अब्दुल जब्बार
अयोध्या8अगस्त25*यूरिया खाद के बढ़े दाम पर बेचे जाने को लेकर एसडीएम ने अपनाया कड़ा रुख
जाँच के लिए निकले बाइक पर
भेलसर(अयोध्या)यूरिया खाद के बढ़े दाम पर बेचे जाने को लेकर एसडीएम विकास धर दुबे ने कड़ा रुख अपनाया है।
गुरुवार की दोपहर एसडीएम खाद की दुकानों पर यूरिया खाद की काला बाजारी पकड़ने के लिए बाइक से निकल पड़े।एसडीएम भेलसर और रुदौली में खाद की दुकान पर पहुंचे।दुकान पर खाद नहीं होने से काला बाजारी पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी।बिना सुरक्षा व सरकारी गाड़ी के बाइक से निकले एसडीएम ने कहा कि खाद बढ़ी कीमत पर बेचने वालो पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।औचक निरीक्षण से कालाबाजारी में लिप्त दुकानदारों के चेहरों पर हवाइयां उड़ गईं।एसडीएम ने बताया कि मुजफ्फरपुर में लेखपाल की मौजूदगी में खाद के वितरण कराया जाएगा। बढ़ी कीमत पर खाद वितरण में लेखपालों को लगाया जाएगा।उन्होंने चेतावनी दी कि किसान हितों से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।एस डी एम की कार्यवाही क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
More Stories
बटाला पंजाब8अगस्त25*इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना*
मथुरा7अगस्त 2025 बलदेव विधानसभा स्थित गढ़ी नंदू गांव में सड़क के नाम पर कीचड़ का ढेर*
मथुरा 8अगस्त 2025अखिल भारत हिंन्दू महासभा मथुरा द्वारा परिचय गोष्ठी।*