सुल्तानपुर2अगस्त25*बल्दीराय पुलिस की बड़ी कामयाबी,30 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार*
सुल्तानपुर। बल्दीराय थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शनिवार को दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 276 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है।पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर बल्दीराय थाना क्षेत्र में नशा तस्करों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि हैधना खुर्द नहर के पास दो युवक नशीले पदार्थ के साथ मौजूद हैं। सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर दोनों को मौके से दबोच लिया।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शत्रुघ्न सिंह पुत्र शेर बहादुर सिंह निवासी हैधना खुर्द एवं मुकेश दुबे पुत्र झब्बर दुबे निवासी ऊपरी पारा मजरा बिही निदुरा के रूप में हुई है। दोनों तस्कर लंबे समय से स्मैक की तस्करी में संलिप्त बताए जा रहे हैं।थाना प्रभारी नारद मुनि सिंह ने बताया कि बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 30 लाख रुपये है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।थानाध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि थाना क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस कार्रवाई से क्षेत्र के नशा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
More Stories
मथुरा2अगस्त2025*रक्षा सूत्र वीरों के नाम: खजानी वेलफेयर सोसाइटी ने सैनिकों संग मनाया भावपूर्ण रक्षाबंधन*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *स्काउट्स के छात्रो ने जिला अधिकारी पवन कुमार गंगवार को स्कार्फ पहना कर किया स्वागत*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *शासन के निर्देशों की पशुपालन विभाग व ईओ कर रहे अनदेखी*