July 12, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे...

अयोध्या12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…

अयोध्या12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…

*अब्दुल जब्बार एडवोकेट*

*रुदौली में दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत*

भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली अंतर्गत फोरलेन पर रौजागांव चीनी मिल कट के सामने अनियंत्रित ट्रक के टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। घटना देर शाम हुई।मृतक की पहचान राम जानकी का पुरवा के निवासी बुधराम लोधी पुत्र मैकूलाल उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई है। बुधराम लोधी रौजागांव चीनी मिल के सामने स्थित कट से मोटरसाइकिल से जा रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसको जोरदार टक्कर मार दी।
राहगीर की सूचना पर रुदौली कोतवाल संजय मौर्य मौके पर पहुंचे और 108 एम्बुलेंस की मदद से रुदौली सीएचसी पहुंचाया। सीएचसी में उपस्थित चिकित्सक डॉ सुमंत यादव ने मृत घोषित कर दिया। रुदौली कोतवाल संजय मौर्य ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और जांच की जा रही है।
सूचना पर क्षेत्रीय विधायक राम चंद्र यादव भी सीएचसी रुदौली पहुंचे और मृतक के परिवार को शोक संवेदना व्यक्त की। विधायक ने परिवार को अपनी गाड़ी से घर भिजवाया और तत्काल पीएम के लिए पोस्टमार्टम हाउस में बात भी की।घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
[7/12, 9:12 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुदस्सिर हुसैन*

*चार साल बेमिसाल*

*ग्राम प्रधान के कुशल कार्यकाल की जनता कर रही सराहना*

*सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं का जनता तक पहुंच रहा सीधा लाभ – अजीमुद्दीन खां*

भेलसर(अयोध्या)ब्लॉक मवई क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रजनपुर में चल रहे विकास कार्यों और पारदर्शी शासन व्यवस्था को लेकर ग्राम प्रधान अजीमुद्दीन खां की कार्यशैली की हर ओर सराहना हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग चार साल प्रधान के कुशल नेतृत्व में गांव ने तरक्की की नई राह पकड़ी है।
सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस पंचायत का 90% आबादी नॉन मुस्लिम है फिर भी जनता का स्नेह और कुशल नेतृत्व की बदौलत ग्राम पंचायत रजनपुर की जनता ने गांव की बागडोर अजीमुद्दीन खां के हाथ दी।
मुखिया अजीमुद्दीन खां ने पारदर्शिता के साथ गांव के विकास की रफ़्तार को आगे बढ़ाया। गांव की जनता की छोटी या बड़ी कोई समस्या हो उसे अपना समझ कर साथ हमेशा खड़े रहे।
गांवों को जोड़ने वाले प्रमुख संपर्क मार्गो का निर्माण,जल निकासी,साफ-सफाई,बिजली व्यवस्था और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में विशेष ध्यान दिया है। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं को ग्रामीणों को समय समय पर योजनाओं के लाभ की जानकारी देकर उन्हें लाभ पहुंचाना उनका मकसद है। कि गांव का हर व्यक्ति अपने पैरों पर खड़ा हो सके। इस सराहनीय कार्य के द्वारा गांव की जनता का विश्वास पंचायत मुखिया के प्रति बढ़ा है।
स्थानीय निवासी ओम प्रकाश रावत,विनोद कुमार साहू,उदय राज वर्मा,राम औतार व भोला यादव ने बताया कि पहले पंचायत स्तर पर कार्यों में ढिलाई रहती थी,लेकिन अब हर काम समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा हो रहा है। वहीं महिलाओं और बुजुर्गों के लिए भी विशेष योजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकार द्वारा चलाई जा रही मनरेगा जैसी महत्वकांक्षी योजना से जोड़कर हर व्यक्ति लाभ उठा रहा है।
जब से ग्राम पंचायत मुखिया का दायित्व संभाला है गांव में सचिवालय में भी अब नियमित बैठकों और जनसुनवाई की व्यवस्था है जिससे लोगों की समस्याएं जल्द हल हो रही हैं। ग्रामीणों ने आशा जताई कि इसी तरह ईमानदारी और निष्ठा से कार्य होता रहा,तो गांव का नाम भी विकासशील गांवों की सूची में अग्रणी होगा।
गांव की जनता ने ग्राम प्रधान की कार्यशैली को सराहते हुए उन्हें धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि आगे भी विकास की रफ्तार यूं ही बनी रहेगी। जब इस संबंध में हमारे संवाददाता ने ग्राम प्रधान अजीमुद्दीन से बात की तो उन्होंने इसका श्रेय गांव की जनता को दिया। उन्होंने कहा कि गांव के विकास में जो भी काम हुए है उनमें सभी का सहयोग रहा। इसके लिए गांव की जनता बधाई की पात्र हैं।
[7/12, 9:13 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व रियाज़ अन्सारी*

*रूदौली बार एसोसिएशन चुनाव*

*नाम वापसी के बाद विभिन्न पदों पर 20 प्रत्याशी हुए निर्विरोध*

*अध्यक्ष व महामंत्री सहित कई पद पर होगा मुकाबला*

भेलसर(अयोध्या)तहसील रूदौली बार एसोसिएशन के चुनाव में नाम वापसी के बाद विभिन्न पदों पर 20 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए हैं।
एल्डर्स कमेटी की ओर से जारी सूची के अनुसार निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष प्रथम पद पर नूरुल्लाह व राज कुमार मौर्या, उपाध्यक्ष द्वितीय पर रामेश्वर उर्फ पिंटू व रविन्द्र कुमार वर्मा,संयुक्त मंत्री प्रशासन पर उमेश कुमार वर्मा, संयुक्त मंत्री पुस्तकालय पर बृजचन्द्र श्रीवास्तव गवर्निंग काउंसिल सीनियर पर राम सिंगार, राम सुख वर्मा,प्रमोद कुमार यादव, कृष्ण कुमार तिवारी,सै0 निहाल अतहर,द्वारिका प्रसाद तथा गवर्निग काउंसिल जूनियर पर शशिकान्त पाण्डेय, भूपेन्द्र नारायण,सन्तोष कुमार पाण्डेय, हसीबुर्रहमान, विश्राम और शिवेन्द्र उपाध्याय निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं।
अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष एवं संयुक्त मंत्री प्रकाशन के पदों पर आगामी 19 जुलाई को मतदान होगा। अध्यक्ष पद के लिए वेद प्रकाश तिवारी, प्रमोद कुमार द्वेदी, अज़ीमुद्दीन, धनी राम और रमेश चन्द्र शुक्ला के मध्य चुनाव होना हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए राम मनोरथ वर्मा और सुधीर कुमार श्रीवास्तव में मुकाबला होगा। महामंत्री पद पर अमर सिंह और अखिलेश कुमार अवस्थी के बीच चुनाव होगा। कोषाध्यक्ष के लिए दिनेश कुमार गुप्ता और बालेन्द्र सिंह आमने-सामने होंगे जबकि संयुक्त मंत्री प्रकाशन पद के लिए सीताराम कौशल और इन्द्र बहादुर सिंह के बीच मतदान होगा। चुनाव चुनाव प्रक्रिया के दौरान एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन साहब सरन वर्मा चुनाव अधिकारी गोरखनाथ तिवारी सीताराम वर्मा रामनरेश यादव उमाशंकर जायसवाल इन्द्रसेन मिश्रा मौजूद रहे।मतदान को लेकर अधिवक्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
[7/12, 9:13 AM] +91 94155 29848: अब्दुल जब्बार

स्ट्रीट लाइट की चपेट में आने से दादी समेत पोती की मौत के बाद नगर पालिका और विद्युत विभाग में बैठक कर विद्युत स्पर्शघात से होने वाले म्यूट के बचाव के लिए कवायत शुरू

विधायक ने जताई नाराज़गी

भेलसर(अयोध्या)नगर के बाबू कल्याण सिंह वार्ड के मोहल्ला वजीरगंज में बुधवार को स्ट्रीट लाइट की चपेट में आने से दादी समेत पोती की मौत के बाद नगर पालिका परिषद और विद्युत विभाग में बैठक कर विद्युत स्पर्शघात से होने वाले म्यूट के बचाव के लिए कवायत शुरू की है।
मालूम हो कि नगर के मोहल्ला वजीर गंज में बुधवार को 7 वर्षीय लाडो को स्ट्रीट लाइट के करेंट से बचाने गई 60 वर्षीय दादी सम्पता की मौत हो गई थी।स्ट्रीट लाइट डूडा की होने और नगर पालिका की होने के आरोप प्रत्यारोपण ने विकास कार्यों में बरती जा रही लापरवाही को उजागर कर दिया।तहसील सभागार में विद्युत सुरक्षा को लेकर हुई बैठक में विधायक राम चंद्र यादव ने विद्युत दुर्घटना को लेकर नाराजगी जताई।बरसात में विद्युत सुरक्षा को लेकर उपाय किए जाने के निर्देश दिए।ईओ नगर पालिका परिषद रुदौली ने कहा कि शहर में डूडा ने दुधाधारी से वजीरगंज तक 11 स्ट्रीट लाइट के पोल लगाए थे।इस कार्ययोजना के अलावा नगर के 9 और मार्गो पर स्ट्रीट लाइट की लाइन बनाई।इन लाइनों को नगर पालिका को हैंड ओवर के लिए एक अप्रैल 25 को पत्राचार किया।इसके बाद डूडा के कर्मी लाइन का भौतिक सत्यापन कराने के लिए पालिका नहीं आए।ऐसी स्थिति में स्ट्रीट लाइट के अनुरक्षण की जिम्मेदारी डूडा की थी।इस पर एसडीएम ने डूडा के पत्राचार के बाद पालिका के हैंडओवर किए गए पत्राचार की जानकारी मांगी।ईओ इसकी जानकारी नहीं दे सके।सहायक अभियंता विद्युत राजेश अस्थाना ने नगर पालिका और डूडा के स्ट्रीट लाइट में आए दिन करेंट उतरने को लेकर सुरक्षा उपाय न किए जाने पर हुई घटना में विद्युत विभाग के क्षतिपूर्ति देने में असमर्थता जताई।बैठक में सहायक अभियंता विद्युत पटरंगा,ईओ मा कामख्या धाम नगर पंचायत मौजूद रहे।नगर पालिका परिषद रुदौली में पालिका अध्यक्ष जब्बार अली ने पालिका में हुई बैठक में नगर पालिका के विद्युत लिपिक अभिनव कुमार को 20 दिन में शहर के 10 मार्गो पर लगाई स्ट्रीट लाइट को पालिका के विद्युत कर्मियों से जांच कर सुरक्षा उपाय कराने के निर्देश दिए।बैठक में बरसात के मौसम में करंट से बचाव के लिए सभासद आशीष कैलाश वैश्य ने विद्युत पोलों पर 8 फीट तक प्लास्टिक की पन्नी लगवाने की माग की।सभी पोल के स्विच टेपिंग करने की बात की।बैठक में सभासद उमाशंकर कसौधन,मोहम्मद शाहिद राम राज,कुलदीप सोनकर, मुमताज,गुफरान अहमद आदि मौजूद रहे।
[7/12, 10:03 AM] +91 94155 29848: *♦ न्यायालय विशेष न्यायाधीश पास्को एक्ट प्रथम अयोध्या ने आरोपी को किया बइज्जत बरी*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖

*कोतवालीरुदौली अयोध्या*
============= थाना कोतवाली रुदौली में दिनांक 24.05.2022 को पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 205/2022 धारा 376,366,363 आईपीसी व 5j(2)/6 पास्को एक्ट जिला अयोध्या में दर्ज कर दौरान विवेचना अभियुक्त अजयरावत पुत्र घिरराऊ प्रसाद निवासी हिन्दू का पुरवा मौजा फिरोजपुर मखदूमी थाना कोतवाली रुदौली जिला अयोध्या को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। मुकदमे के विचारण के दौरान अभियुक्त की तरफ से अधिवक्ता *अरशद शेरा* ने पूरे मुकदमे की पैरवी की,दौरान विचारण एवं अंतिम बहस के दौरान जोरदार बहस करते हुए पुलिस की कहानी को झूठा साबित कराते हुए अभियुक्त अजय रावत को बेकसूर साबित कराया एवं बइज्ज़त बरी कराया गया।
[7/12, 10:05 AM] +91 94155 29848: 📍ब्रेकिंग न्यूज़📍

*सरैया सुलतानपुर में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्याः अयोध्या के बाबा बाजार थाना क्षेत्र की घटना, परिजनों में मचा कोहराम*

अर्जुन भट्ट |(रुदौली), अयोध्या
अयोध्या के बाबा बाजार थाना क्षेत्र के सरैया सुलतानपुर में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान गायत्री सोनकर (35) के रूप में हुई है। वह अमरेश सोनकर की पत्नी थी।घटना आज सुबह की है। गायत्री ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। वह तीन बच्चों की मां थी। पति द्वारा सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बाबा बाजार थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार आजाद के अनुसार, पति की सूचना पर मामला दर्ज किया गया है।पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.