August 11, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशांबी10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

कौशांबी10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

कौशांबी10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

 

[10/08, 8:37 pm] +91 63921 77313: *सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग जारी टॉप 10 जिलों में कौशांबी की धमाकेदार एंट्री*

*दूसरे स्थान पर पहुंचा जिला एसपी राजेश कुमार की सख्त कार्यशैली का बड़ा असर*

*कौशाम्बी* उत्तर प्रदेश की सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में इस बार कौशांबी ने कमाल कर दिखाया है। जारी सूची में जिले ने दूसरा स्थान हासिल कर टॉप 10 में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई। यह उपलब्धि जिले के पुलिस प्रशासन और टीम वर्क का नतीजा मानी जा रही है। जारी रैंकिंग में पहले स्थान पर रामपुर रहा, जबकि कौशांबी दूसरे नंबर पर और उसके बाद शाहजहांपुर, नोएडा, जालौन, संभल, बाराबंकी, फिरोजाबाद, अमेठी और बस्ती का नाम शामिल है।

एसपी राजेश कुमार की सख्त और पारदर्शी कार्यशैली का असर दिखा है एसपी राजेश कुमार ने जिले में पदभार संभालते ही कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करना अपना पहला लक्ष्य बनाया। अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए उन्होंने थाना स्तर से लेकर जिले तक सख्त मॉनिटरिंग सिस्टम लागू किया। समयबद्ध कार्रवाई, टीम के साथ बेहतर तालमेल और आम जनता से सीधा संवाद उनकी कार्यशैली की खास पहचान बन गई है।अभियान के तहत वारंटियों की धरपकड़, अवैध असलहों की बरामदगी, नशे के कारोबार पर शिकंजा,और महिला सुरक्षा को लेकर विशेष गस्त इन सभी प्रयासों का सीधा असर रैंकिंग में देखने को मिला।जिले के लिए गर्व का पल हैं दूसरे स्थान पर पहुंचना न केवल पुलिस टीम के लिए, बल्कि जिले के हर नागरिक के लिए गर्व का विषय है। आम लोगों का कहना है कि लंबे समय बाद कानून-व्यवस्था को लेकर इतनी सख्ती और पारदर्शिता देखने को मिली है, जिसका नतीजा अब पूरे प्रदेश में कौशांबी की पहचान के रूप में दिख रहा है

[10/08, 8:38 pm] +91 99191 96696: *अझुवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित करने से क्षेत्रीय लोगों के साथ साथ हजारों छात्र छात्राएं हुई प्रभावित*

*कौशाम्बी।* अझुवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित करने से क्षेत्रीय लोगों के साथ साथ धर्मा देवी इण्टर कॉलेज, जय मां दुर्गे इण्टर कॉलेज, हनुमान इण्टर कॉलेज, कमला देवी इण्टर कॉलेज समेत कई विद्यालयों के हजारों छात्र/छात्राएं इससे भी पूर्ण रूप से प्रभावित हो रहे है।

अझुवा में दक्षिण से उत्तर- पूर्व आने के लिए 2 पास दिए गए थे, जिसमें से भोला चौराहा वाला पास हाल ही में हुए हादसे के कारण बंद कर दिया था, और आज दूसरा पास जो कि टांडा मोड़- मंडी गेट पर बना था वो भी बंद करने से गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है। आस पास निकट भी कोई पास दिया गया है जिससे वाहन व छोटे स्कूली बच्चे राष्ट्रीय राजमार्ग को सुरक्षित पार कर सके।
अझुवा में बनी सर्विस लाइन सड़क भी इतनी ज्यादा चौड़ी नहीं है जिससे स्कूल के वाहन आसानी से आ जा सके।अजुहा में सम्पूर्ण कट बन्द होने से दक्षिण दिशा के हजारों छात्र उत्तर दिशा के इन विद्यालयों में कैसे जाएंगे इस पर प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा टांडा रोड के विद्यालयों की बसें मेन रोड पर कैसे जाएंगी इस पर विचार नही किया गया ।पहले सर्विस लेन चौड़ी हो सर्विस लेन अजुहा से सैनी व अजुहा से अमाव तक जुड़े तब पूर्ण कट बंद हो अन्यथा आम जनता के साथ साथ स्कूली बच्चे भी परेशान होंगे प्रशासन ध्यान दे।

[10/08, 9:02 pm] +91 98391 01290: *पेड़ से टकराया बाइक सवार इलाज में मौत*

*अझुआ कौशाम्बी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के लोहदा गांव का युवक रक्षाबंधन पर करारी थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव गया हुआ था जहां से वह रविवार को बाइक से वापस अपने गांव जा रहा था जैसे ही वह मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के सेलराहा गांव के पास पहुंचा अनियंत्रित होकर वह पेड़ से टकरा गया है जिससे बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया दुर्घटना देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे मामले की सूचना पुलिस को दी गई है मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है

जानकारी के मुताबिक सैनी कोतवाली के लोहदा गांव निवासी दीपक गुप्ता उम्र 30 वर्ष पुत्र अशोक कुमार शुक्रवार को पिंडरा गांव गया हुआ था जहां से रविवार को वह बाइक से वापस गांव लौट रहा था जैसे ही दीपक गुप्ता सेलराहा गांव के पास पहुंचा बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई है जिससे दीपक गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गया और बाइक समेत सड़क पर गिर गया दुर्घटना देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे मामले की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने दीपक गुप्ता को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई है घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग भी रोते बिलखते पहुंच गए हैं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

[10/08, 9:05 pm] +91 99560 44608: *ट्रक चालक की हत्या कर लूट करने वाला इनामिया गिरफ्तार*

*कोखराज कौशांबी* कोखराज थाना क्षेत्र में 16 मई को ट्रक चालक की हत्या कर करोड़ों रुपए का माल लूटने के मामले में कोखराज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था और कई आरोपियों को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार किया था एक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर था जिसके गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने 25000 रूपए का इनाम घोषित किया था कोखराज थानेदार और करारी थानेदार ने संयुक्त रूप से मिलकर 25000 रुपए के इनामी अभियुक्त हरि करन बिंद उर्फ करन बिंद पुत्र अच्छेलाल बिंद निवासी बीबीपुर जमदहा थाना खेता सराय जनपद जौनपुर को कोखराज थाना क्षेत्र से रविवार को गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गए अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद अभियुक्त को अदालत में पेश किया है।