अयोध्या29जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे……
: *प्रथम डाक कावड़ यात्रा का हुआ भव्य आयोजन*
रुदौली (अयोध्या) खैरनपुर रुदौली परी माता धाम मंदिर समिति के नवयुवक पदाधिकारियोंओ व ग्राम वासियों द्वारा प्रथम डाक कावड़ यात्रा का आयोजन किया जिसमें कमलेश्वर महादेव मंदिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली से चलकर अयोध्या नागेश्वर नाथ मंदिर से जलाभिषेक कर सरयू का जल लेकर अयोध्या से पैदल दोड़ते हुए यात्रा सुबह 8:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली स्थित कमलेश्वर महादेव मंदिर पर भक्त पहुंच कर सरयू नदी द्वारा लाए हुए जल से भोलेनाथ का जलाभिषेक किया व पूजा अर्चना की इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी पवन कुमार शर्मा जिला पंचायत पंचम प्रत्याशी रंजीत विश्वकर्मा धर्मेंद्र मिश्रा अशोक कुमार राम सूरत यादव द्वारा सभी भक्तों अंग वस्त्र प्रदान कर आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर भोलेनाथ के भक्तगण चंदन यादव विजय यादव प्रदीप गुप्ता आशीष कुमार अनूप यादव प्रदीप कुमार राजेंद्र कुमार राजेंद्र कुमार अखिलेश धीमान सचिन अमरजीत राम तीरथ रमाकांत आशीष गुप्ता विजय अजय आयुष यादव मोनू रौनक हरिओम सत्यम विजय मंटू दशरथ आदि लोगों ने यात्रा को सफल बनाया
[7/29, 8:35 AM] +91 94155 29848: *सावन के तीसरे सोमवार पर नागेश्वरनाथ मंदिर में आस्था का जनसैलाब*
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
जनहित जागरण
संवाददाता आदित्य कुमार वैश्य
अयोध्या।सावन मास के तीसरे सोमवार को रामनगरी शिवमय हो उठी। नागेश्वरनाथ मंदिर में सुबह 3 बजे से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालु पहले सरयू में पवित्र स्नान कर भगवान राम के पुत्र कुश द्वारा स्थापित शिवधाम में जलाभिषेक कर रहे हैं। पूरे क्षेत्र में शिवभक्ति का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला।कांवड़ियों की विशाल टोलियों ने मंदिर परिसर को भक्ति से भर दिया।बोल बम, हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठी पूरी रामनगरी।
मंदिर के बाहर और आसपास भजन-कीर्तन और सेवा शिविरों का आयोजन।श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर।सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम: मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं को संख्या नियंत्रण के तहत प्रवेश दिया जा रहा है।भीड़ प्रबंधन हेतु एक तरफा प्रवेश और निकास व्यवस्था लागू।जगह-जगह तैनात सुरक्षाकर्मी और ड्रोन से निगरानी।भक्ति, व्यवस्था और सुरक्षा का बेहतरीन संगम आज रामनगरी में देखने को मिला सावन में शिवभक्ति की यह तस्वीर अयोध्या को फिर बना रही है आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र।
[7/29, 8:36 AM] +91 94155 29848: रूदौली बाबाबाज़ार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आई.आई.एम.एस.) रौजागाँव की दो शिक्षिकाएं – शिप्रा सिंह एवं प्रीति शर्मा – ने दिन सोमवार को आवासीय राम सेवक यादव स्मारक इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल के छात्रों को स्वास्थ्य और चिकित्सा क्षेत्र में करियर की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान किया।
[7/29, 8:36 AM] +91 94155 29848: रूदौली बाबाबाज़ार इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा आवासीय रामसेवक यादव स्मारक इंटर कॉलेज बाबाबाज़ार मे बच्चों व शिक्षकों का स्वास्थ्य परीक्षण।
[7/29, 8:38 AM] +91 94155 29848: शुजागंज क्षेत्र में खनन माफिया के हौसले बुलंद
शुजागंज क्षेत्र में पुलिस के मिली भगत से होता है बालू व मिट्टी का अवैध: सूत्र
अयोध्या रुदौली
अयोध्या जनपद के रुदौली कोतवाली के पुलिस चौकी शुजागंज पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिस व खनन माफियाओ के मिली भगत से हो रहा है अवैध मिट्टी खनन जिसकी सच्चाई जानने मीडिया टीम पहुंची तो देखा गया रात में 10.30 पर लगभग 6 टैक्टर ट्रालियां व एक मशीन मौके पर दिख गई जिसकी जानकारी पुलिस चौकी इंचार्ज शुजागंज को दिया गया लेकिन दो घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची कोई पुलिस और उलटा खनन माफिया पत्रकारों को फोन करना शुरू कर दिए थे जिससे सीधा साबित होता है कि अवैध मिट्टी खनन पुलिस करवा रही थी
चौकी प्रभारी ने बताया कि परमिशन है मै भेज रहा हूं लेकिन भेजे नहीं जिससे सवाल उठता है कि परमिशन क्या रात में मशीन से मिट्टी खनन करने का था परमिशन अगर है तो अपने काम के लिए होता है कि मिट्टी बेचने का चौकी प्रभारी के कान में जुए तक नहीं रेंगे यह कोई नया मामला नहीं है चौकी क्षेत्र में आए दिन होता रहता है अवैध मिट्टी खनन
*सूचना देकर मीडिया सच्चाई जानने गए और चौकी प्रभारी का न पहुंचना क्या समझा जाय कि पुलिस मीडिया साथियों के साथ कोई बड़ी अनहोनी का इतंजार कर रही थी*
आखिर शुजागंज पुलिस चौकी प्रभारी खनन माफियाओं पर कार्य वाही करने से डरती क्यो।
देखना यह है कि सीनियर अधिकारी ऐसे चौकी प्रभारी पर कार्य वाही कर पाती हैं या नहीं
[7/29, 8:40 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*
*शराब के नशे में महिला की हुई पिटाई*
*महिला ने मवई थाना में आरोपियों विरुद्ध की शिकायत*
*पुलिस जांच में जुटी*
भेलसर(अयोध्या)थाना मवई अंतर्गत शराब के नशे में महिला की पिटाई के मामले में पीड़ित महिला ने मवई थाना में आरोपियों विरुद्ध शिकायती पत्र दिया है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मवई थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिया गांव की रहने वाली शाहीन बानो ने अपने देवर और सास पर हमला करने का आरोप लगाते हुए मवई थाने में शिकायती पत्र दिया है।शाहीन ने शिकायती पत्र के माध्यम से पुलिस को बताया कि रविवार 27 जुलाई को शाम करीब 3 बजे उनका देवर जहरुल शराब और भांग का सेवन करके उनके घर पर आया साथ में उनकी सास भी आई। दोनों ने उनके दरवाजे पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।इस हमले में शाहीन के सिर,दाहिने हाथ और पेट में चोटें आईं हैं।घटना में शाहीन की बेटी मुस्कान बानो के पैर में भी चोट आई है।जाते समय आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।उन्होंने आरोप लगाया कि जहरूल अक्सर शराब पीकर अशोभनीय व्यवहार करता है।वह उनकी लड़कियों के सामने अनुचित हरकतें भी करता है।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष मवई सुरेश कुमार पटेल ने बताया कि पीड़िता की तरफ से तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है।
[7/29, 8:40 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व रियाज़ अन्सारी*
*मीट दुकानदारों की लापरवाही से मोहल्ले में गंदगी और बीमारी फैलने का ख़तरा*
*डीएम से की शिकायत*
भेलसर(अयोध्या)आदर्श नगर पालिका परिषद रुदौली क्षेत्र में मीट दुकानदारों की लापरवाही से मोहल्ला सोफियाना पूर्वी व आसपास के इलाकों में गंदगी और बीमारी फैलने का ख़तरा बढ़ गया है। इसको लेकर भाकियू के तहसील अध्यक्ष दिलदार ख़ान ने ज़िलाधिकारी अयोध्या व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद रुदौली को प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पम्प नम्बर तीन इकरा स्कूल रोड पर मीट दुकानदारों द्वारा बकरे, मुर्ग़े व पड़वो का मलबा सड़कों पर फेंक दिया जाता है।आरोप है कि पम्प नम्बर तीन से अमीर अहमद की बाग व गेट तक सड़क पर जगह-जगह मलबा पड़ा रहता है, जिससे राहगीरों को परेशानी और दुर्गंध का सामना करना पड़ता है।स्थानीय निवासियों का कहना है कि वहां से स्कूली बच्चे और मज़दूर वर्ग के लोग रोजाना गुज़रते हैं, जिससे संक्रमण और गंभीर बीमारियाँ फैलने की पूरी आशंका है। गंदगी के कारण मोहल्ले में मच्छरों की संख्या भी बढ़ गई है, जिससे डेंगू व मलेरिया जैसे रोग फैलने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है ऐसे में सड़क पर मलबा फेंकना गंभीर समस्या बन गई है किसान नेता दिलदार ख़ान ने डीएम अयोध्या और अधिशासी अधिकारी से मांग के साथ साथ मीट दुकानदारों को इस बारे में नोटिस देकर सख़्त निर्देश जारी किए जाने की माँग की है, ताकि मलबा सही जगह पर फेका जाए और क्षेत्र को स्वच्छ रखा जा सके इस संबंध में अधिशासी आधिकारी प्रेम नाथ ने बताया कि शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है साफ़ सफ़ाई करवाई जाएगी और मलबा फैकने वाले दुकानदारों को नोटिस जारी की जाएगी।
[7/29, 8:41 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*
*दो पहिया व चार पहिया वाहनों में रेडियम लगाने के नाम पर की जा रही अवैध वसूली*
*बाइक पर 100 रुपये और चार पहिया वाहनों पर 200 रुपये वसूल रहे थे रेडिययम चिपकाने के नाम पर*
*रेडियम चिपकाकर वसूली करने वाले गिरोह का जल्द पर्दाफाश किया जाएगा:सीओ आशीष निगम*
भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली क्षेत्र के रुदौली रौजागांव संपर्क मार्ग के रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अजीब मामला सामने आया है। जहां एक होमगार्ड और एक होमगार्ड दरोगा सहित 5-6 लोग वाहन दुर्घटना नियंत्रण शिविर का हवाला देकर अवैध वसूली कर रहे थे।इन लोगों के पास एक बाइक और एक बोलेरो UP-60-AE-3896 थी। यह लोग मार्ग से आने जाने वाले वाहनों को रोककर उन पर रेडियम चिपकाते और फिर पैसे वसूलते थे। बाइक और ई-रिक्शा पर 100 रुपए और चार पहिया वाहनों पर 200 रुपए की वसूली की जा रही थी।वसूली के बदले वाहन चालकों को रसीद भी दी जा रही थी जिस पर यातायात निदेशालय के निर्देश पर जारी वाहन दुर्घटना नियंत्रण शिविर लिखा था।इस तरह मामले की चर्चा होने लगी और मीडिया को भनक लगी तभी मौके पर पहुंची मीडिया की टीम ने वाहन पर रेडिययम चिपका रहे होमगार्ड दरोगा से शिविर के बारे में जानकारी मांगी तो उन्होंने कहा कि ऊपर से आदेश है जिसके तहत यह अभियान चलाया जा रहा है।मीडिया द्दारा जब इस बारे में सीओ रुदौली आशीष निगम से संपर्क किया गया तो उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि ऐसा कोई आदेश नहीं आया है। उन्होंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य को मौके पर भेजा गया था लेकिन वहां कोई नहीं मिला।सीओ ने बताया कि मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही इस कारनामे में शामिल लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। वाहन चालकों का आरोप है कि कई दिनों से यह लोग घूम घूमकर अलग-अलग मार्गों पर वाहनों को रोककर रेडियम चिपकाने और वसूली करने का काम कर रहे हैं।उन्होंने वाहन चालकों को भरोसा दिलाया कि इस गिरोह का जल्द पर्दाफाश किया जाएगा और यह भी पता लगाया जाएगा कि यह शिविर किसके आदेश पर चल रहा था।
[7/29, 8:44 AM] +91 94155 29848: अयोध्या (सोहावल )
उपजिलाधिकारी सोहावल एवम तहसीलदार ने श्र्द्धालुओ के लिए कराई बस की व्यवस्था
———————
सोमवार को सोहावल के पास यात्रा में जा रहे श्र्द्धालू की बस पलटने के कारण घायल हो गए थे जिन्हें आनन फानन में जिला अस्पताल भिजवाया गया था वही उपजिलाधिकारी सोहावल अभिषेक सिंह एवम तहसीलदार सोहावल प्रदीप सिंह ने अस्पताल पहुँच कर घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था कराई खाने पीने की व्यवस्था कराई और जो श्र्द्धालू घर या अन्य जगह जाना चाहते थे उनके जाने के लिए बस की व्यवस्था करायी उनके साथ सहयोग में नायब तहसील दार ऋतु जैन भी लगी रही
वही ऋतु जैन ने बताया जो 14 गम्भीर रुप से घायल का इलाज चल रहा है शेष सभी श्र्द्धालुओ के जाने की व्यवस्था बस द्वारा कर दी गयी है।
बस में 64 लोग थे सवार 20 घायल हुए थे जिसमे से 14 गंभीर रूप से घायल हुए थे सोहावल तहसील अन्तर्गत सत्ती के चौरा के पास हुआ था सड़क दुर्घटना
[7/29, 8:48 AM] +91 94155 29848: *प्रयागराज*
*जेल में बंद सपा नेता आजम खान से जुड़ी खबर*
*हाईकोर्ट में आजम की याचिका पर सुनवाई आज*
*अंतिम आदेश पारित करने पर लगी रोक बढ़ी थी*
*ट्रायल कोर्ट द्वारा मुकदमे में HC ने रोक बढ़ाई थी*
*आज़म और सह-आरोपी वीरेंद्र गोयल की याचिका*
*HC में 2016 के बेदखली मामले में सुनवाई जारी है*
[7/29, 8:50 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
87 वर्षीय बुजुर्ग पूर्व प्रधान पर जानलेवा हमला, बीती रात गांव के लोगों ने घर में घुसकर की मारपीट, हल्ला गुहार सुन कर घर से निकल कर भागे लोग, थाने पर दी जा रही तहरीर, थाना खंडासा क्षेत्र के धरौली गांव का मामला।
[7/29, 8:54 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग।
🖕🖕
*👉कृष्णानगर वार्ड के खतिरापुर मोहल्ले के रास्ते गंदे नाले में हुए तब्दील विकास के सारे दावे हुए धराशाई!*
✍️✍️✍️✍️
रुदौली/अयोध्या!
गंदगी व कीचड़ भरे मार्ग से राहगीर निकलने को विवश,सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद ग्रामीणों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं,रुदौली नगरपालिका क्षेत्र के कृष्ण नगर वार्ड की गलियां गंदे नाले में हुई तब्दील,ग्रामीणों का गलियों में निकलना हुआ मुहाल,विकाश की सारी योजनाएं हुई धराशाई,ग्रामीणों का जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त,बच्चे महिलाएं बुजुर्ग स्कूली छात्रों का उसी मार्ग से है आना जाना,वार्ड वासियों का आरोप कृष्णा नगर सभासद के द्वारा वार्ड के खतिरा पुर मोहल्ले में नहीं कराया गया विकाश कार्य,विकाश के नाम पर सरकारी धन का जमकर हुआ बंदरबांट,रुदौली अधिशाषी अधिकारी महोदय कृष्णा नगर वार्ड वासियों को कीचड़ युक्त जलभराव से कब मिलेगा निजात,जल निकाशी का समुचित प्रबंध न होने से मोहल्ले में उत्पन्न हुई विकट समस्या।वार्ड वासियों में व्याप्त भारी आक्रोश,आदर्श नगरपालिका रुदौली के कृष्णानगर वार्ड का है पूरा मामला!
[7/29, 8:57 AM] +91 94155 29848: सांसद अवधेश के अभिवादन पर शाह ने लपक कर मिलाया हाथ
-सांसद की बढ़ती टीआरपी से भाजपा व समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेता हतप्रभ
अयोध्या: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात को लेकर जिस तरह भारतीय जनता पार्टी उनकी तरफ दिए गए सड़कों की प्रस्ताव को लेकर हमलावर हुई। उससे अलग सांसद से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हाथ मिलाने की वायरल तस्वीर में सत्ता पक्ष व समाजवादी पार्टी में संसद की बढ़ती टीआरपी से बेचैनी बढ़ा दी है।
दिल्ली में लोकसभा सत्र चल रहा है। सांसद अवधेश प्रसाद उसमें हिस्सा लेने गए हैं। सोमवार को सांसद जब लोकसभा सत्र में जाने के लिए उसके परिसर में थे, संयोग से उसी वक्त गृहमंत्री अमित शाह भी लोकसभा सत्र के लिए जा रहे थे। सांसद ने उनको देखकर जैसे हाथ जोड़ अभिवादन किया। गृहमंत्री शाह ने हाथ मिलाने के लिए उनकी तरफ तेजी से कदम बढ़ाया। यह दृश्य वहां के लोगों के मोबाइल व कमरे में कैद हो गया। वही तस्वीर आपके सामने है। अब आप आकलन करिए की लोकसभा के अंदर व बाहर सत्ता पक्ष व विपक्ष के सांसदों के बीच रिश्ते कैसे हैं।
[7/29, 8:57 AM] +91 94155 29848: ये सड़क है सुल्तानपुर अयोध्या मुख्य मार्ग पर शहर से सटे गोलाघाट के पास डॉ के सी त्रिपाठी के “आस्था” हॉस्पिटल के बगल की जो अभी चंद माह पहले ही बनी है।। सड़क की स्थिति देखने से ही स्पष्ट है कि अगर तीव्र बारिश हुई तो यह सुल्तानपुर अयोध्या का मुख्य मार्ग बाधित होगा। इसका निर्माण पी डब्लू डी द्वारा कराया गया था और ये सड़क पूर्व सांसद मेनका गांधी के ड्रीम प्रोजेक्ट में भी थी।।
[7/29, 8:58 AM] +91 94155 29848: अयोध्या – बाबा बाजार थाने में वर्षों से कार्यरत हेड कांस्टेबल नरेंद्र यादव को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने किया लाइन हाजिर
अयोध्या जनपद की पुलिस प्रशासन में एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। बाबा बाजार थाने में कई वर्षों से जमे हेड कांस्टेबल नरेंद्र यादव को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर द्वारा तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, हेड कांस्टेबल नरेंद्र यादव पर लंबे समय से थाने में निष्क्रिय रहने और कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप लग रहे थे। कई बार शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही थी, लेकिन अब एसएसपी द्वारा सख्त रुख अपनाते हुए उन्हें थाने से हटाकर लाइन भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई को जिले में पुलिसिंग सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने स्पष्ट संकेत दिया है कि पुलिस विभाग में लापरवाह और निष्क्रिय अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
यह खबर क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
[7/29, 9:00 AM] +91 94155 29848: पिता के साथ मेकअप कराने आई युवती ब्यूटी पार्लर से रहस्यमय तरीके से लापता, अपहरण की आशंका
रुदौली (अयोध्या):
रुदौली कोतवाली क्षेत्र के कटरा मोहल्ले स्थित एक ब्यूटी पार्लर से शनिवार दोपहर एक 24 वर्षीय युवती के रहस्यमय तरीके से लापता होने का मामला सामने आया है। युवती के पिता ने अपहरण की आशंका जताते हुए एक युवक पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम नरही का पुरवा, थाना मवई निवासी एक युवती शनिवार को अपने पिता के साथ रुदौली कस्बे के कटरा मोहल्ला में स्थित एक ब्यूटी पार्लर पर मेकअप कराने आई थीं। युवती के पिता ने उसे पार्लर में बैठाकर खुद कुछ जरूरी सामान लेने पास की दुकान पर चले गए। जब वे कुछ देर बाद लौटे तो उनकी बेटी पार्लर से गायब मिली। पार्लर स्टाफ व स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि एक युवक युवती को वहां से अपने साथ ले गया है। युवती के पिता ने युवक की पहचान अतुल विश्वकर्मा निवासी नरही का पुरवा के रूप में की है।
पीड़ित पिता का कहना है कि उनकी बेटी ने कभी घर में ऐसा कोई संकेत नहीं दिया कि वह अपनी मर्जी से कहीं जा सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि अतुल पहले से युवती से संपर्क में था और उसने ही चालाकी से उसे बहकाकर भगाया है। परिजनों को आशंका है कि यह पूर्व नियोजित साजिश हो सकती है।
रुदौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर अतुल विश्वकर्मा के खिलाफ की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। युवती की तलाश के लिए टीम गठित कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल लोकेशन के आधार पर जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
More Stories
नई दिल्ली 09अगस्त25*में विभिन्न स्कूलों की छात्राओं से राखी श्री नरेन्द्र मोदी जी..
दिल्ली09अगस्त25* दिल्ली एक बार फिर जल मगन हुई
हरिद्वार9अगस्त25*बहावलपुर भवन ट्रस्ट के ट्रस्टियों में देखने को मिलता है भगवत प्रेम का अनूठा संगम।