August 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 12 जुलाई 25* 01 अभियुक्त को 20 पैकेट नाजायज देशी शराब नगीना मार्का के साथ किया गिरफ्तार ।

मथुरा 12 जुलाई 25* 01 अभियुक्त को 20 पैकेट नाजायज देशी शराब नगीना मार्का के साथ किया गिरफ्तार ।

मथुरा 12 जुलाई 25* 01 अभियुक्त को 20 पैकेट नाजायज देशी शराब नगीना मार्का के साथ किया गिरफ्तार ।

 

बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक

थाना बलदेव पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 11.07.25 समय करीब 19.00 बजे दौराने चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन व गश्त के मुखबिर खास की सूचना पर हनुमान तिराहे से करीब 500 मीटर पहले से एक अभियुक्त सोनवीर उर्फ सोना पुत्र सुखराम नि0 पटलौनी थाना बलदेव जिला मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त सोनवीर उर्फ सोना उपरोक्त की जामा तलाशी पर दाहिने हाथ में पकड़े प्लास्टिक के थैले मे रखे नाजायज देशी शराब नगीना मार्का के 20 पैकेट ( कुल 4 लीटर ) बरामद हुई है । शराब बरामदगी के आधार पर थाना बलदेव मथुरा पर मु0अ0सं0 195/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम सोनवीर उर्फ सोना उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता–*
सोनवीर उर्फ सोना पुत्र सुखराम नि0 पटलौनी थाना बलदेव जिला मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष ।

*गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान –*
हनुमान तिराहे से करीब 500 मीटर पहले दिनांक 11.07.25 समय 19.00 बजे ।

*गिरफ्तार अभियुक्त से बरामदगी का विवरण–*
20 पैकेट नाजायज देशी शराब नगीना मार्का ( कुल 04 लीटर ) ।

*पंजीकृत अभियोग –*
मु0अ0सं0 195/25 धारा 60 आबकारी एक्ट थाना बलदेव मथुरा ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1.प्रभारी निरीक्षक रंजना सचान थाना बलदेव मथुरा ।
2.उ0नि0 कमल सिंह थाना बलदेव मथुरा ।
3.उ0नि0 उज्जवल शर्मा थाना बलदेव मथुरा ।

Taza Khabar