[09/12, 12:28 AM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी का मामला।युवक ने कांग्रेस कार्यालय पर गलती स्वीकार करते हुए लिखित मांगी माफी। कांग्रेसी वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने युवक के माफीनामे के बाद किया माफ।
[09/12, 12:28 AM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
*महिला आयोग की टीम ने किया औचक निरिक्षण*
महिला आयोग की टीम पहुंची पूरा बाजार कस्तूरबा विद्यालय और मौके पर 62 बालिकाएं विद्यालय में उपस्थित और केवल 1 टीचर के सहारे चल रहा है योगी की अयोध्या का पूरा बाजार कस्तूरबा विद्यालय। राज्य महिला आयोग की सदस्या इंद्र वास सिंह ने लिया जाएजा और लगायी बी एस ए अयोध्या की क्लास। डी एम अयोध्या को पूरे मसले से अवगत कराया ।
[09/12, 12:28 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *बेकिंग न्यूज*
अयोध्या। पूरा बाजार अंतर्गत कृष्णापुर खानपुर निवासी निरंजन पांडे 45 वर्ष ने बाथरूम के हुक में रस्सी बांधकर लगाई फांसी। पड़ोसियों को बुलाकर दरवाजा तोड़ा तो देखा निरंजन पांडे हुक मे लगी रस्सी से लटक रहा है। उसे सीएचसी पूरा बाजार ले गए जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
[09/12, 12:28 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *#तमिलनाडु में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में CDS बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों की मौत हुई है: भारतीय वायुसेना ….!!*
[09/12, 12:28 AM] Abdul jabbar Ayodhya: अयोध्या 8 दिसम्बर 2021 (सूवि)ः-मण्डलायुक्त श्री एम0पी0 अग्रवाल द्वारा अन्य महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने के साथ जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार द्वारा आज आयुक्त सभागार में श्रीराम जन्म भूमि के आस-पास प्रस्तावित/निर्माणाधीन विकास कार्यो के साथ अन्य निर्माण कार्यो की नियमित समीक्षा की गयी, जिसमें जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव सहित संबंधित विभागो के अधिकारियो के साथ-साथ कार्यदायी संस्थाओ के अभियन्ताओ एवं प्रबन्धको ने प्रतिभाग किया। बैठक में निर्माण कार्यो से संबंधित संक्षिप्त विवरण जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार द्वारा दिया गया जिसमें उन्होंने बताया कि शासन के प्राथमिकता वाले निर्माण कार्यो का उनके द्वारा समय-समय पर निरीक्षण किया जा रहा है तथा सम्बधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओ को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ कार्य पूर्ण करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि जहां जहां पर विद्युतीकरण का अण्डर ग्राउण्ड का कार्य चल रहा है वहां अनावश्यक पोल न हटाये जाये। इसके साथ ही नगर आयुक्त श्री विशाल सिंह से कहा गया कि नगर निगम क्षेत्र के जो विकास सम्बंधी कार्य पूर्ण हो गये है उनकी सूची तैयार कर उसका निरीक्षण करते हुये मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत किया जाय। संस्कृति विभाग द्वारा रामकथा पार्क में जो मंच तैयार है उसके लिए माहवार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विवरण/कार्ययोजना प्रस्तुत करें।
मण्डलायुक्त ने समीक्षा बठैक करते हुये कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा दीपोत्सव पर जिन परियोजनाओं का लोकापर्ण किया गया है उनको सम्बन्धित विभागों को हेण्डओवर करे और यू0सी0 शासन को भिजवायें तथा जिन परियोजनाओं का शिल्यान्यास किया गया है उनका कार्य शीघ्र प्रारम्भ करायें। उन्होंने कहा कि जिन विभागो के कार्यो में प्रगति धीमी तथा असंतोषजनक है वह विभाग अपने अधिकारियो एवं कार्यदायी संस्था के साथ जिलाधिकारी स्तर पर बैठक करते हुए आ रही समस्याओ को निस्तारित कराये। मण्डलायुक्त ने बताया कि शासन द्वारा श्रीराम जन्म भूमि के साथ-साथ उसके आस-पास के निर्माण एवं विकास कार्यो की नियमित समीक्षा की जा रही है, जिसमें शासन द्वारा निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाये तथा जो निर्माण कार्य पूर्ण होने की स्थिति में है उनके लोकापर्ण के लिए रिर्पोट प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही की जाये। अयोध्या के श्री राम जन्म भूमि के आसपास के सड़क निर्माण/मरम्मत, पेयजल व सीवरेज संबंधी कार्य, मार्गो का सौन्दर्यीकरण, घाटो की मरम्मत आदि अनेक कार्य चलाये जा रहे है जिसमें मुख्य रूप से नगर निगम, जल निगम, सिचाई विभाग, पर्यटन, लोक निर्माण, संस्कृति विभाग, पुलिस विभाग आदि के महत्वपूर्ण कार्य है। इन कार्यो को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के साथ ही अन्य जो अयोध्या जनपद के कार्य है उस पर भी प्राथमिकता से कार्य किया जाये। मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि जिन विभागो में धनराशि आवंटन की समस्या आ रही है वे जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को पत्र भेजवाये तथा उसका अनुश्रवण करे। समीक्षा बैठक में गुप्तारघाट, क्वीन-हो मेमोरियल पार्क, रामायण सर्किट थीम, भजन संध्या स्थल, पुलिस ट्रान्जिट हास्टल, सांस्कृतिक मंच (कल्चरल स्टेज) आडिटोरियम, अयोध्या पुर्नगठन सीवरेज फेज-1 व 2, अयोध्या नगर की सीवर संयोजन फेज-2, ट्रीटमेन्ट प्लान, कान्हा गौशाला, राजद्वार पार्क के निर्माण कार्यो के साथ-साथ भरतकुण्ड के सौन्दर्यकरण, विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना, सर्किट हाउस परिसर स्थित एनेक्सी भवन में अतिरिक्त कक्षों के निर्माण, इन्टीग्रेटेड ट्रैफिक कन्ट्रोल सिस्टम, सेतु निगम, श्रंगीऋषि आश्रम व सूर्यकुण्ड के सौन्दर्यकरण, सेफ सिटी की प्रगति, रानोपाली मार्ग का चैड़ीकरण सहित 72 परियोजनाओ की गहन समीक्षा की गई जिसमें अधिकारियो को निर्देश दिये कि इन कार्यो पर सर्वोच्च प्राथमिकता के अनुसार पूर्ण करने की करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। मण्डलायुक्त ने श्री राम जन्म भूमि के समस्त निर्माण कार्य, सम्पर्क मार्ग, पेयजल, सीवरेज एवं अन्य आवश्यक संबंधित कार्यो को इस माह के अन्त तक पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने कहा कि बैठक में मण्डलायुक्त द्वारा प्राप्त निर्देशो का कड़ाई से अनुपालन किये जाने के निर्देश विभागीय अधिकारियो को देते हुए कार्यो की नियमित प्रगति रिपोर्ट मण्डलायुक्त कार्यालय एवं जिलाधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत किया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनीता यादव, परियोजना निदेशक आरपी सिंह सहित नगर निगम, अयोध्या विकास प्रधिकरण, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, लोक निर्माण, राजकीय निर्माण निगम, पुलिस आवास निगम, पर्यटन, सिचाई आदि विभागीय अधिकारियो के साथ-साथ कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
ऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋऋ
अयोध्या 8 दिसम्बर 2021 (सूवि)ः- विगत 40 वर्षो से अयोध्या में रामायण मेले का आयोजन होता है यह आयोजन रामायण मेला समिति एवं जिला प्रशासन के सहयोग से होता है इसके अध्यक्ष पूज्य श्री महंत नृत्य गोपाल दास, महामंत्री वरिष्ठ पत्रकार श्री शीतला सिंह जी, कोषाध्यक्ष दीपकृष्ण वर्मा जी और कार्यालय मंत्री श्री नन्दकुमार मिश्र जी एवं संगठन मंत्री श्री कमलेश सिंह जी आदि इसके मुख्य सहयोगी है। आज मेले के दूसरे दिन मेला समिति द्वारा प्रकाशित पत्रिका तुलसी दल का विमोचन अपर आयुक्त प्रशासन श्री शिवपूजन द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि मण्डलायुक्त श्री एमपी अग्रवाल आवश्यक बैठकों में शामिल होने के कारण इसमें शामिल नही हो सकें। उनका संदेश उप निदेशक सूचना डा0 मुरली धर सिंह द्वारा दिया गया तथा बताया गया कि मण्डलायुक्त ने कहा है कि आगामी कार्यदिवस पर जिसमें मैं शामिल होने का प्रयास करूंगा। आज अचानक मैं बैठक में शामिल नही हो सका तथा इस रामायण मेले के आयोजन में मेला समिति के अलावा शासन प्रशासन आपेक्षित सहयोग करेगा। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री शिवपूजन द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि ऐसे मेलो के आयोजन से नये लोगों को भगवान राम के चरित्र को जानने में मदद मिलेगी तथा आज श्रीराम विवाह का पावन दिन है इस अवसर पर मैं सभी को बधाई देते हुये इस रामायण मेले को आपेक्षित शासन प्रशासन के सहयोग का आश्वासन देता हूं। मेला प्रारम्भ होने के पूर्व गोस्वामी तुलसी दास जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा दीप प्रज्जवलन किया गया।
आज के प्रवचन में मुख्य रूप से अनेक संतों ने प्रवचन दिया तथा इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रसिद पीधाधीश्वर जनमेजय शरण सहित अन्य महात्माओं द्वारा प्रवचन किया गया। कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा मंच के संचालन एवं श्री कमलेश दास/श्री पुरूषोत्तम दास जी द्वारा विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में सभी का स्वागत किया गया। पत्रकार श्री सूर्य नारायण सिंह, समिति के कोषाध्यक्ष श्री दीपक कृष्ण वर्मा, नन्द कुमार मिश्र आदि द्वारा किया गया तथा इस अवसर पर प्रकाशित पुस्तिका के सम्पादक डा0 जर्नादन उपाध्याय द्वारा सभी का स्वागत किया गया तथा कहा गया कि यह पत्रिका विगत 40 वर्षो से प्रकाशित हो रही है तथा इसमें भगवान राम एवं मानस के विभिन्न पहलुओं को व्याख्या के माध्यम से उजागर किया गया। मैं आज इस उक्त अवसर पर मुझको सम्मानित करने एवं आभार व्यक्त करने का मौका मिल रहा है जिससे मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। उक्त अवसर पर संस्था के अनेक पदाधिकारी जिसमें पेड़ा बाबा सहित अनेक पत्रकार, गणमान्य व्यक्ति तथा बुद्विजीवी तथा श्रद्वालु एवं संस्कृति विभाग के अधिकारी/सहायक उपस्थित थे। रामायण मेला स्थल पर शासन की रीतियों पर आधारित एवं रामकथा पर आधारित प्रदर्शनी भी लगायी गयी है। आगामी मेला 9 दिसम्बर एवं 10 दिसम्बर 2021 को चलेगा जिसमें कार्यक्रम 2 बजे से प्रारम्भ होकर सायं 8 से 9 बजे तक चलेगा। इसमें रामलीला, भजन, रामसीता का विवाह, कथक नृत्य, अवधी लोक गायन आदि होगा। इसमें सभी को आमंत्रित किया गया है। कोई भी व्यक्ति आकर इसमें भाग ले सकता है।
[09/12, 12:28 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *योगी सरकार की छवि पर बट्टा लगा रही है अयोध्या की पुलिस*
*सरकार पत्रकारों की सुरक्षा सम्मान की करती है बात अयोध्या की पुलिस पत्रकारों से करती हैं अभद्रता*
अयोध्या। प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश के द्वारा अयोध्या के पत्रकारों के सम्मान पर पहुंचा रही ठेस नया घाट चौराहे से अयोध्या में प्रवेश करने के लिए अयोध्या के पत्रकारों को जा रहा रोका अधिकारी फोन नहीं उठाते न नहीं सीधे मुंह बात करते हैं अयोध्या चौकी इंचार्ज प्रभारी, अयोध्या कोतवाल, अयोध्या सीओ, एसपी सिटी अयोध्या, भी मीडिया कर्मियों से बढ़ाई दूरियां राम विवाह बरात में पत्रकारों को कवरेज हेतु उठानीपड़ी कॉफी दिक्कत जगह-जगह पत्रकारों को रोका टोकी कर करती रही अयोध्या की पुलिस सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी वही भीड़ भाड़ के क्षेत्र में पुलिस प्रशासन के चार पहिया वाहन पर परिवार व रिश्तेदार घूमते नजर आ रहे थे राम बरात में पीएससी की गाड़ियां पुलिस अधिकारियों की गाड़ियों से अव्यवस्था नहीं होती है यदि कोई पत्रकार दो पहिया वाहन लेकर क्षेत्र में कवरेज करता है तो दिन भर गुड़ा गणित लगाने वाली अयोध्या पुलिस को अव्यवस्था दिखाई पड़ने लगती हैं।
*अयोध्या मीडिया सेंटर अयोध्या*
[09/12, 12:28 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *ब्रेकिंग न्यूज*
*खेत मे युवा किसान की हुई मौत*
➖➖➖➖➖➖➖➖
*रौनाही थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र कलाफर पुर निवासी रविंद कुमार पांडेय पुत्र शिव चरन किसान की खेत की सिंचाई के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में आज रात मौत हो गयी। क्षेत्र मे किसान की मौत के संदेह का कारण बनी हुई है*।
[09/12, 12:28 AM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
सोहावल ,(अयोध्या)
हफ्ते भर बीत जाने के बाद भी दलित महिला की नहीं दर्ज हुई रिपोर्ट।
रौनाही थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर नेवादा में दलित महिला से मारपीट व गाली गलौज का वीडियो वायरल होने के बाद भी अभी तक नहीं दर्ज हुई रिपोर्ट।
दलित महिला एसएसपी अयोध्या से न्याय की मांग करते हुए राज्य महिला आयोग, अनुसूचित जाति आयोग में की शिकायत।
[09/12, 12:28 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *ग्राम पंचायत का नाम बदलने को प्रधान ने लिखा मुख्य मंत्री को पत्र*
सोहावल अयोध्या
सोहावल विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पिरखौली के ग्राम प्रधान रियाज़ अली ने मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ व मुख्य सचिव को पत्र लिखकर ग्राम पंचायत पिरखौली व मुस्तफाबाद का नाम बदलने की मांग की है। मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र मे प्रधान रियाज अली ने दर्शाया है कि पिरखौली व मुस्तफाबाद जैसे नाम मुगल कालीन गुलामी की याद दिलाते हैं। देश की धार्मिक राजधानी अयोध्या जनपद में मुगलकालीन नामों को सुनकर अटपटा लगता है। अतः ग्राम पंचायत पिरखौली का नाम प्रतापपुरी तथा मुस्तफाबाद ग्राम पंचायत का नाम बदलकर चाणक्यपुरी करने की माँग प्रधान रियाज़ अली ने की है।
[09/12, 12:28 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *खेत सींचने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत*
0 चौकी प्रभारी डीएन राय ने सर्द लगने के कारण मौत की जताई आशंका
सोहावल अयोध्या
बीती रात रौनाही थाना क्षेत्र के कलाफ़रपुर गाँव निवासी खेत सींचने गये एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ज्ञात हो कि मंगलवार रात रविंद्र पांडेय 35 वर्ष पुत्र शिव सरन पांडेय गांव से दक्षिण गेहूं की फसल सीचने गया था। बुधवार सुबह उसका शव औंधे मुंह बह रहे नाली के पानी में पड़ा मिला। जब ग्रामीण नित्य क्रिया के लिये निकले तो मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी इस सूचना पर परिजनों सहित क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
चौकी प्रभारी सतीचौरा डीएन राय ने बताया प्रथम दृष्टया मौत सर्द लगने से लग रही है। बाकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर होगी। करेरू ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गिरिजेश त्रिपाठी, पिरखौली ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कप्तान तिवारी, कोटडीह ग्राम प्रधान राजे तिवारी ने तहसील प्रशासन से पीड़ित परिवार को आहेतुक सहायता देने की माँग है।
[09/12, 12:28 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *गन्ना नही लादने पर पति पत्नी की दबंगो ने जमकर की धुनाई*
0 हाथ टूटने व कमर पैर व शरीर में गंभीर चोट आने पर सीएससी सोहावल के डॉक्टरों ने किया जिला अस्पताल रेफर
सोहावल,अयोध्या
रौनाही थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत पिरखौली गांव निवासी अनीस पुत्र घिर्राऊ को ट्राली पर गन्ना लादने से मना करना पड़ा भारी दबंग मोनू सिंह पुत्र रन बहादुर सिंह व प्रिंसी सिंह ने लाठी डंडो से पीट पीट कर मजदूर को किया मरणासन घायल मजदूर हुआ बेहोश डायल 112 ने मौके पर पहुंच कर इलाज के लिए सीएससी सोहावल भिजवाया वहां के डॉक्टरों ने हालात गंभीर देख किया जिलास्पताल रेफर पुलिस को दी गयी तहरीर मे पीडित ने दोनों आरोपियों पर आरोप लगाया कि उक्त आरोपियों ने गन्ना लादने के लिए कहा मना करने पर लाठी डंडों से मारने लगे। गुहार सुन,मेरी पत्नी मतूला छुडाने दौडी उसको भी दबंगों ने बुरी तरह मार कर हम दोनों को मरणासन्न कर दिया घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रुम को देने पर पहुंची पुलिस को देख मौके से दबंग फरार हो गये। जिससे हमारी जान बच सकी। इस बाबत मे एस एच ओ शमशेर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पीडितो को मैडिकल के लिए भेजकर आरोपितो के विरुद मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
[09/12, 12:28 AM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
लखनऊ
मुख्तार अंसारी के दो गुर्गे भगोड़ा घोषित, बाराबंकी पुलिस ने गाजीपुर में दी दबिश; कुर्की की तैयारी
लखनऊ
विराट कोहली को हटाया गया, रोहित शर्मा होंगे वनडे टीम के कप्तान
[09/12, 12:28 AM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
अयोध्या नगर निगम के नामित भाजपा पार्षद अजीत सिंह के खिलाफ अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम की कोर्ट में मुकदमा दायर। 12 जनवरी को दर्ज होगा वादी का बयान। गुरु नानक ग्रुप आप स्कूल के प्रबंधक प्रीतिपाल सिंह पाली ने किया है दाखिल।भाजपा पार्षद अजीत सिंह पर आरोप।मांग रहा था 5 लाख रुपये की रंगदारी। ना देने पर विद्यालय के खिलाफ कई जगहों पर की झूठी शिकायत। शिकायत नहीं हुई साबित।भाजपा पार्षद अजीत सिंह स्कूल की छवि कर रहा धूमिल। शहर के हैदरगंज का रहने वाला है नामित भाजपा पार्षद अजीत सिंह।
[09/12, 12:28 AM] Abdul jabbar Ayodhya: बालेंदु भूषण सिंह, जुगल किशोर भी DIG बने,अजय कुमार सिंह को प्रमोट कर DIG बनाया गया,इन अफसरों को 2008 बैच आवंटित किया गया है,बाबूराम, दयानंद मिश्रा, राकेश प्रकाश सिंह DIG बने,नागेश्वर सिंह, गीता सिंह और योगेश सिंह DIG बने,इन अफसरों को 2007 बैच आवंटित किया गया है।
[09/12, 12:28 AM] Abdul jabbar Ayodhya: कल हुई DPC में 17 आईपीएस अधिकारी DIG बने
राजीव मल्होत्रा,सुधीर कुमार सिंह डीआईजी बने,अरविंद भूषण पांडेय,विनोद कुमार मिश्रा,श्रीपति मिश्रा,सर्वेश कुमार राणा, डीएन पांडेय , कैलाश सिंह DIG बने।
[09/12, 12:28 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *सेना का सबसे सुरक्षित हेलीकॉप्टर है Mi-17V5*
भारतीय सेना का Mi-17V5 सबसे सुरक्षित हेलीकॉप्टरों में से एक है। किसी भी वीवीआईपी दौरे में इसी विमान का उपयोग किया जाता है। यह डबल इंजन का हेलीकॉप्टर है, जिससे एक इंजन में खराबी आने पर दूसरे इंजन के सहारे सुरक्षित लैंडिंग कराई जा सके। इस हेलीकॉप्टर की तुलना चिनूक हेलीकॉप्टर से की जाती है।
[09/12, 12:28 AM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
पूर्व कैबिनेट मंत्री की बगैर नम्बर स्कॉर्पियो वाहन से दबकर गुलाब बाड़ी पार्क मे सो रहे माली की मौत। दुर्घटना के बाद स्थानीयों ने घायल अधेड़ माली को भिजवाया अस्पताल। चिकित्सकों ने किया मृत घोषित। पूर्व मंत्री का ड्राइवर गाड़ी को कर रहा था बैक। वाहन की चपेट में आया माली शंकर लाल चौरसिया हुआ हादसे का शिकार। गुलाब बाड़ी में आयोजित एक अखबार के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे पूर्व कैबिनेट मंत्री। पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद की बतायी जा रही है स्कॉर्पियो गाड़ी। कोतवाली नगर क्षेत्र के रीडगंज स्थित गुलाबबाड़ी पार्क मे हुआ हादसा।
[09/12, 12:29 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *संसद में कल बयान देगी सरकार*
सूत्रों के मुताबिक, हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर सरकार कल संसद में बयान जारी करेगी। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जनरल बिपिन रावत के घर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि वह कल संसद में बयान देंगे।
[09/12, 12:29 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *हादसा स्थल से 100 मीटर दूर है कृष्णा का घर*
हादसा स्थल पर सबसे पहले पहुंचने वाले कृष्णास्वामी के मुताबिक जिस जगह हेलिकॉप्टर गिरा, वहां से उनका घर महज 100 मीटर दूर है। घटना दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट पर हुई। कृष्णा ने कहा- मैंने जैसे ही आवाज सुनी, मैं उस दिशा में भागा। पहली नजर में वहां सिर्फ आग और धुआं ही था। आग की लपटें मेरे घर की ऊंचाई से ज्यादा थीं।
इलाके में रहने वाला कुमार नाम का लड़का दौड़कर पुलिस और फायर ब्रिगेड के पास सूचना देने गया। पेड़ों के बीच गिरे हेलिकॉप्टर में से दो या तीन लोग बाहर गिरते भी दिखे। सभी के शरीर में आग लगी हुई थी।
[09/12, 12:29 AM] Abdul jabbar Ayodhya: अयोध्या
अयोध्या। केएम शुगर मिल मसौधा में तकनीकी खराबी के कारण पेराई कार्य बन्द। प्रयागराज हाईवे सहित मसौधा सुचित्तागंज मार्ग पर गन्ना लदा ट्रैक्टर-ट्रालियों से लगा रहा भयंकर जाम। मिल प्रबंधतंत्र ने बताया की तकनीकी खराबी सही किया जा रहा है।
[09/12, 12:29 AM] Abdul jabbar Ayodhya: अयोध्या।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 8 दिसंबर 2021 को जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीतीश कुमार द्वारा ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग एवं वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी प्रशासन /उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित सिंह श्री विनय कुमार चकबंदी अधिकारी सदर वेयरहाउस इंचार्ज ई वी एम/वी वी पैंट उपस्थित रहे।
More Stories
हिमाचल01जुलाई25 के मंडी पर कहर बन टूटा अंबर, 15 से ज्यादा लोग लापता, 2 की मौत, कई घर बाढ़ में बहे*
अयोध्या01जुलाई25*24 घंटे में 20 सेंटीमीटर बढ़ा सरयू का जलस्तर।*
उत्तराखंड:01जुलाई25 काम परअस्पताल जा रही युवती को कार सवार ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत