फतेहपुर03अगस्त25*कादरी मोबाइल शॉप विवादों के घेरे में, एग्रीमेंट और वसीयत को लेकर उठा बड़ा सवाल….?*
*आशीष सिंह चंदेल*
*पत्रकार*
*फतेहपुर* । जनपद के बहुआ कस्बे में संचालित कादरी मोबाइल शॉप अब गहन विवादों में आ चुकी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, *कस्बे में सिद्ध विनायक मैरिज लॉन* के सामने इसकी एक और दुकान भी चलाई जा रही है।इस पूरे मामले में सबसे पहले *इम्तियाज खान से 11 महीने के लिए दुकान का एग्रीमेंट किया गया था।* इसके कुछ महीने बाद आसिफ हुसैन की दूसरी पत्नी रजिया बेगम से इरशाद कादरी ने तीन साल के लिए वही दुकान दोबारा एग्रीमेंट पर ली। अब *सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया है कि जब दुकान की वसीयत इम्तियाज खान के पास मौजूद है, तो रजिया बेगम द्वारा एग्रीमेंट कैसे किया गया।* इरशाद कादरी और अरमान कादरी, जो सगे भाई बताए जा रहे हैं, इन दोनों की गतिविधियां अब शक के घेरे में आ गई हैं। जानकारी के अनुसार, यह दोनों मूल रूप से फतेहपुर के नहीं हैं। **इनका प्रारंभिक व्यापार फिरोजाबाद में रहा, जहां मोबाइल कारोबार में कथित घोटाले के बाद दोनों को वहां से भागना पड़ा। फिर कानपुर में डेरा जमाया, लेकिन वहां भी विवादित गतिविधियों में लिप्त रहे। इसके बाद अब बहुआ कस्बे में दुकान संचालित कर रहे हैं* ।
*
सूत्रों का दावा है कि कादरी मोबाइल शॉप से चोरी के मोबाइल बेचे जा रहे हैं, और यह काम स्थानीय थाना व चौकी के संरक्षण में हो रहा है* । *मामला यहीं नहीं रुकता। सबसे गंभीर आरोप यह है कि इरशाद कादरी द्वारा भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित गुल्लकों को विभिन्न राज्यों से एकत्र किया जा रहा है। इन पर विदेशों, विशेषकर पाकिस्तान से फंडिंग कराई जा रही है। यह गुल्लकें कथित तौर पर एक पाकिस्तान-आधारित संस्था से जुड़ी बताई जा रही हैं** , जो देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरे का संकेत देती हैं।स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से इस मामले में गहन जांच और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है। यदि इन आरोपों की पुष्टि होती है, तो यह न सिर्फ एक व्यापारी का मामला रहेगा, बल्कि देशविरोधी गतिविधियों से जुड़ा एक बड़ा षड्यंत्र बन सकता है।
More Stories
अयोध्या3अगस्त25*बारिश से कच्चा मकान गिरा, बाल-बाल बचे लोग
मिर्जापुर: 3अगस्त 25 *आदिवासी महासभा के तत्वाधान में महादेव की नगरी काशी में जलाभिषेक*
कौशाम्बी3अगस्त25*बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरन्तर भ्रमण कर अधिकारी बाढ़ की स्थिति की कर रहे हैं निगरानी*