पूर्णिया बिहार2अगस्त25* हत्या के प्रयास 5 अभियुक्त को मोटरसाइकिल एवं मोबाईल के साथ गिरफ्तार।
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास खबर यूपी आज तक न्यूज़ चैनल
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया पुलिस सुप्रीटेंडेंट सुश्री स्वीटी सेहरावत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंसकर बताया की दिनांक 30.07.25 की रात्री को कसबा थाना अन्तर्गत खगजना पुल के पास पक्की सड़क पर मोहम्मद जाबेद अख्तर पिता स्वर्गीय रफीक, साकिन हक्का वार्ड नं0-6, थाना अमौर, जिला पूर्णिया जो पेशे से ग्रामीण चिकित्सक है, को एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा हत्या के नियत से गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था। इस संदर्भ में अज्ञात के विरूद्ध कसबा थाना कांड सं0 202/25 दिनांक 30.07.25 धारा 109 भा,न्या,सं, एवं 27 शस्त्र अधिनियत अंकित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत महोदया ने बताया कि इस कांड में त्वरित कारवाई एवं सफल उदभेदन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदया पूर्णियाँ द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया था। छापामारी दल द्वारा तकनीकी शाखा के सहयोग से मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड को कारित करने वाले अपराधकर्मियों को चिन्हित करते हुए कल दिनांक 1 अगस्त 2025 को कांड में संलिप्त पहला मोहम्मद कैसर उम्र 22 वर्ष पिता एखलाख अहमद, साकिन बोचगॉव वार्ड नं0-6, थाना जलालगढ़ जिला पूर्णिया दूसरा मुन्ना उर्फ मुर्तेज पिता स्वर्गीय शकुर भुना, वार्ड नं0-12, थाना महलगाँव, जिला अररिया वर्तमान पता साकिन हक्का, थाना अमौर, जिला पूर्णिया , तीसरा आवेश पिता मोहम्मद मंसूर आलम, साकि हक्का बड़ा ईदगाह वार्ड नं0-06, थाना अमौर जिला पूर्णिया चौथा मोहम्मद अरशद आलम पिता स्वर्गीय तस्लीमउद्दीन, साकिन हाटगाछी वार्ड नं0-13, थाना डगरुआ जिला पूर्णिया पहुंचवां, मंसूर आलम पिता स्वर्गीय रफीक, साकिन हक्का बड़ा ईदगाह वार्ड नं0-6 थाना अमौर जिला पूर्णिया को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से कांड कारित करने में प्रयुक्त ग्लैमर मोटरसाइकिल एवं मोबाईल बरामद किया गया।

More Stories
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी
अयोध्या 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या किया कुछ महत्वपूर्ण खबरें