अब्दुल जब्बार
अयोध्या25अगस्त25*किसानों की आय को दोगुनी करने की बात करने वाली भाजपा सरकार में किसान परेशान: दयानन्द शुक्ला
कांग्रेस नेता ने यूरिया खाद की किल्लत जानने के लिए समितियों का किया भ्रमण
भेलसर(अयोध्या)आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य तथा रुदौली विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके दयानन्द शुक्ला ने यूरिया खाद की किल्लत से किसानों को हो रही परेशानी को देखते हुए साधन सहकारी समिति सरवन टिकठा , सैमसी, गनेशपुर का दौरा किया।इस दौरान समितियों पर खाद लेने के लिए किसानों की भारी भीड़ जमा थी। बड़ी संख्या में महिलाएं भी खाद लेने के लिए लाइन में खड़ी थीं।कांग्रेस नेता को देखकर किसानों ने यूरिया खाद की हों रही किल्लत के बारे में बताया।किसानों ने उन्हें बताया कि यूरिया खाद समय से न मिलने पर उनकी धान की फसल प्रभावित हो रही है।कांग्रेस नेता ने किसानों की बातों को सुनकर वहीं से सम्बंधित विभाग के अधिकारी को फोन कर किसानों की यूरिया खाद न मिलने की समस्या को बताया।कांग्रेस नेता दयानन्द शुक्ला ने किसानों को बताया कि कांग्रेस के शासन काल में खाद की कोई कमी नहीं होती थी।कांग्रेस सरकार ने हमेशा किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता दिया था।यही नहीं जब किसान कर्ज के बोझ तले दबे थे तब कांग्रेस सरकार ने किसानों के 72 हजार करोड़ का कर्ज माफ कर किसानों को नई जिंदगी देने का सहारा दिया था।दयानन्द शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की आय को दुगनी करने की बात हमेशा करती रहती है दोगुना मूल्य कौन कहे खाद भी उपलब्ध नहीं करा पा रही है।जो सरकार किसानों को खाद, बिजली, पानी समय से उपलब्ध नहीं करा पा रही वह सरकार पूरी तरह से फेल है।नाकारा है ऐसी सरकार को किसानों को उखाड़ फेंकने का काम करना होगा।इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मुजतबा खां,राम आशीष तिवारी,चंद्रकुमार कौशल,गौरव शुक्ला,अनमोल शुक्ला आदि उपस्थित थे।

More Stories
अयोध्या 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
नई दिल्ली 18नवम्बर 25*सऊदी में बड़ा हादसा,मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, उमरा करने गए 42 भारतीयों की मौत।
लखनऊ 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर राजधानी लखनऊ में अब पत्रकार नहीं है सुरक्षित*