August 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सुल्तानपुर11अगस्त25*बरसात ने खोली करोड़ों के घोटाले की पोल – बाउंड्रीवाल के मलबे में दबा भ्रष्टाचार*

सुल्तानपुर11अगस्त25*बरसात ने खोली करोड़ों के घोटाले की पोल – बाउंड्रीवाल के मलबे में दबा भ्रष्टाचार*

सुल्तानपुर11अगस्त25*बरसात ने खोली करोड़ों के घोटाले की पोल – बाउंड्रीवाल के मलबे में दबा भ्रष्टाचार*

*राजकीय इंटर कॉलेज पिपरी में 1.63 करोड़ की बाउंड्रीवाल पहली बारिश में ही ढही, जिम्मेदार अफसर और ठेकेदार पर सवालों की बौछार*

*बल्दीराय/सुल्तानपुर*राजकीय इंटर कॉलेज पिपरी में प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अंतर्गत बनाई जा रही 1 करोड़ 63 लाख 80 हजार रुपये की बाउंड्रीवाल पहली ही बरसात में ढह गई। 1850 रनिंग मीटर लंबी यह दीवार सरकारी खजाने पर भारी बोझ डालने के बाद मलबे में तब्दील हो गई, लेकिन असली सवाल यह है कि इसके पीछे किसका पेट भरा गया।
निर्माण में खुलेआम घटिया ईंट, सीमेंट और मौरंग का इस्तेमाल किया गया। मानक दरकिनार कर, भ्रष्टाचार की मिली-जुली परतें इस दीवार में ऐसे गूंथ दी गईं कि पहली बरसात ने ही पूरी पोल खोल दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिम्मेदार अफसरों और ठेकेदारों की मिलीभगत से करोड़ों की सरकारी राशि को लूट का जरिया बना लिया गया।
विद्यालय की सुरक्षा और छात्रों के हित के नाम पर शुरू हुआ यह निर्माण, भ्रष्टाचार के गर्त में समा गया। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण के दौरान गुणवत्ता जांच महज कागजों में की गई, मौके पर किसी ने निगरानी तक नहीं की।जिससे इस बड़े भ्रष्टाचार को बल मिला।
गांव के दीपक सिंह ,रघुनाथ सिंह ,आशीष सिंह आदि ने मांग की है कि जिलाधिकारी महोदय सुल्तानपुर, उच्च स्तरीय जांच कर दोषी अधिकारियों और ठेकेदार को बर्खास्त कर जेल भेजें। यह मामला सिर्फ एक बाउंड्रीवाल का नहीं, बल्कि सरकारी योजनाओं की जड़ में बैठे भ्रष्टाचार का खुला प्रमाण है। अगर ऐसी लूट पर नकेल नहीं कसी गई, तो आने वाली योजनाओं का भी यही हश्र होगा।

Taza Khabar