November 25, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या25जुलाई25*गरीब ब्राह्मण के लिए पतवार बनके खड़ा हुआ परशुराम युवा वाहिनी मिशन परशुराम चौक रजि.*

अयोध्या25जुलाई25*गरीब ब्राह्मण के लिए पतवार बनके खड़ा हुआ परशुराम युवा वाहिनी मिशन परशुराम चौक रजि.*

अयोध्या25जुलाई25*गरीब ब्राह्मण के लिए पतवार बनके खड़ा हुआ परशुराम युवा वाहिनी मिशन परशुराम चौक रजि.*

अयोध्या –

पूरा ब्लॉक के नंदराम के पुरवा के निवासी पं जगदीश उपाध्याय जी जिनकी मानसिक रूप से बीमार है और इनका बेटा जिसकी कमर से दिक्कत है खड़ा नहीं हो सकता है घर मे एक माँ ही है जो मांग के स्कूल मे साफ सफाई करके घर को जैसे तैसे चला रही है ज़ब इसकी सूचना परशुराम युवा वाहिनी मिशन परशुराम चौक रजि. संगठन के पूरा ब्लॉक अध्यक्ष पं दुर्गेश उपाध्याय जी को चला तो उन्होंने इसकी सूचना उच्च पदाधिकारियों की दी उच्च पदाधिकारी गण गए निरक्षण किये और स्थानीय लेखपाल प्रधान और सेक्रेटरी और स्थानीय बिधायक वर्तमान पूर्व बिधायक और पूर्व बिधायक गौशाईगंज सबको सूचित किया सबने हा हा किये की सहयोग करके करवाते है कोई कुछ नहीं किया तो संगठन जी जिलाध्यक्ष पं राजकुमार तिवारी जी ने निर्णय लिया की टिन शेड लगवाया जाय संगठन के माध्यम से जिसको लेकर प्रभारी पं देवीप्रसाद पाण्डेय, जिला महासचिव पं देवेंद्र पाण्डेय जी लगातार लगे रहे लोगो से कह कह के सहयोग एकत्रित करते रहे उसके बाद गुरुवार देर शाम को टिन शेड लगवा के परिवार को बारिश से निजात दिया इस मौके पे जिला संरक्षक पं भानु प्रताप पाण्डेय जी खुद खड़े रहे, इस अवसर पे सोहावल ब्लॉक अध्यक्ष पं अतुल तिवारी, रवि पाण्डेय और राजकिशोर तिवारी जी ने कारगारी का कार्य संभाला तो वही इस मौके पे पं सुशील पाण्डेय, पं.आदित्य प्रताप तिवारी, पं.अचूत्यानन्द मिश्रा,पं.उमेश तिवारी,पं राहुल चौबे,पं आयुष मिश्रा, पं रवि पाण्डेय, पं अनुराग पाण्डेय, पं गणेश प्रताप पाण्डेय, पं बालगोविन्द पाण्डेय वा दर्जन भर कार्यकर्त्ता बंधु मौजूद रहे टिन शेड लगने के बाद पीड़ित परिवार परशुराम युवा वाहिनी मिशन परशुराम चौक संगठन का एवं सभी सहयोगी बंधुओ का धन्यवाद कहाँ संरक्षक पाण्डेय जी ने टिन शेड मे मदद करने वाले सभी सहयोगियों का दिल से धन्यवाद कहाँ और उन्होंने कहाँ की जब भी समाज पे कोई इस तरह का दुख कस्ट आयेगा तो संगठन सदा आगे खड़ा मिलेगा टिन शेड लगने की सूचना ज़ब स्थानीय लोगो को लगी तो पहुंच के संगठन की सराहना की और कहे की आज के दौरा मे ऐसे ही ब्राह्मण संगठन की जरूरत है समाज को

Taza Khabar