अब्दुल जब्बार
अयोध्या10जुलाई25*अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल
एक की मौत एक कि हालत गम्भीर दर्शन नगर ट्रामा सेंटर रेफर
भेलसर(अयोध्या)रूदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए जिसमें एक की मौत हो गई व एक ट्रामा सेंटर दर्शन नगर रेफर कर दिया गया।जानकारी के अनुसार गुरुवार को डेढ़ बजे रूदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फिरोजपुर पवारान निवासी हसनैन पुत्र मेराज व समीर पुत्र समशेर दोनों युवक बाइक से ग्राम पंचायत अल्हवाना रिश्तेदारी में जा रहे थे।बाइक सवार युवक जैसे ही लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर भेलसर चौराहा ओवर ब्रिज के ढलान से नीचे उतरते पीछे से अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दोनों युवक गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए और बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त जो गई।दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों व राहगीरों भीड़ लग गई।लोगों ने घटना की सूचना भेलसर पुलिस को दी।दुर्घटना की सूचना मिलते ही तत्काल भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी,उपनिरीक्षक विपिन श्रीवास्तव,का0 दुर्गेश यादव व अभिषेक गौतम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर गभीर रूप से घायल दोनों युवकों को तत्काल सीएचसी रूदौली पहुंचाया जहां डाक्टरों ने समीर को मृत घोषित कर दिया और हसनैन पुत्र मेराज को ट्रामा सेंटर दर्शन नगर अयोध्या रेफर कर दिया। इस सम्बन्ध भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि ग्राम फिरोजपुर पवारान निवासी समीर पुत्र समशेर व हसनैन पुत्र मेराज बाइक से अल्हवाना जा रहे थे। भेलसर चौराहा के ओवर ब्रिज के ढलान से उतरते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों युवक घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी रुदौली पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने समीर पुत्र समशेर 12 वर्ष को मृत घोषित कर दिया जिसके शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है गम्भीर रूप से घायल हसनैन पुत्र मेराज 20 वर्ष को ट्रामा सेंटर दर्शन नगर रेफर कर दिया।उन्होंने बताया कि अज्ञात वाहन टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया कहा कि अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
मिर्जापुर: 14जुलाई 25 *प्रदेश की बीजेपी सरकार फर्जी विकास का ढिंढोरा पीटती है* *डॉ शिवकुमार पटेल*
मिर्जापुर:14 जुलाई 25 *खोवा व पनीर मे मिलावट पर की गई छापेमारी*
रोहतास14जुलाई25*डेहरी शहर में सैमसंग स्मार्ट कैफे शोरूम का भव्य उद्घाटन किया गया*