*हलियापुर25जुलाई25* में पकड़े गए हाथी के महावत रोजन अली को मिली जमानत, जेल से छूटकर पहुंचे घर*
सुल्तानपुर।
हलियापुर में वन विभाग द्वारा पकड़े गए हाथी और उसके महावत को लेकर चली लंबी कार्रवाई के बाद अब महावत रोजन अली को दीवानी न्यायालय से जमानत मिल गई है। गुरुवार को वे जेल से रिहा होकर घर लौटे।गौरतलब है कि बीते दिनों बिना लाइसेंस के हाथी और उसके महावत को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया था। हाथी को हलियापुर क्षेत्र के एक बाग में विभाग की निगरानी में बांधा गया था। बाद में हाथी को सुरक्षा कारणों से मथुरा स्थित हाथी संरक्षण केंद्र भेज दिया गया।हाथी के मालिक कमलेश यादव ने बताया कि महावत रोजन अली की जमानत मंजूर हो चुकी है और वे उन्हें लेने न्यायालय पहुँचे थे। उन्होंने यह भी बताया कि दस्तावेज़ दिखाने के बाद हाथी को भी वापस लाने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।
More Stories
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*