कानपुर देहात 24 जुलाई 2025*झाड़ियों में रोती रही ‘जिंदगी’, कलयुगी ममता ने पैदा होते ही कर दिया तिरस्कार*
रसूलाबाद के लाल गांव में खेत किनारे झाड़ियों में मिली निर्वस्त्र नवजात, रोने की चीख सुनकर किसान और बेटे ने दिखाई इंसानियत, गांव में मचा कोहराम
मां के आंचल से पहले झाड़ियों की चुभन
कोई सोच भी नहीं सकता कि ममता को ऐसा भी शर्मसार किया जा सकता है, जैसा हुआ रसूलाबाद क्षेत्र के लाल गांव में। खेत पर खाद डालने गए किसान रामबाबू और उनका बेटा राहुल उस वक्त सन्न रह गए जब झाड़ियों से आती किसी नवजन्मी की किलकारी नहीं, चीख सुनाई दी। जैसे ही पास जाकर देखा—एक नवजात बच्ची निर्वस्त्र, चीटियों से घिरी, कांपती और रोती हुई जिंदगी की भीख मांग रही थी।
राहुल ने बिना एक पल गंवाए उसे गोद में उठाया और परिजनों संग घर लेकर पहुंचा।
*ये मंजर सिर्फ इंसानियत नहीं, इंसान होने पर सवाल छोड़ गया*
घटना की खबर आग की तरह गांव में फैली। ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया।
गांव की कुसुमा देवी और शारदा देवी की आंखों में आंसू थे—और जुबान पर सिर्फ एक ही सवाल—”कैसी मां होगी वो, जो अपने ही जिगर के टुकड़े को यूं फेंक गई?”
राहुल कुमार ने बताया, “खेत में खाद डाल रहे थे, तभी झाड़ियों से लगातार रोने की आवाज आई। पहले लगा कोई जानवर है, लेकिन जब देखा तो बच्ची थी…ये देख कर दिल दहल गया।”यह सनसनीखेज मामला बेला-रसूलाबाद रोड किनारे का है फ़िलहाल लोगों ने पुलिस को सूचना दी और बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद ग्रामीणों ने ही सुरक्षित रखा गया है।
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए