अयोध्या25जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
*कमिश्नर गौरव दयाल के नाम से फेसबुक पर बन गई फर्जी आईडी*
अयोध्या।
किसी अज्ञात व्यक्ति ने कमिश्नर गौरव दयाल की फोटो लगाकर गौरव दयाल आईएएस लिखकर बने फर्जी आईडी से लोगों से कर रहा था वसूली, कमिश्नर के पीए अविनाश पांडे ने साइबर थाना में दर्ज कराई एफआईआर, साइबर पुलिस ने शुरू की जांच।
[7/25, 8:21 AM] +91 94155 29848: *बिठूर से कावड़ लेकर रुदौली नगर पहुंचे शिव भक्तों का भाजपा नेता आशीष शर्मा ने किया स्वागत*
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
*12 दिनों की यात्रा तय कर नगर पहुंचे शिव भक्त*
🚩🚩🚩🚩🚩🚩
*युवाओं के प्रेरणा है युवा शिवभक्तों की समर्पण और भक्ति*
रुदौली-
पवित्र सावन मास में शिव भक्तों का उल्लास भी चरम पर है। ऐसे में रुदौली नगर के शिव भक्त भी पीछे नहीं है। रुदौली नगर क्षेत्र के माँ देवकाली वार्ड के शिवपुरम के युवा अश्वनी, आदर्श और अंशु बिठूर से काँवड़ लेकर रुदौली नगर पहुंचे। नगर पहुंचने पर भाजपा नेता भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष आशीष शर्मा ने नगरवासियों से साथ मां परी माता मंदिर खैरनपुर पर उनकी अगवानी की। उन्होंने शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा की, माल्यार्पण किया और अंगवस्त्र भेंट किया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं युवा और नगर वासी सम्मिलित रहे। भाजपा नेता आशीष शर्मा ने बताया विगत 11 जुलाई को नगर के लिए तीन युवा शिव भक्त बिठूर गए थे और 12 दिनों की यात्रा तय करते हुए कावड़ के साथ रुदौली पहुंचे हैं। जहां उन्होंने अपने साथ लाए हुए जल से रुदौली नगर के शिवपुरम (अकबरगंज) स्थित नगर के अति प्राचीन शिवाला मंदिर में विराजमान भगवान शिव का अभिषेक किया। उन्होंने बताया इन युवा शिव भक्तों की भक्ति प्रेरणादायक है। इस दौरान स्वागत कार्यक्रम में उनके साथ राजेश यादव अंगद जी संतोष सिंह समेत बड़ी संख्या में युवा महिला और बच्चे शामिल रहे। सुरक्षा की दृष्टि से भेलसर चौकी इंचार्ज श्री मनीष चतुर्वेदी अपनी टीम के साथके साथ इस यात्रा के साथ उपस्थित रहे।
[7/25, 8:23 AM] +91 94155 29848: *पुलिस ने पेश की मानवता की मिशाल, साइकिल में फंसे छात्रा के क्षतिग्रस्त बैग को निकलवा कर उसे दिलाया नया बैग*
संवाददाता आदित्य कुमार वैश्य
रूदौली पुलिस ने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए रास्ते में परेशान एक स्कूली बच्ची की मदद कर मानवता की मिशाल पेश की। दविश के लिए निकली पुलिस टीम ने रास्ते में एक स्कूली बच्ची को परेशानी में देखा, जिसकी सायकिल की चेन में उसका बैग फंस गया था बच्चे को कठिनाई में देखकर पुलिस कर्मियों ने रुक कर उस बच्ची की मदद की और सायकिल की चैन में फंसे बैग को बाहर निकाला। यही नहीं घटनास्थल पर मौजूद कोतवाली रूदौली में तैनात इंस्पेक्टर क्राइम शत्रुघन यादव व शुजागंज चौकी प्रभारी शंकर लाल यादव ने बच्ची से बातचीत कर उसका मनोबल बढ़ाया तथा चैन में फंसने से क्षतिग्रस्त बैग के बदले बच्ची को बाज़ार से खरीदकर नया बैग भी दिलाया। पुलिस के इस नेक काम ने य़ह सिद्ध किया है कि पुलिस सिर्फ कानून व्यवस्था कायम रखने तक सीमित नहीं है बल्कि वह किसी भी परेशानी में फंसे लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर है।
[7/25, 8:24 AM] +91 94155 29848: सीओ आशीष निगम पहुंचे मेधा ऋषि आश्रम, श्रद्धालुओं की सुरक्षा का लिया जिम्मा
संवाददाता आदित्य कुमार वैश्य
रूदौली,अयोध्या।नगर पंचायत मां कामाख्या धाम क्षेत्र के घने जंगलों में स्थित प्राचीन और प्रसिद्ध मेधा ऋषि आश्रम में गुरुवार को क्षेत्राधिकारी (सीओ) आशीष निगम ने पहुंचकर दर्शन-पूजन किया उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।सीओ आशीष निगम के साथ रुदौली कोतवाल संजय मौये, पटरंगा थाना प्रभारी शशिकांत यादव तथा बाबा बाजार थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार आज़ाद भी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने आश्रम परिसर में मुख्य पुजारी जवाहर लाल से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा पूरे विधिविधान से दर्शन-पूजन किया।सीओ ने कहा कि मेधा ऋषि आश्रम एक आस्था का केंद्र है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन हेतु आते हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा,व शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने स्थानीय पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया कि आश्रम क्षेत्र में नियमित गश्त, महिला सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए।आश्रम के मुख्य पुजारी जवाहर लाल ने पुलिस अधिकारियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया
[7/25, 8:29 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग न्यूज़ |
*अयोध्या से मानवता को झकझोर देने वाली घटना*
बुजुर्ग महिला को परिजनों ने रात के अंधेरे में छोड़ा लावारिस
अयोध्या।
दर्शननगर चौकी क्षेत्र के किशुनदासपुर में देर रात मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। एक बुजुर्ग महिला को उसके ही परिजन ई-रिक्शा में लाकर सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें दो महिलाएं व एक पुरुष बुजुर्ग को रिक्शे से उतारते हुए दिखाई दे रही हैं। गंभीर रूप से अस्वस्थ महिला को दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। महिला इस स्थिति में नहीं है कि अपना नाम या पता भी बता सके।
पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश और संवेदना का माहौल है।
👉 बुजुर्ग की हालत गंभीर
👉 आरोपी अब तक फरार
👉 पुलिस जांच में जुटी
👉 सीसीटीवी फुटेज से सुराग मिलने की उम्मीद इस अमानवीय घटना ने पूरे अयोध्या को झकझोर कर रख दिया है।
(समाचार लगातार अपडेट किया जा रहा है)
[7/25, 8:49 AM] +91 94155 29848: आयोजित होगा रुदौली विधान सभा क्षेत्र का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह
अयोध्या
समाज कल्याण के क्षेत्र में योगी सरकार की गरीबों के हित में अति महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आगामी नवम्बर माह में चातुर्मास समाप्त होते ही रुदौली विधानसभा क्षेत्र में आर्थिक रूप से गरीब बेटियों के विवाह के लिए मुख्य मन्त्री सामूहिक विवाह समारोह आयोजित होगा । इसकी जानकारी देते हुए मा. विधायक रुदौली श्रीमान चन्द्र यादव जी ने सभी कार्यकर्त्ताओ से अपनें – अपनें ग्राम से अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु समारोह में बेटियों के विवाह हेतु इच्छुक माता पिता को बेटियों का अतिशीघ्र रिश्ता तय कर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रेरित करें जिससे क्षेत्र के अधिकाधिक जरूरत मन्दों को लाभ दिलाया जा सके।
प्राप्त सूचना के अनुसार इस वित्तीय वर्ष से सरकार नें मुख्य मन्त्री सामूहिक विवाह योजना में अनुदान की राशि 51 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपया कर दिया है (अब कन्या के बैंक खाते में 60000=00 व 25000=00 रुपया का सामान दिया जायेगा)
अत: शीघ्र आवेदन करायें।
आवश्यक प्रपत्र का विवरणपिता माता का आय व जाति प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड व फोटो
लड़की व लड़का का आधार कार्ड
लड़की व लड़का का फोटो तथा मोबाईल नंबर
लड़की का पासबुक
उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य किसी कागज की जरुरत नहीं है।
दिनेश यादव उ.प्र.भाजपा विधायक जन सहयोग अभियान रुदौली –अयोध्या
[7/25, 8:49 AM] +91 94155 29848: बिग ब्रेकिंग
रुदौली ग्रामीण (रायपुर फीडर)
*विद्युत कटौती से जनता त्रस्त है और अधिकारी मस्त हैं। इस भीषण गर्मी में बिजली की भारी कटौती से ग्रामीण क्षेत्र की पब्लिक इस तरह परेशान है। जिसका कोई जवाब नहीं है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व जिम्मेदार अधिकारियों को संज्ञान में लेकर विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चालू कराने की कृपा करें।*
[7/25, 8:50 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
परिजनों द्वारा बुजुर्ग महिला को सड़क के किनारे फेंक कर चले जाने का मामला। इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में बुजुर्ग महिला को की हुई मौत। परिजनों ने ई रिक्शा से लाकर अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के किशुन दासपुर के पास छोड़ा था लावारिस। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था पूरा मामला। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी परिजनों की कर रही तलाश।
[7/25, 8:52 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
“एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण अभियान के तहत थानाध्यक्ष कुमारगंज ओम प्रकाश के नेतृत्व में थाना परिसर में फलदार पौधों को किया गया रोपित। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने कहा जिस तरह मां अपने बच्चों की देखभाल करती है इस तरह हमें पौधों की भी देखभाल करनी चाहिए। थाना में तैनात पुलिस कर्मियों तथा चौकीदारों ने भी बढ़-चढ कर लिया हिस्सा, थानाध्यक्ष ने कहा कार्यक्रम का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को पौधारोपण के लिए है प्रेरित करना।
More Stories
लखनऊ15अगस्त25* निदेशक सूचना विशाल सिंह ने सूचना निदेशालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया।*
लखनऊ15अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………..
नई दिल्ली15अगस्त25*’दीवाली पर देशवासियों को मिलेगा बड़ा तोहफा’, पीएम मोदी ने लाल किला से कर दिया बड़ा एलान*