कानपुर नगर4अगस्त25*बाढ़ प्रभावित लोगों में विधायक सरोज कुरील ने राहत सामग्री वितरित की।
आज घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बाढ़ प्रभावित ग्राम पंचायत महुआपुर (तेरहर पट्टी क्षेत्र) में राहत कार्य के अंतर्गत
*घाटमपुर विधानसभा की लोकप्रिय विधायक श्रीमती सरोज कुरील* जी द्वारा स्वयं के संसाधनों से तैयार की गई राशन किट का वितरण किया गया।
लगभग 80 ज़रूरतमंद परिवारों को यह राहत सामग्री ससम्मान पहुंचाई गई।
यह कोई औपचारिकता नहीं, बल्कि जनप्रतिनिधि होने का कर्तव्य है —संकट की घड़ी में अपने लोगों के साथ खड़े रहना।
🙏 ईश्वर से प्रार्थना है कि स्थिति शीघ्र सामान्य हो, और हम सब मिलकर हर चुनौती का सामना करें।
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की