जयपुर23अगस्त25*राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता का संकल्प*
जयपुर*एमपीएस इंटरनेशनल में सीनियर आईपीएस ऑफिसर एडीसीपी श्रीमती सुनीता मीणा जो कि निर्भया स्क्वाड नाॅडल ऑफिसर के रूप में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं के सुदृढ़ व संकल्पित मार्गदर्शन में सब इंस्पेक्टर इंद्रा अहलावत व ‘कालिका महिला पेट्रोलिंग विंग’ टीम के सहयोग से छात्राओं को लज्जा भंगता ,निजता का हनन ,साइबर स्टाकिंग,यौन उत्पीड़न, अश्लील टिप्पणी इत्यादि से घबराने व आत्मविश्वास खोने के स्थान पर आवाज बुलंद करके चिल्लाना, थ्री पंचेज से अटैक करना,धरती पकड़ पोजीशन ,हाथ छुड़ाना, उचित स्थान पर वार करना इत्यादि गुर सिखाए । साथ ही उन्होंने महिला हेल्पलाइन , व्हाट्सएप हेल्पलाइन , चाइल्ड सिक्योरिटी हेल्पलाइन व साइबर सिक्योरिटी हेल्पलाइन नंबर साझा किए एवं उनका उचित उपयोग सिखाया। प्राचार्या श्रीमती मंजू शर्मा व अध्यापिकाओं को सेफ्टी वाॅरियर्स का बैज पहनाकर विद्यालय तथा अपने आसपास की सुरक्षा का संकल्प दिलवाया।
छात्राओं ने रक्तबीज वध’ दर्शाते हुए नृत्य की प्रभावी प्रस्तुति देकर नारी शक्ति का प्रमाण दिया साथ ही ‘तू खुद की खोज में निकल’ नृत्य की प्रस्तुति के माध्यम से जागरूकता दर्शाई।
अंत में सभागार में उपस्थित समस्त छात्राओं व अध्यापिकाओं को ‘हम सब का एक ही नारा ,सशक्त नारी जिम्मेदारी हमारी’ की शपथ दिलवाई। विद्यालय सचिव श्री दीपक जी सारड़ा ,भवन मंत्री श्री महेश जी चांडक तथा प्राचार्या श्रीमती मंजू शर्मा ने आगंतुक टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा भविष्य में भी निरंतर रूप से इस तरह के कार्यक्रमों को विद्यालय में आयोजित करने के लिए आश्वासित किया।
More Stories
मथुरा 16 अक्टूबर 25 *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना कोतवाली, गोविंदनगर, महावन, नोहझील अंतर्गत महिलाओं को किया गया आत्मनिर्भर*
फतेहपुर16अक्टूबर25*एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से मचा हड़कंप
मथुरा16अक्टूबर25*SP RA द्वारा शक्ति केंद्रों के प्रभारी तथा एंटी रोमियो के प्रभारी के साथ ली गई मीटिंग