गाजियाबाद16जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर गाजियाबाद की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[16/07, 7:28 am] +91 75036 40007: *निकाह का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी झोलाछाप गिरफ्तार…..*
गाज़ियाबाद
मोदीनगर। भोजपुर के एक गांव में निकाह का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी झोलाछाप को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवती को काफी समय से ब्लैकमेल कर रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज युवती ने आत्मदाह की चेतावनी दी थी।
उक्त गांव निवासी एक युवती के अनुसार वह कुछ समय से बीमार चल रही थी। एक झोलाछाप युवती का उपचार करने घर आता था। आरोप है कि झोलाछाप ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म कर वीडियो बनाया। आरोपी युवती को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता रहा और बाद में निकाह से मुकर गया। आरोपी ने युवती का कहीं और निकाह होने पर उनके पति को वीडियो भेजकर उनका तलाक करा दिया। मायके लौटने पर आरोपी दोबारा से युवती को ब्लैकमेल करने लगा।
युवती ने बीती 17 जून को आरोपी झोलाछाप के खिलाफ भोजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। गिरफ्तारी न होने से गुस्साई युवती ने आत्मदाह की चेतावनी दी थी। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि पुलिस टीमें आरोपी अफसार की तलाश में लगी थीं। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
[16/07, 7:28 am] +91 75036 40007: *जमीन का सौदा कर तीन भाइयों ने की 1.70 करोड़ की धोखाधड़ी….*
गाजियाबाद। दिल्ली के बलबीर नगर विस्तार निवासी डोली त्यागी से तीन भाइयों ने जमीन का सौदा कर 1.70 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर ली। आरोपियों ने जमीन रकम लेने के बाद न तो जमीन बेची और न ही रुपये वापस किए। तकादा करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मामले में डोली त्यागी ने कोर्ट के आदेश पर मधुबन बापूधाम थाने में मोरटा गांव निवासी तीन सगे भाई सतेंद्र त्यागी, मुनेंद्र त्यागी और जितेंद्र त्यागी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि पीड़ित डोली त्यागी के मुताबिक एक शादी समारोह में उनके पति कपिल त्यागी की मुलाकात सतेंद्र, मुनेंद्र और जितेंद्र से हुई। तीनों ने खुद को ग्राम प्रधान का बेटा बताया और कहा कि उनके पास 11891 वर्ग जमीन है। उन्होंने जमीन बेचने की बात कही तो उनके बीच 10 हजार 300 रुपये प्रति वर्ग गज के हिसाब से 12 करोड़ 24 लाख 69 हजार में जमीन का सौदा हो गया। जमीन का सौदा होने के बाद पति ने तीनों के खाते में एक करोड़ 20 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए और 50 लाख रुपये नकद दिए।
आरोप है कि इसके बाद जमीन का बैनामा नहीं किया और 29 अप्रैल 2024 को आरोपियों ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि वह इसी प्रकार लोगों का पैसा ठग लेते हैं। फिर से तकादा करने पर मारने की धमकी दी। कुछ समय बाद पता चला कि आरोपियों ने जमीन किसी और को बेच दी। मामले की शिकायत पुलिस से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर कोर्ट का सहारा लिया। एसीपी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
[16/07, 7:28 am] +91 75036 40007: *संपत्तिकर पर भड़के पार्षद बोले-किया जाएगा आंदोलन….*
गाजियाबाद। बोर्ड बैठक में भी बढ़े संपत्तिकर के प्रस्ताव को निरस्त कर दिया गया है। महापौर ने दो माह तक बिल जारी नहीं करने के आदेश बैठक के दौरान दिए थे। उसके बाद भी लोगों को संपत्तिकर का बिल जारी होने से पार्षदों में नाराजगी है।
पार्षद गौरव सोलंकी ने कहा कि बढ़े हुए संपत्तिकर के प्रस्ताव को सदन की बैठक में एक सिरे से नकार दिया गया। महापौर ने भी निगम के अधिकारियों को बढ़े हुए संपत्तिकर का बिल जारी करने से मना किया था। उसके बाद भी नगर निगम के कर्मचारी अपनी मनमानी कर रहे हैं। अगर निगम की ओर से मनमानी को बंद नहीं किया गया तो सभी पार्षद मिलकर इसको आंदोलन की राह पर लेकर जाएंगे।
पार्षद नीरज गोयल ने कहा कि बढ़े हुए संपत्तिकर को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बढ़े हुए संपत्तिकर को जबतक कम नहीं किया जाता है। तब तक बिल जमा होने नहीं दिया जाएगा और अगर 18 जुलाई तक सदन की कार्यवृत्त नहीं मिली तो पार्षद नगर निगम परिसर में ही धरना देंगे।
महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि सदन के फैसले के बाद भी बढ़ा हुआ बिल भेजा जाना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निगम के अधिकारियों को चिह्नित किया जा रहा है। जिन्होंने सदन के फैसले के बाद लोगों को बिल जारी किया है। ऐसे कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
[16/07, 7:28 am] +91 75036 40007: *रेलवे स्टेशन पर मिला ग्रेटर नोएडा से लापता किशोरी का शव, प्रेमी लापता….*
गाजियाबाद। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र से भागे प्रेमी युगल में से किशोरी के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर नगर कोतवाली पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है। जबकि उसके साथ भागा युवक मोनू रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि मोनू की डेढ़ माह पूर्व शादी हुई है और 12 जुलाई की रात को वह किशोरी को बहलाफुसलाकर गाजियाबाद ले आया। जहां किशोरी ने सुसाइड नोट लिखा और जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। ग्रेटर नोएडा के सूरज थाना पुलिस और नगर कोतवाली लापता मोनू की तलाश में जुटी है।
डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने बताया कि सूरजपुर थाने में मोहनी (16) निवासी महुआ अपने परिजनों के साथ ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के साखीपुर में किराये के मकान में रहती थी। प्रेम प्रसंग के चलते पड़ोसी मोनू (23) पुत्र अच्छू जो सेनेट्री की दुकान पर काम करता है, उसके साथ 12 जुलाई की रात दुकानदार की स्कूटी लेकर भाग गए। 13 जुलाई को मोहनी के परिजनों ने सूरजपुर थाने में किशोरी के लापता होने के मुकदमा दर्ज कराया। 13 जुलाई की सुबह करीब नौ बजे मोहिनी का शव नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन की ऑटो पार्किंग के नजदीक पड़ा मिला। शव के नजदीक स्कूटी खड़ी मिली। मोहिनी की पैंट से एक सुसाइड नोट पुलिस ने बरामद किया, जिसमें लिखा था कि हम दोनों की शादी परिजन नहीं होने देंगे। ऐसे में वह साथ-साथ जीवन व्यतीत नहीं कर सकते लेकिन एक साथ मर तो सकते हैं। हैरत की बात ये है कि मोहिनी का शव पुलिस ने बरामद कर लिया और सुसाइड नोट में दोनों ने जीवन लीला समाप्त करने की बात लिखी। जबकि मोनू लापता है और मोहिनी को स्कूटी चलानी नहीं आती। पुलिस संभावना जता रही है कि मोनू ही स्कूटी चलाकर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। इस बीच मोहिनी ने जहरीला पदार्थ निगल लिया और हालत बिगड़ने पर वह उसे और स्कूटी छोड़कर लापता हो गया।
*गाजियाबाद में रहती है मोनू की बहन….*
सूरजपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार के मुताबिक मोनू मूल रूप से गांव कलानी थाना गढ़ी मलाहरा जनपद छतरपुर मध्यप्रदेश का रहने वाला है। उसका परिवार साखीपुर में रहता है और वह अपने भाई राकेश के साथ सेनेट्री की दुकान पर काम करता है। स्कूटी दुकानदार अशोक अग्रवाल की है। परिजनों ने बताया कि मोनू की बहन गाजियाबाद पुलिस लाइंस के नजदीक एक कॉलोनी में रहती है। संभावना जताई जा रही है कि मोनू मोहिनी को लेकर अपनी बहन के घर जा रहा था लेकिन जहरीला पदार्थ निगलने से मोहिनी की हालत बिगड़ने पर वह उसे छोड़कर लापता हो गया है। बताया कि मोहिनी मूल रूप से महुआ जनपद की रहने वाली है और परिजनों के साथ साखीपुर थाना सूरजपुर ग्रेटर नोएडा में रहती थी।
*डेढ़ माह पूर्व हुई थी, मोनू की शादी….*
मोनू की शादी मलाहरा में रहने वाली युवती से डेढ़ माह पूर्व हुई है। मोनू जून माह में गांव से अपनी पत्नी को लेकर साखीपुर आया था। इसके बाद मोहिनी और मोनू ने घर से भागकर शादी करने का मन बना लिया था। सूरजपुर और नगर कोतवाली पुलिस अब लापता मोनू की तलाश में है।
[16/07, 7:28 am] +91 75036 40007: *सिपाही पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश, चालक गिरफ्तार….*
गाज़ियाबाद
मुरादनगर। दुहाई में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पुल के पास एक ट्रक को रोकना ट्रैफिक सिपाही को महंगा पड़ा। चालक ने सिपाही पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की। उनके साथ मारपीट कर वर्दी तक फाड़ दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका एक साथी मौके से भाग गया है।
कांवड़ यात्रा के चलते सोमवार से दिल्ली-मेरठ मार्ग को वन-वे कर दिया गया है। ट्रैफिक सिपाही प्रमोद कुमार की ड्यूटी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पुल के पास पलवल चढ़ाव पर लगाई गई थी। उनके साथ टीआई विनोद पुंडीर व सिपाही विशाल की भी ड्यूटी थी। सोमवार शाम को करीब छह बजे एक ट्रक गाजियाबाद से मुरादनगर की तरफ जाने लगा। सिपाही प्रमोद कुमार ने चालक को ट्रक आगे ले जाने से मना किया।
आरोप है कि इस बात से गुस्साए चालक व उसके साथी ने गाली-गलौज शुरू कर दी और उनके ऊपर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की। किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाई। आरोप है कि ट्रक चालक सलमान ने अपने साथी के साथ मिलकर सिपाही प्रमोद के साथ मारपीट कर उनकी वर्दी भी फाड़ दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एसीपी लिपि नगायच ने बताया कि तहरीर के आधार पर ट्रक चालक सलमान निवासी सीलमपुर दिल्ली व राहुल निवासी दुर्गापुरी दिल्ली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
[16/07, 7:28 am] +91 75036 40007: *30 जुलाई को हिंदी भवन में जीडीए करेगा भूखंडों की नीलामी….*
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की ओर से 30 जुलाई को विभिन्न योजनाओं में रिक्त भूखंडों की नीलामी की जाएगी। नीलामी में भूखंड खरीदने के इच्छुक लोग प्राधिकरण की योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। योजना के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए जीडीए की ओर से विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग लगाकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि नीलामी में शामिल किए जाने वाले भूखंडों को होर्डिंग में बताया गया है। भूखंड खरीदने के इच्छुक लोग मौके की स्थिति को भी करीब से देख सकें इसके लिए भी प्राधिकरण की ओर से व्यवस्था की गई है। नीलामी के दौरान विभिन्न योजनाओं की आवासीय, व्यवसायिक, स्कूल व अन्य संपत्तियां उपलब्ध रहेंगी। इनमें मधुबन बापूधाम औद्योगिक पॉकेट में बैंक और सीएनजी फिलिंग स्टेशन के भूखंड भी शामिल हैं।
इंद्रप्रस्थ योजना पॉकेट एच, इंदिरापुरम योजना न्यायखंड-1, इंदिरापुरम विस्तार ब्लॉक-ए, इंदिरापुरम विस्तार ब्लॉक-बी, इंदिरापुरम योजना शक्तिखंड-4, इंदिरापुरम योजना ज्ञानखंड-1, इंदिरापुरम योजना ज्ञानखंड-3, कौशांबी योजना ब्लॉक-ए, कर्पूरीपुरम योजना, पटेलनगर डी-ब्लॉक, आंबेडकर रोड डिस्ट्रिक्ट सेंटर और यूपी बॉर्डर पॉकेट ए में कई आवासीय, व्यावसायिक, दुकान और क्योस्क और भूखंड भी नीलामी के लिए उपलब्ध होंगे। शैक्षणिक और चिकित्सा संस्थानों के लिए भी भूखंड नीलामी में रखे जाएंगे। इनमें कोयल एन्क्लेव योजना, इंदिरापुरम न्यायखंड-1, वैशाली योजना सेक्टर-3, वैशाली योजना सेक्टर-6, कौशांबी योजना और प्रताप विहार योजना सेक्टर-11 डी-ब्लॉक में प्राइमरी व नर्सरी स्कूल, हायर सेकंडरी स्कूल, हेल्थ सेंटर, हॉस्पिटल, नर्सिंग होम और डिस्पेंसरी के भूखंड शामिल हैं। इसके अतिरिक्त आरडीसी राजनगर में व्हीकल फ्री जोन में सामुदायिक सुविधा के लिए बने 10 क्योस्क भी तीन साल की लीज पर संचालित करने के लिए नीलाम किए जाएंगे। वहीं, नीलामी में शामिल भवनों के विषय में अधिक जानकारी के लिए प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है।
164 संपत्तियों की होगी नीलामी, 28 तक कर सकते हैं आवेदन
अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि नीलामी में विभिन्न योजनाओं में रिक्त 164 संपत्तियों को शामिल किया जा रहा है। इन संपत्तियों को खरीदने के इच्छुक लोग एचडीएफसी बैंक की शाखा से फार्म ले सकते हैं। फार्म भरकर जमा करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई है। संपत्ति की जितनी कीमत होगी उसकी 10 फीसदी राशि का ड्राफ्ट फार्म के साथ जमा करना होगा। नीलामी में संपत्ति हासिल करने वाले को 60 दिन के अंदर 15 फीसदी राशि प्राधिकरण के कोष में जमा करानी होगी।
[16/07, 7:28 am] +91 75036 40007: *16 वर्षीय किशोरी को नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार….*
गाज़ियाबाद
मोदीनगर। नगर के एक गांव निवासी 16 वर्षीय इंटरमीडिएट की छात्रा को होटल में नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी रोहित को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रोहित ने दुष्कर्म का वीडियो बनाकर किशोरी को दो माह तक ब्लैकमेल किया था।
उक्त गांव निवासी एक महिला के अनुसार उनकी 16 वर्षीय बेटी नगर के एक कॉलेज में इंटरमीडिएट की छात्रा है। आरोप है कि एक कॉलोनी निवासी रोहित ने किशोरी को झांसे में लेकर दोस्ती कर ली और बीती मई मुरादनगर के एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म कर वीडियो बनाया। आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दो माह तक दुष्कर्म करता रहा। विरोध करने पर आरोपी रोहित और उसके परिजनों व दोस्त नाजिम ने किशोरी के परिजनों को जाति सूचक शब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी।
एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि पुलिस टीमें रिपोर्ट दर्जकर आरोपियों की तलाश में लगी थीं। एसीपी ने बताया कि मंगलवार को पुलिस ने आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में रोहित ने बताया कि वह एक दुकान पर काम करता था वहीं किशोरी को झांसे में लेकर उससे दोस्ती कर ली। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
[16/07, 7:28 am] +91 75036 40007: *सामूहिक दुष्कर्म पीड़ित छात्रा की तबियत बिगड़ी….*
गाजियाबाद। कविनगर क्षेत्र की एक सोसायटी में रहने वाली सामूहिक दुष्कर्म पीड़ित छात्रा की मंगलवार की दोपहर अचानक तबीयत खराब हो गई। इसके बाद छात्रा को परिजनों के साथ घर भेजा गया। पीड़िता की तबीयत बिगड़ने से 164 के बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं। पुलिस के अनुसार छात्रा का स्वास्थ्य ठीक होने पर बयान दर्ज कराए जाएंगे।
एसीपी कविनगर भाष्कर वर्मा ने बताया कि मंगलवार को कक्षा नौ की छात्रा के 164 के बयान दर्ज कराए जाने थे। महिला पुलिसकर्मी पीड़िता को घर से लेकर आई लेकिन रास्ते में ही छात्रा की तबियत खराब होने के चलते बयान दर्ज नहीं कराए गए। छात्रा को हल्का बुखार है और मानसिक तनाव में है। बताया कि पीड़िता का स्वास्थ्य दुरुस्त होने पर छात्रा के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। बताया कि पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। हिरासत में लिए गए दो आरोपियों ने पूछताछ में सामूहिक दुष्कर्म की वारदात से इन्कार किया है। आरोपियों के मुताबिक वह छात्रा के नाबालिग सहपाठी के साथ आवास तक गए जरूर थे लेकिन उनका वारदात से कोई सरोकार नहीं है। पुलिस ने दो अन्य साथियों की तलाश में कई जगह तलाशी की लेकिन अभी पकड़ में नहीं आए हैं। बताया कि छात्रा के 164 के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। एसीपी ने बताया कि मुख्य आरोपी छात्रा का सहपाठी है, जबकि अन्य तीन अलग स्कूल में कक्षा 11 के दो और कक्षा 12 का एक आरोपी है। बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
[16/07, 7:28 am] +91 75036 40007: *जमीन का सौदा कर बिल्डर से 53 लाख हड़पने का आरोप….*
गाज़ियाबाद
साहिबाबाद। वैशाली सेक्टर छह निवासी जगदीश प्रसाद डागा ने टीलामोड़ थाने में औरंगाबाद के रिस्तल निवासी दर्शन, करतार और प्रताप समेत आठ लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने संपत्ति बिक्री के नाम पर 53 लाख रुपये की ठगी के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दर्ज मुकदमे में जगदीश प्रसाद डागा ने बताया कि वह एक रियल एस्टेट कंपनी में कार्यरत हैं। बताया कि 11 वर्ष पहले कंपनी ने रिस्तल गांव में जमीन देखी थी, जिसके लिए दर्शन से करीब 2.65 करोड़ रुपये में सौदा तय किया था। 53 लाख रुपये उन्होंने बयाना बतौर देकर एग्रीमेंट भी कर लिया। आरोप है कि शुरू में तहसील हड़ताल के चलते रजिस्ट्री नहीं हो पाई। कुछ दिन बाद दर्शन बीमारी का बहाना बनाकर टालमटोल करता रहा। आरोप यह भी है कि इस दौरान दर्शन ने प्लॉट की खुदाई करके मिट्टी चोरी करनी भी शुरू कर दी। उसने करीब नौ फीट खुदाई करा मिट्टी बेच दी। विरोध करने पर कंपनी के कर्मचारियों से दर्शन, उसके बेटे करतार, प्रताप, रवींद्र व संजू ने मारपीट की। यहां तक कि बंधक भी बनाया। जब उन्होंने पुलिस से शिकायत की तब उनकी सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने कोर्ट का सहारा लिया। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मौसम विज्ञान का पूर्वानुमान
अयोध्या28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ बहुत महत्वपूर्ण खबरें
लखीमपुर खीरी28अक्टूबर25* जिले से बड़ी स्थानीय खबरें