटे हुए नामों को जोड़ने की की अपील*

रोहतास26अगस्त25*प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने वोटर लिस्ट से कटे हुए नामों को जोड़ने की की अपील🙏*
_______________________________
*रोहताससे मोहम्मद इमरान अलीकी रिपोर्ट यूपीआजतक ✍️*
________________________________

रोहतास*नेताओं पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से और जो हमारे विधायक हैं या विधान परिषद के सदस्य हैं सांसद हो या जिला के अध्यक्ष हो या प्रदेश और प्रकोष्ठ में जितने हमारे पदाधिकारी है और प्रधानमाहा स०जिला और पंचायत अध्यक्ष और जो सक्रिय हमारे कार्यकर्ता है उनसे मैं अपील करना चाहूंगा कि आप सब लोग मिलकर के जो हमारे वोटर का नाम काटा गया है उसे जोड़ने की प्रक्रिया में आप सब लोग मिलकर के लगिऐ किसी भी हमारे मतदाताओं का नाम ना छूटे इसको आप लोग सुनिश्चित करायें हमारी जो मतदाता है किसी भी मतदाता का नाम ना छूटे इसको आप जुड़वाने का कम कीजिए और खास तौर पर नए वोटर लोगों का भी वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने में आप सब लोग सक्रिय भूमिका निभाये और संक्रामत तरीके से काम किजिए चुनाव आयोग बेईमानी करने पर उतारू है और यह हम सब लोगों की जिम्मेदारी है हम सब लोग लोकतंत्र संविधान को बचाने का काम करना है किसी भी गरीब मतदाता का नाम ना छूटे इस प्रक्रिया में आप सभी से विनम्र आगरा है कि आप लोग लगिये और जहां जहां यात्रा खत्म हो गई है वहां पुरी ताकत से आप लोग इस काम में लगीये,और जहां यात्रा होने वाली है वाहा एक दिन की ही तैयारी है एक दिन में ही सारी जगहों से हो कर कार्यक्रम खत्म है। बाकी की दिन जो है उन दिनो में जो भी मतदाता सूचीयो में गड़बड़ियां है उसको आप सभी लोग ठीक करायें।