मथुरा 5/8/2025* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार*
*मथुरा से संवाददाता लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपीआजतक*
मथुरा।महाविद्या कॉलौनी निवासी पीड़ित नरेश का कहना हे कि माता पिता के देहांत के बाद इन्द्रपुरी कॉलौनी में जो उनके माता-पिता की संपत्ति है। उस संपत्ति पर प्रार्थी के भाई गिरीश की पत्नी लक्ष्मी व उसके पुत्र उस मकान पर कब्जा करने की फिराक में है।और उनके द्वारा उन्हें उस मकान में घुसने नही दिया जा रहा है।और मारने पीटने पर अमादा हो जाते है। और जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। जब उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय थाने में की तो पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की इसके चलते नरेश और उसकी पत्नी सोमवार की दोपहर करीब 1बजे एसएसपी ऑफिस पहुंची।और पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास और जान से मारने की धमकी देने वाली देवरानी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दिए जांच के आदेश
More Stories
प्रयागराज6अगस्त25*नगर निगम प्रयागराज ने लगवाया एक्सिस बैंक के सहयोंग से हेल्थ चेकअप कैम्प।*
प्रयागराज6अगस्त25*प्राथमिक विद्यालय की छत जर्जर होने से बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे अभिभावक*
रोहतास6अगस्त25* फरोग-ए-उर्दू सेमिनार, मुशायरा और उर्दू कार्यशाला का आयोजन किया गया*