October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब25अगस्त25*25 नशीली गोलियों सहित पकड़े गए विजय कुमार को जेल भेजा

पंजाब25अगस्त25*25 नशीली गोलियों सहित पकड़े गए विजय कुमार को जेल भेजा

पंजाब25अगस्त25*25 नशीली गोलियों सहित पकड़े गए विजय कुमार को जेल भेजा
अबोहर, 25 अगस्त (शर्मा/सोनू): थाना खुईयांसरवर के प्रभारी मनिंद्र सिंह, चौकी पटीसदीक के प्रभारी हरमंदर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने 25 नशीली गोलियों सहित पकड़े गए आरोपी विजय कुमार पुत्र राज कुमार को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि थाना खुईयांसरवर के प्रभारी मनिंद्र सिंह, चौकी पटीसदीक के प्रभारी हरमंदर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी गांव वरियामखेड़ा की तरफ जा रही थी कि सामने से एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई दिया। शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उससे 25 नशीली गोलियां बरामद हुई। आरोपी की पहचान विजय कुमार पुत्र राजकुमार वासी वरियामखेड़ा के रूप में हुई। आरोपी को न्यायाधीश डयूटी मैजिस्ट्रेट नितिन गर्ग की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया। मामले की जांच जारी है।
फोटो:5, पुलिस पार्टी व आरोपी।


SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें