कौशांबी16अगस्त25* 79वे स्वतंत्रता दिवस पर नगर पालिका परिषद में निकली बाइक रैली*
*भरवारी कौशाम्बी* हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बाबा टीवीएस बाइक एजेंसी भरवारी में ध्वजारोहण के बाद अमित कुमार केशरवानी की अगुवाई में नगर पालिका परिषद भरवारी में सैकड़ो लोगों ने तिरंगा रैली निकाली। हाथों में तिरंगा झंडा लेकर पूरे जज्बे और हर्षोल्लास के साथ लोग तिरंगा रैली में शामिल हुए। इस दौरान देशभक्ति के गगनभेदी नारों से समूचा कस्बा गुंजायमान हो उठा।स्वतंत्रता दिवस के उत्साह एवं हर घर तिरंगा अभियान और ऑपरेशन सिंदूर की कुशल सफलता उपलक्ष्य में अमित कुमार केशरवानी की अगुवाई में नगर पालिका परिषद भरवारी के सैकड़ों लोगों ने पूरे उत्साह से तिरंगा रैली निकाली। तिरंगा रैली में लोगों ने भारत माता की जय वंदे मातरम का उदघोष किया
तिरंगा रैली गिरसा चौराहा से होते हुए नगर पालिका परिषद भरवारी में विभिन्न स्थानों से होकर बाबा टीवीएस के ऑफिस में समाप्त हुई। इस दौरान बाबा टीवीएस के मालिक अमित कुमार केशरवानी ने कहा कि तिरंगा रैली का उद्देश्य नागरिकों को हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने व एकता और राष्ट्रवाद की भावना को मजबूत करना है। उन्होंने लोगों से स्वतंत्रता दिवस पर अपने घरों में राष्ट्रध्वज फहराने की अपील किया है। इस कार्यक्रम में अमित कुमार केशरवानी, कपिल केसरवानी, पीयूष वर्मा,मो शारूख सहित सैकड़ों लोगों मौजूद रहे।
*राजू सक्सेना पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र भरवारी जनपद कौशांबी*
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*