लखनऊ10जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का पञ्चाङ्ग, राशिफल, गुरुपूर्णिमा महत्व एवम आज की महत्वपूर्ण खबरें
[10/07, 6:27 am] +91 87380 48060: 🪔🪔🪔 ⚜🕉⚜ 🪔🪔🪔
*🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*
*🙏शुभप्रभातम् जी🙏*
*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
*📝आज दिनांक 👉*
*📜 10 जुलाई 2025*
*गुरुवार*
*🏚नई दिल्ली अनुसार🏚*
*🇮🇳शक सम्वत-* 1947
*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2082
*🇮🇳मास-* आषाढ़
*🌓पक्ष-* शुक्लपक्ष
*🗒तिथि-* पूर्णिमा – 26:08 तक
*🗒पश्चात्-* प्रतिपदा
*🌠नक्षत्र-* पूर्वाषाढ़ा – पूर्णरात्रि
*💫करण-* विष्टि – 13:57 तक
*💫पश्चात्-* बव.
*✨योग-* एन्द्र – 21:37 तक
*✨पश्चात्-* वैधृति
*🌅सूर्योदय-* 05:30
*🌄सूर्यास्त-* 19:22
*🌙चन्द्रोदय-* 19:18
*🌛चन्द्रराशि-* धनु – दिनरात
*🌞सूर्यायण -* दक्षिणायन
*🌞गोल-* उत्तरगोल
*💡अभिजित-* 11:58 से 12:53
*🤖राहुकाल-* 14:10 से 15:54
*🎑ऋतु-* वर्षा
*⏳दिशाशूल-* दक्षिण
*✍विशेष👉*
*_🔅आज गुरुवार को 👉 आषाढ़ सुदी पूर्णिमा 26:08 तक पश्चात् प्रतिपदा शुरु , स्नान – दान – व्रतादि की पूर्वाषाढ़ा नक्षत्रयुता आषाढ़ी पूर्णिमा , श्री सत्यनारायण व्रत , पूर्णिमा व्रत , गुरु पूर्णिमा पर्व , विघ्नकारक भद्रा 13:52 तक , व्यास पूजा , वायु परीक्षा , बौद्धायन श्रावणी उपाकर्म , कर्णघण्टा (कर्णखल) तीर्थ स्नान , गोपद्म व्रतारम्भ , अषाढ़ी योग (परमपुण्यकाल सूर्योदय से सूर्यास्त तक) , बौद्ध भिक्षुओं का वर्षा वास ग्रहण , मन्वादि , आषाढ़ मासीय स्नान – व्रत – यम – नियमादि समाप्त , अष्टान्हिका व्रत पूर्ण (जैन) , रविव्रत प्रारम्भ (जैन) , “शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल” ज्वाइन करें , सारनाथ में बौद्ध भिक्षुओं का धर्मचक्र परिवर्तन दिवस (आषाढ पूर्णिमा) , गुरु श्री प्रेमानन्द जी जयन्ती (आषाढ़ पूर्णिमा) , मेला श्री रूद्रगंगा (चंद्रेणीदेसा , डोडा) , मेला सिद्ध बाबा शिव्वो (ज्वाली) , तेरापंथ स्थापना दिवस (जैन , आषाढ़ी / गुरु पूर्णिमा) , मुनि श्री संधान सागर जी मुनि दीक्षा (जैन , आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा) , श्री सुनील मनोहर गावस्कर जन्म दिवस , श्री राजनाथ सिंह जन्म दिवस , श्री अब्दुल गफ़ूर स्मृति दिवस , मातृ सुरक्षा दिवस (पूरे विश्व में) व राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस (भारत – 25 वाँ , National Fish Farmers’ Day)।_*
*_🔅कल शुक्रवार को 👉 श्रावण बदी प्रतिपदा 26:10 तक पश्चात् द्वितीया शुरु।_*
*🎯आज की वाणी👉*
🌹
*देवो रुष्टे गुरुस्त्राता*
*गुरो रुष्टे न कश्चन: ।*
*गुरुस्त्राता गुरुस्त्राता*
*गुरुस्त्राता न संशयः।।*
*अर्थात्👉*
_भाग्य रूठ जाये तो गुरु रक्षा करता है। गुरु रूठ जाये तो कोई नहीं होता। गुरु ही रक्षक है, गुरु ही शिक्षक है, इसमें कोई संदेह नहीं।_
🌹
*10 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*
874 – उत्तरी युरोप के आइसलैंड द्वीप की खोज हुई, नार्वे के शिकारियों ने इस द्वीप की खोज की थी।
1652 – इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
1741 – डेनमार्क के विटस बेरिग नामक खोजकर्ता ने अलास्का क्षेत्र का पता लगाया।
1800 – भारत में ब्रिटिश सरकार ने फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना की।
1832 – अमेरिकी राष्ट्रपति एंडू जैक्सन ने दूसरे बैंक को पुन: अधिकार दिए जाने के लिए वीटो किया।
1884 – इंग्लैंड के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेले जा रहे प्रथम क्रिकेट टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ा।
1913 – यूरोपीय देश रोमानिया ने बुल्गारिया के खिलाफ युद्ध की घोषणा की। “शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल” ज्वाइन करें।
1923 – यूरोपीय देश इटली में सभी गैर फासीवादी दलों को विलय हुआ।
1924 – डेनमार्क ने ग्रीनलैंड पर कब्जा जमाया।
1925 – सोवियत संघ के आधिकारिक समाचार एजेंसी के तौर पर टीएएसएस की शुरुआत हुई।
1931 – पहली महिला विमान चालक ने संसार का चक्कर लगाने के लिए उड़ान आरंभ की। यह महिला जर्मनी की रहने वाली थी उसका नाम बायनहोज़न था।
1938 – हावर्ड ह्यूज ने 91 घंटे विमान उड़ाने का रिकॉर्ड बनाया था।
1940 – द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान फ़्रांस के तत्कालीन प्रधानमंत्री और वरिष्ठ सेनाधिकारी हेनरी पैटन ने जर्मनी से अपने देश की पराजय के बाद सत्ता अपने हाथ में ले ली।
1943 – अमेरिका, ब्रिटिश और कनाडाई सेना ने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान सिसली द्वीप पर हमला किया।
1947 – मुहम्मद अली जिन्नाह को ब्रिटिश प्रधानमन्त्री क्लेमेंट अटली ने पाकिस्तान के पहले गवर्नर जनरल के रूप में बनाये जाने की सिफारिश की।
1947 – चीन के कैंटोन क्षेत्र में नदी में रेलगाडी गिरने से 200 लोगों की मौत हुई।
1965 – मध्य प्रदेश के ग्वालियर में महिलाओं के पहले एनसीसी कॉलेज की शुरुआत हुई।
1973 – उत्तर अमेरिका महाद्वीप में केरिबियन क्षेत्र में स्थित देश बहामास ने इंग्लैंड से स्वतंत्रता हासिल की और संविधान अंगीकार किया।
1973 – पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली ने बांग्लादेश को स्वतंत्र देश स्वीकारने वाला प्रस्ताव पास किया।
1994 – नेपाल के प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला ने इस्तीफा दिया।
1995 – म्यामांर की लोकतंत्र समर्थक असंतुष्ट एवं नज़रबंद नेत्री आंग सान स्यूकी लगभग 6 वर्षों के बाद नज़रबंदी से मुक्त की गयीं।
1997 – फिजी में नये संविधान की मंजूरी के साथ भारतयी समुदाय को राजनीतिक अधिकार मिला।
2001 – श्रीलंका की संसद को राष्ट्रपति चंद्रिका कुमारतुंग ने निलंबित किया।
2005 – अर्जेन्टीना जूनियर विश्वकप हॉकी का नया चैम्पियन बना।
2006 – पाकिस्तान के मुल्तान में विमान दुर्घटना में 45 लोगों की मौत हुई।
2006 – रूस का विद्रोही नेता बसायेव मारा गया।
2006 – इनसैट-4सी भारत का भू-तुल्यकाली उपग्रह था, जिसे प्रमोचक रॉकेट (जीएसएलवी – एफ़ 02), ऑन बोर्ड इन्सैट-4सी सहित, ‘सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र’, श्रीहरिकोटा से प्रमोचित किया गया था।
2007 – पाकिस्तान के इस्लामाबाद में कट्टरपंथियों के गढ़ लाल मस्जिद के नायब इमाम मौलाना अब्दुल रशीद ग़ाज़ी सेना की कार्रवाही में मारे गये।
2008 – भारतीय मूल के ब्रिटिश लेखक सलमान रुश्दी को ‘बेस्ट आफ़ बुकर’ पुरस्कार प्रदान किया गया।
2013 – चीन के सिचुआन प्रांत में भूस्खलन से 40 लोग मरे।
2015 – बंगलादेश के मैमनसिंह जिले में मुफ्त में बांटे जा रहे कपड़ों को लेने के दौरान मची भगदड़ में 23 लोगों की मौत हो गयी।
2017- अमरनाथ यात्रा पर हमला हुआ जिसमें 7 श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई।
2019 – फ्रांस ने 2020 से हवाई जहाज के टिकटों पर ग्रीन टैक्स लगाने का फैसला किया।
2019 – श्रीलंका विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में खसरा को समाप्त करने वाला पांचवा देश बन गया।
2019 – विहान नेटवर्क लिमिटेड (VNL) ने डिजिटल गांवों को विकसित करने के लिए वियतनाम के साथ समझौता किया ।
2019 – दिल्ली स्थित इंडियन स्पाइनल इंजरी सेंटर (आइएसआइसी)में रोबोट से रीढ़ की हड्डी के पांच सफल ऑपरेशन किए गए।
2020 – पूर्वी लद्दाख से सैनिकों के पूरी तरह पीछे हटने पर चीन और भारत सहमत हुए ।
2020 – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व की बड़ी सौर परियोजनाओं में शामिल रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर परियोजना राष्ट्र को समर्पित की।
2020 – चीन के ‘कुइझोउ-11 (केजेड -11)’ रॉकेट का पहला प्रक्षेपण असफल हुआ।
2020 – तुर्की के हागिया सोफिया म्यूजियम को मस्जिद में बदल दिया गया।
2021 – विदेश मंत्री श्री जयशंकर ने जॉर्जिया के प्रधानमंत्री के साथ एक साझा प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया व जयशंकर ने 394 साल बाद महारानी केतेवन के अवशेष जॉर्जिया को सौंपे जो 1627 में गोवा लाए गए थे।
2022 – समुद्री परीक्षणों के चौथे चरण का समापन
स्वदेशी विमानवाहक पोत (आईएसी) के लिए समुद्री परीक्षण का चौथा चरण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया।
2022 – भारतीय वायु सेना ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) का शुभारंभ किया।
2022 – मंत्री श्री नितिन गडकरी ने ट्वीट्स की एक श्रृंखला में जानकारी दी कि नागपुर में विश्व रिकॉर्ड- सिंगल कॉलम पियर्स पर समर्थित मेट्रो रेल और फ्लाईओवर हाईवे के साथ सबसे लंबे डबल डेकर मार्ग सेतु (3.14 किमी) का निर्माण हुआ।
2022 – विश्व शांति मंच 2022 का दसवां संस्करण बीजिंग में सिंघुआ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किया गया।
2023 – राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन में विज़िटर्स कॉन्फ्रेंस – 2023 का उद्घाटन किया।
2023 – व्यापार और निवेश कार्य समूह की तीसरी बैठक गुजरात के केवड़िया में शुरू हुई।
2023 – भारत की जी20 की अध्यक्षता के तहत संस्कृति कार्य समूह ने ‘लंबानी कढ़ाई की वस्तुओं का सबसे बड़ा प्रदर्शन’ कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।
2023 – न्यू इंग्लैंड और न्यूयॉर्क में मूसलाधार बारिश के कारण ऐतिहासिक बाढ़ आई।
2024 – उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में लखनऊ – आगरा एक्सप्रेसवे पर बस व कंटेनर की टक्कर से 18 लोगों की मौत व 19 से अधिक लोग घायल हुए।
2024 – भारत के सुप्रीम कोर्ट ने कहा धारा 125 के तहत, तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को भी पति से गुजारा भत्ता मांगने का अधिकार।
*10 जुलाई को जन्मे व्यक्ति👉*
1856 – निकोला टेस्ला – आविष्कारक, भौतिक विज्ञानी, यांत्रिक अभियन्ता, विद्युत अभियन्ता और भविष्यवादी थे।
1910 – भारत पाकिस्तान के बीच छिड़ी जंग में लोंगेवाला युद्ध के नायक कर्नल धर्मवीर सिंह।
1921 – असद भोपाली – प्रसिद्ध गीतकार और शायर थे।
1934 – रजनीकांत अरोल – भारतीय समाज सेवी थे।
1942 – सैयद अली एक पूर्व भारतीय हॉकी खिलाडी (टोकियो ओलम्पिक में स्वर्ण पदक विजेता टीम सदस्य)।
1949 – सुनील गावस्कर, भारतीय महान क्रिकेटर।
1950 – परवीन सुल्ताना – भारत की प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका।
1951 – राजनाथ सिंह, भाजपा के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री।
1956 – आलोक नाथ – हिन्दी फिल्म अभिनेता।
1983 – चित्रा कुलथुम्मुरिलिल सोमन(ओलम्पिक एथलीट ) का जन्म कोट्टायम, केरल में हुआ था।
*10 जुलाई को हुए निधन👉*
1927 – सर गंगा राम – प्रसिद्ध इंजीनियर, समाजसेवी और भारत में हरित क्रांति के नायक थे।
1971 – भिखारी ठाकुर, भोजपुरी के समर्थ लोक कलाकार।
2004 – अब्दुल गफ़ूर – बिहार राज्य के तेरहवें मुख्यमंत्री रहे।
2006 – अहमद नदीम कासमी – एक उर्दू भाषा के पाकिस्तानी कवि, पत्रकार, साहित्यिक आलोचक, नाटककार और लघु कथा लेखक थे।
2014 – ज़ोहरा सहगल – प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं रंगमंच कलाकार थीं।
2020 – हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की पुलिस एनकाउंटर में मौत हुई।
2020 – इंग्लैंड के विश्व कप विजेता फुटबॉल खिलाड़ी जैक चार्लटन (85) का निधन हुआ।
2021 – पन्नियमपिल्ली कृष्णनकुटी वारियर – एक प्रसिद्ध भारतीय आयुर्वेद चिकित्सक थे।
2021 – काशी अन्नपूर्णा मंदिर के महंत रामेश्वर पुरी (67) का निधन हुआ।
2022 – प्रख्यात पुरातत्वविद्, इतिहासकार और बांग्लादेश राष्ट्रीय संग्रहालय के पूर्व महानिदेशक डॉ. इनामुल हक (85) का ढाका में निधन हुआ।
2023 – डेनिश फुटबॉल खिलाड़ी टॉमी मोलर नीलसन (61) का निधन हुआ।
2023 – डच पत्रकार और लेखिका मार्गा मिंको (103) का निधन हुआ।
2024 – डेव लॉगिंस, अमेरिकी गायक-गीतकार का 76 वर्ष की आयु में निधन हुआ।
*10 जुलाई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*
🔅 सारनाथ में बौद्ध भिक्षुओं का धर्मचक्र परिवर्तन दिवस (आषाढ पूर्णिमा)।
🔅 गुरु श्री प्रेमानन्द जी जयन्ती (आषाढ़ पूर्णिमा)।
🔅 मेला श्री रूद्रगंगा (चंद्रेणीदेसा , डोडा)।
🔅 मेला सिद्ध बाबा शिव्वो (ज्वाली)।
🔅 तेरापंथ स्थापना दिवस (जैन , आषाढ़ी / गुरु पूर्णिमा)।
🔅 मुनि श्री संधान सागर जी मुनि दीक्षा (जैन , आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा)।
🔅 मुकेश शास्त्री हालुवास भिवानी द्वारा संकलित पंचांग।
🔅 श्री सुनील मनोहर गावस्कर जन्म दिवस।
🔅 श्री राजनाथ सिंह जन्म दिवस।
🔅 श्री अब्दुल गफ़ूर स्मृति दिवस।
🔅 मातृ सुरक्षा दिवस (पूरे विश्व में)।
🔅 राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस (भारत – 25 वाँ , National Fish Farmers’ Day)।
*कृपया ध्यान दें जी👉*
*यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*
🌻आपका दिन *_मंगलमय_* हो जी ।🌻
⚜⚜ 🌴 💎 🌴⚜⚜
[10/07, 6:27 am] +91 87380 48060: 〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
*आज का राशिफल*
*10 जुलाई 2025 , बृहस्पतिवार*
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपको राजकीय कार्यों में उच्च वर्गीय मित्रों से सहयोग मिलेगा। घर, शौक, पसन्दीदा गतिविधियों के लिए समय मिलेगा, जोखिम लेने का मूड भी होगा। आप खुद को अकेला महसूस नहीं करेंगे। अच्छे मित्रों के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी। आपके आदर्श/आध्यात्मिक झुकाव सामने आयेंगे, आप अपना ध्यान मजबूती से अपने परिवार पर लगाएं। आप घर और कार्यक्षेत्र में बेहतर सद्भाव कायम कर सकेंगे। आपके बच्चों की गतिविधियां खुशी तथा आनन्द का स्रोत बनी रहेंगी परंतु बच्चों को समय देना आवश्यक है। स्वास्थ्य पर ध्यान दें।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)
आज आप बच्चों और प्रियजनों के साथ अच्छा समय बिताएंगे। स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियों, पालतू जानवरों , बच्चों , बुजुर्गों और सामुदायिक गतिविधियों में व्यस्तता की वजह से कार्यक्रमों में फेरबदल की सम्भावना है। आपको कार्यक्षेत्र में सफलता और प्रसन्नता मिलेगी। आभूषण और कपड़े खरीद सकते हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि आप चाहते हैं कि प्रियजन ज्यादा से ज्यादा सुन्दर दिखें। काम का दबाव कम होगा और आप नई योजनाओं और काम के बारे में सोच सकते हैं।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपका घर में मांगलिक कार्य की रूप रेखा बनाते हुए मन प्रसन्न रहेगा। प्रियजनों और बच्चों के अलावा आप आन्तरिक सज्जा तथा लेखन जैसी कला और घर की देखभाल जैसे क्षेत्रों में भी संवेदनशील होंगे। खानपान में संयम बरतना बहुत जरूरी है, खासकर ठण्डी चीजें खाने से बचें। किसी से कर्ज लेना व कर्ज देना दोनों ही काम न करें अन्यथा भविष्य में सम्बन्धों में दरार आ जायेगी। पुरानी यादें मन को कचोटेंगी और कुछ मानसिक तनाव का भी अहसास होगा।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका दिन बेहतर रहेगा । सामाजिक दायरा बढेगा । मान सम्मान में वृद्धि होगी । रोजमर्रा के जीवन की रफ्तार भले ही कितनी भी अधिक क्यों न हो, मगर अपने स्तर पर शान्त बने रहेंगे। इस पक्ष में आप बुजुर्गों, गरीबों, बीमारों, असहाय लोगों की मदद करेंगे और उनके सरोकारों को अपना बनाने का प्रयास करेंगे। ऐसा आप किसी उद्वेग के कारण नहीं, बल्कि उनके प्रति वास्तविक भावनाओं के वशीभूत होकर करेंगे। नए कार्यों के लिए आगे शुभ समय का योगदान आपको मिलेगा।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपके आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होगी। आपका अपने ही सहकर्मियों से अप्रत्यक्ष विरोध, प्राइवेट नौकरी से जुड़े व्यक्तियों पर कार्यभार की अधिकता रहेगी। किसी राजनीतिक व्यक्ति से मुलाकात होगी। यदि आप सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े हैं, तो चर्चा का विषय बन सकते हैं। मित्र या रिश्तेदारों की सहायता से महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल होगी। नौकरी पेशा लोगों के लिये समय सामान्य गुजरेगा। अनावश्यक खर्च होने से थोड़ी मानसिक खिन्नता रहेगी। किसी आध्यात्मिक व्यक्ति से चर्चा होगी। आकस्मिक छोटी-मोटी चोट लग सकती है।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा। आध्यात्मिक रूचियां, आस्था, धार्मिक रूझान का प्रतीक है और इस समय यही सब महत्वपूर्ण भी रहेगा। चूंकि फिलहाल आपके घर परिवार और प्रेमपक्ष में सहजता बनी हुई है, लिहाजा आप तन्त्र, मन्त्र, अलौकिक विषयों/विज्ञान के प्रति अपने भीतरी उन्माद को समर्पित रहेंगे। आपके हृदय की पवित्रता के प्रतिफल के रूप में ईश्वरीय अनुकम्पा का लाभ आपको मिलेगा। आप स्वयं को सुखानुभूति और प्रसन्नता में आकंठ डूबा हुआ महसूस करेंगे। प्रसन्नता का भाव बना रहेगा। ये सब आपकी निजी कामयाबी का हिस्सा है, जो वास्तव में महान है। व्यवसाय, कैरियर, कार्य में ठोस सफलता मिल सकती है, आर्थिक स्थिति भी सहज रहेगी।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आप सिर्फ काम में व्यस्त रहें, मौज मस्ती न करें, ऐसा ठीक नहीं है। मनोरंजन सामाजिक स्तर पर मिलना जुलना, पार्टी, खाना—पीना आपको व्यस्त रखेगा। सम्पर्क संचार और कम्प्यूटर महत्वपूर्ण रहेंगे। मन करेगा खूब अधिक कार्य करें, परन्तु किन्हीं कारणों से आलस्य आगे हो जायेगा। साथ ही दौरे, यात्राएं, सम्बन्ध, प्रौद्योगिकी, खोज यात्राओं का भी योग है। आप मजे या मनोरंजन के लिए यात्रा पर जा सकते हैं, लेकिन इन सबका जबर्दस्त लाभ आपको मिलेगा। रुपये—पैसे के मामले में ही नहीं, बल्कि बौद्धिकता के स्तर पर भी।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका मौजूदा नजरिया फिलहाल कायम रहेगा। छोटे-मोटे विवाद, काम का दबाव, समस्याएं सिर उठाएंगी, लेकिन आप इन्हें पीछे छोड़ देंगे। एक अच्छे इंसान के रूप में आपका विकास और प्रगति जबर्दस्त रही है और ऐसी परिस्थितियां बनेंगी, जो इसे और प्रभावशाली बनाएंगी। व्यक्तिगत स्तर पर सन्तुष्टि का अनुभव होगा, सराहना और मान्यता प्राप्त होगी। वेतन-वृद्धि, प्रोन्नति, सुविधाएं, लाभ, सार्वजनिक स्तर पर प्रशंसा और पुरस्कारों के ठोस रूप में नतीजे सामने आएंगे। सौभाग्यवश इस समय वित्त सम्बन्धी कोई परेशानी नहीं होगी।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज व्यापार नौकरी के क्षेत्र में चल रहे प्रयास तो सफल होंगे ही, वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग से कार्य क्षेत्र का विस्तार भी होगा। आप अपना काम निकलवाने के लिए जोर लगाएंगे, दूसरों की मदद चाहेंगे, मोल-तोल करेंगे, ताकि सन्तोषजनक तरीके से हर काम पूरा हो सके। चुनौतियां जारी रहेंगी, लेकिन ये ही लाभ और प्रगति के अवसर जुटाएंगी। आप किसी अज्ञात, अलौकिक, रहस्य के पीछे भागेंगे और उसके बारे में जानना चाहेंगे। आप रचनात्मकता और नए विचारों से लबालब भरे होंगे। आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा और आप अपनी पहचान के लिहाज से खुद को साबित भी करेंगे।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज व्यक्तिगत तौर से आप राह की अड़चनों को दूर करने की जरूरत समझेंगे। घरेलू एवं पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने सम्बन्धी सरोकार महत्वपूर्ण होंगे, पूर्व निर्धारित कार्यों में परिश्रम से सफलता मिलेगी। किसी नए कार्य में उतावलापन ठीक नहीं है। कारोबारी क्षेत्र में चल रहे प्रयास सफल होंगे। कोई नया अनुबंध लाभप्रद साबित होगा। दाम्पत्य जीवन में हल्का तनाव रहेगा। किसी नये कार्य को करने का अवसर प्राप्त होगा। परीक्षा में आंशिक सफलता मिलेगी। गर्म वस्तुओं का सेवन त्याग दें, तो अच्छा है।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आविष्कारी तकनीकों, नई और साहसपूर्ण विधियों का लाभ मिलेगा। आप एक साथ कई गतिविधियों पर ध्यान देंगे। लापरवाही के कारण निराशा और दूसरी परेशानियां उठ सकती हैं। आप अपने कार्य में अत्यधिक व्यस्त रहेंगे, कुछ और सोचने का मौका नहीं मिलेगा। परिवार में सामान्य स्थितियाँ रहेंगी। सहकर्मियों से सहयोग की प्राप्ति होगी। किसी भी नई योजना की शुरूआत करने की तो सोचेंगे, पर किसी कारणवश टल जायेगी।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज किसी मित्र के सहयोग से व्यापार में लाभ की संभावना है। नौकरी -पेशा लोग उच्चाधिकारियों की उपेक्षा का शिकार हो सकते हैं। शक्ति, नैतिक समर्थन, मांगें, निर्देशन तथा प्रेरणा के लिए वापस परिवार, प्रियजन तथा जीवन साथी की ओर मुड़ेंगे। किसी मार्गदर्शक से बात होंगी। किसी नए काम के आरम्भ में कुछ आकस्मिक अड़चनों का सामना करना पड़ेगा। शेयर-बाजार एवं सट्टे से जुड़े व्यक्तियों की स्थिति सामान्य गुजरेगी। सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र में स्थिति सामान्य रहेगी। किसी बड़े महत्वपूर्ण कार्य की शुरूआत न करें। सहयोगी गण आपके ऊपर विशेष मेहरबान रहेंगे, पर दूरदर्शिता से काम लें, तो बेहतर होगा।
🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।
🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷
🙏धन्यवाद।🙏
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
[10/07, 6:27 am] +91 87380 48060: .. *जय श्री राम*
*गुरुवार, 10 जुलाई 2025 के मुख्य सामाचार*
🔸सीमा विवाद को लेकर CM पेमा खांडू का ड्रैगन को सख्त संदेश, “अरुणाचल की सीमा चीन से नहीं तिब्बत से लगतीं हैं
🔸नेतन्याहू-ट्रंप मुलाकात के बीच गाजा में बरसी मौत, इजराइली हमले में मारे गए 40 फिलीस्तीनी
🔸ठाकरे बंधुओं के एक होने पर बदले कांग्रेस के सुर, अकेले चुनाव लड़ने के संकेत
🔸यूक्रेन में मानवता की हत्या, इंटरनेशनल कोर्ट ने कहा- पुतिन ने रेप को बनाया हथियार
🔸जलालुद्दीन-नसरीन की 7 दिनों की पुलिस रिमांड, ATS विदेशी फंडिंग और नेटवर्क को लेकर पूछेगी ये सवाल
🔸PM Modi Address Parliament Of Namibia: पीएम मोदी ने नामीबिया की संसद को किया संबोधित, कहा- जिनके पास कुछ नहीं, उनके पास संविधान की गारंटी
🔸PM मोदी को मिला नामीबिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत के लोग हुए गदगद
🔸चीन ने ताइवान के सैन्य अभ्यास के बीच उसकी सेना से जुड़ी कंपनियों पर लगाया निर्यात प्रतिबंध
🔸गुजरात में पुल टूटा, चलती गाड़ियां नदी में गिरीं VIDEO: 13 लोगों की मौत, 8 को बचाया; दक्षिण गुजरात का सौराष्ट्र से संपर्क टूटा
🔸गुरुग्राम में हाईवे पर AI से ट्रैफिक कंट्रोल: ऑटोमैटिक कटेगा चालान, 15 जगह लगे स्मार्ट कैमरे, 14 तरह की गड़बड़ियों पर रहेगी नजर
🔸MNS कार्यकर्ताओं ने हिंदी भाषी रिक्शा ड्राइवर से माफी मंगवाई: मराठी युवक से झगड़ा हुआ था, बोले- किसी मराठी को छुआ तो देख लेना
🔸दिल्ली हाईकोर्ट बोला- संसद को निर्देश नहीं दे सकते: कानून बनाने और बदलाव करने का काम उनका, BNS की धाराएं हटाने की याचिका खारिज
🔸हरियालो राजस्थान और अरावली विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में किरोड़ी लाल मीणा ने दिए अहम निर्देश
🔸सीएम भजनलाल शर्मा की पहल पर प्रदेशभर में आयोजित होंगे गुरु वंदन कार्यक्रम, सरकार करेगी गुरुजनों को सम्मानित
🔸राजस्थान के चूरू में गिरा वायुसेना का जगुआर विमान, 2 की मौत; गांव में बिखरा मलबा
🔸यूरोप में भीषण गर्मी का कहर… हीटवेव ने 10 दिनों में ले ली 2300 लोगों की जान, जलवायु परिवर्तन बड़ी वजह
🔸Bharat Bandh: बेअसर रही ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल, बंगाल में छिटपुट हिंसा
🔸लव जिहाद का नया चेहरा: हनुमान चालीसा सुनाकर फंसाया, फिर बोला- ‘इस्लाम कबूल करो, सऊदी अरब ले चलूंगा’; FIRदर्ज
🔹Jagran Exclusive: ‘इंग्लैंड के लिए गेमचेंजर साबित होगी जोफ्रा आर्चर की वापसी’, पूर्व गेंदबाज ने भारत की जमकर की तारीफ
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात….!*
जय हो🙏
[10/07, 7:23 am] Indra Kumar Singh Barabanki: *सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*!! गुरु – पूर्णिमा!!*
*10- जुलाई -2025=गुरुवार*
👇
*==============================*
*1* नामीबिया के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे गए PM मोदी, संसद को किया संबोधित; बोले- हीरे की तरह चमकेंगे दोनों देशों के रिश्ते
*2* लोकतंत्र के मंदिर, इस गरिमामय सदन को संबोधित करना मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है। मुझे इस देश के सर्वोच्च सम्मान देने के लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं। मैं आपके सामने लोकतंत्र की जननी के प्रतिनिधि के रूप में खड़ा हूं, और मैं अपने साथ भारत के 1.4 अरब लोगों की हार्दिक शुभकामनाएं लाया हूं।
*3* इससे पहले पीएम मोदी ने कहा था कि नामीबिया दुनिया के सबसे बड़े हीरा उत्पादकों में से एक है। इसके साथ ही भारत में सबसे बड़ा हीरा पॉलिशिंग उद्योग है। वो भी मेरे गृह राज्य गुजरात में। मुझे भरोसा है कि आने वाले समय में भारत-नामीबिया की साझेदारी भी इन हीरों की तरह चमकेगी।
*4* अमित शाह ने बताया रिटायरमेंट प्लान, कहा- प्राकृतिक खेती करूंगा, इससे बीमारियां नहीं होतीं, वेद और उपनिषदों का अध्ययन करूंगा
*5* केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को बेहतर दाम दिलाने के साथ ही कृषि व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सात नए उत्पादों और उनके व्यापार योग्य मानदंडों को शामिल करते हुए ई-नाम प्लेटफॉर्म का विस्तार करने की स्वीकृति प्रदान की है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुसार, इसका मकसद कृषि उत्पादों का कवरेज बढ़ाना है
*6* अंतरिक्ष में एक के बाद एक कारनामे; शुभांशु शुक्ला बने किसान; उगा रहे हैं मेथी और मूंग
*7* कर्नाटक में होने वाला है खेला! शिवकुमार से मिलीं प्रियंका गांधी; क्या सिद्दरमैया छोड़ देंगे CM की कुर्सी?
*8* 2023 के विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत के बाद शिवकुमार और वर्तमान मुख्यमंत्री सिद्दरमैया के बीच बारी-बारी से मुख्यमंत्री पद की व्यवस्था की खबरों को लेकर कर्नाटक कांग्रेस जांच के घेरे में है। हालांकि, दोनों नेताओं ने सार्वजनिक रूप से इस तरह के किसी भी औपचारिक समझौते से इन्कार किया है, लेकिन पार्टी हलकों में अटकलें जारी हैं।
*9* नेता जी तुम मौज करो…; सड़कें पानी में डूबीं तो सीकर की छात्रा ने नेताओं पर कसे तंज- विडियो हुआ वायरल
*10* सीकर की छात्रा पानी से गुजरते हुए बोली,यह हमारे गांव का विकास है, यहां थोड़ी सी बारिश आते ही नदी बह जाती है, नेता लोग चुनाव के समय यहां बार-बार आते हैं,और अब उनको पता भी नहीं कि गांव में क्या चल रहा है,और गांव वाले भी उन्हीं की तरह हो गए,और हमेशा नारे लगाते रहते हैं नेताजी तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं,अरे वह क्या संघर्ष करेंगे संघर्ष तो हमें करना पड़ता है
*11* इंदौर में पत्नी ने दी पति को धमकी- ‘सोनम का केस भूल गया क्या’,पति ने की पुलिस को शिकायत
*12* मुंबई कैंटीन विवाद- फूड डिपार्टमेंट ने लाइसेंस रद्द किया, पनीर-दाल के सैंपल लिए; खराब खाना देने पर विधायक ने कर्मचारी को पीटा था
*13* कर्नाटक- हासन में 40 दिन में हार्टअटैक से 23 मौतें, लोगों में दहशत; मैसूर हॉस्पिटल में रोज हजारों लोग जांच को पहुंचे
*14* देशभर में भारी बारिश, कई नदियां उफनीं; त्रिपुरा में बाढ़…सैकड़ों बेघर, वाराणसी में कई घाट डूबे
*15* महाराष्ट्र नागपुर जिले में भारी बारिश के कारण 71 गांवों का संपर्क टूट गया और एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति बह गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने नागपुर और आसपास के जिलों के लिए विभिन्न स्तरों के अलर्ट जारी किए हैं। प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य चल रहा है और प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए हैं
*16* मस्क की कंपनी को भारत में सभी मंजूरियां मिलीं, हाईस्पीड सैटेलाइट इंटरनेट देगी स्टारलिंक, दावा- दूरदराज के इलाकों में भी नेटवर्क मिलेगा
*17* दावा-हसीना ने प्रदर्शनकारियों को गोली मारने का आदेश दिया था, तख्तापलट से पहले अफसर से बातचीत का ऑडियो लीक, बोलीं- जहां दिखे, गोली मार दो
*18* ट्रंप ने छह और देशों पर फोड़ा टैरिफ बम; इराक, अल्जीरिया पर 30% तो फिलीपींस पर लगाया 20 फीसदी शुल्क
*==============================*
[10/07, 7:23 am] +91 87380 48060: सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-यूपी में 45 PCS अफसरों का तबादला,PCS अभिजीत सिंह का ललितपुर तबादला,PCS आकांक्षा गुप्ता बाराबंकी भेजी गई,lPCS आलोक सिंह को रामपुर भेजा गया,आनंद कुमार कटारिया का गोरखपुर तबादला,अनेग सिंह कासगंज से मिर्जापुर भेजे गए,अंजनी मिश्रा गाजापुर से मुरादाबाद भेजे गए,अंजनी यादव बहराइच से बांदा भेजी गई,अंकित तिवारी का खीरी से हरदोई तबादला,आतीश कुमार सिंह का कासगंज तबादला,चंदन यादव चंदौली से प्रयागराज भेजे गए,दीपक सिंह गोरखपुर से मऊ भेजे गए,दीपराज सिंह बरेली से देवरिया भेजे गए,देवेंद्र कुमार रामपुर से वाराणसी भेजे गए,धीरेंद्र कुमार देवरिया से महोबा भेजे गए,हर्षिता देवड़ा का चित्रकूट से कासगंज ट्रांसफऱ,PCS हेमंत मिर्जापुर से रायबरेली भेजे गए,हिमांशु कुमार पीलीभीत से बस्ती भेजे गए,केके विश्वकर्मा बलिया से मुजफ्फरनगर भेजे गए,माधव उपाध्याय हरदोई से मुरादाबाद ट्रांसफर,मनोज कुमार भारती सिद्धार्थनगर से झांसी भेजे गए,मयंक कुंडू बिजनौर से हरदोई भेजे गए,नम्रता सिंह का बदायूं से देवरिया ट्रांसफर ,नासिर को ललितपुर से कासगंज भेजा गया,निधि का बरेली से गाजीपुर तबादला किया गया,निधि शुक्ला का जौनपुर से बरेली तबादला,नितेश राज फर्रुखाबाद से अमेठी भेजे गए,पवन कुमार यादव अलीगढ़ से चंदौली ट्रांसफर,.पवन पटेल जालौन से लखनऊ भेजे गए,पीयूष रावत का श्रावस्ती से एटा तबादला,पूजा गुप्ता का बाराबंकी से चित्रकूट ट्रांसफर,प्रेम शंकर पाण्डेय सीतापुर से महाराजगंज भेजे गए,प्रिंस कुमार का कुशीनगर से बिजनौर तबादला,पुर्णेंन्दु मिश्र का गोंडा से प्रतापगढ़ तबादला,रवीकान्त चौबे का अंबेडकर नगर से संतकबीरनगर ट्रांसफर,सौरभ कुमार गुप्ता का प्रयागराज से अलीगढ़ तबादला,शिव प्रताप महोबा से जौनपुर भेजे गए,शिवाजी यादव महाराजगंज से शामली भेजे गए,शुशान्त सांवरे का बलरामपुर से कासगंज ट्रांसफर,श्वेता सिंह फतेहपुर से एटा भेजी गईं,सिद्धार्थ गुप्ता का बदायूं से महाराजगंज तबादला,सुनिष्ठा सिंह बस्ती से मैनपुरी भेजीं गईं,विकास कुमार यादव भदोही से हमीरपुर ट्रांसफर,विमल कुमार एटा से प्रतापगढ़ भेजे गए,विनीत कुमार का सोनभद्र से गोंडा तबादला,विनोद कुमार बांदा से आगरा भेजे गए
➡लखनऊ -सरकार का छात्रों को यात्रा भत्ता देने का फैसला ,बुंदेलखंड के 6 जिलों, सोनभद्र के छात्रों को भत्ता,कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को सालाना 6000 रुपये मिलेंगे,पीएम श्री योजना के तहत चयनित छात्रों को भी लाभ,जालौन, झांसी, हमीरपुर, ललितपुर, महोबा में लाभ मिलेगा,बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र में माध्यमिक विद्यालय दूर हैं
➡लखनऊ -अवैध धर्मांतरण का आरोपी छांगुर बाबा का था प्लान,बलरामपुर, जिलों की डेमोग्राफी बदलना चाहता था,हिंदुओं को इस्लाम धर्म अपनाने का प्रलोभन देता था,बलरामपुर में इस्लामिक दावा सेंटर, मदरसा चाहता था,हिंदू धर्म के प्रति घृणा, वैमनस्यता फैलाना चाहता था,शरिया कानून से भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की मंशा,एटीएस ने रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट को जानकारी दी
➡लखनऊ -पांच हजार महिला अभ्यर्थी बनेगी परिचालक,परिवहन निगम में सीधे संविदा परिचालक बनाएगा,अनुबंध के तहत 1800 पदों पर महिला परिचालक भर्ती,रोजगार मेले का आयोजन कर परिवहन निगम करेगा भर्ती
➡लखनऊ-राजनाथ सिंह के जन्मदिन पर स्वच्छता अभियान,आज लखनऊ में विशेष सफाई अभियान,सुबह 6 बजे से 8 बजे तक चलेगा सफाई अभियान
➡लखनऊ-मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने दिया नोटिस,6 वर्ष में एक भी चुनाव न लड़ने पर दलों को नोटिस,119 पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को नोटिस,चुनाव आयोग के निर्देश पर की गई कार्ऱवाई
➡लखनऊ-सचिवालय अनुसचिव के घर में घुसे बदमाश,पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया,बदमाशों ने चेन, टॉप्स और अंगूठी लूटी ,महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया,पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया,इंदिरानगर में भूतनाथ मार्केट के पास की घटना
➡लखनऊ-महिला का मोबाइल छीन कर भागा युवक,युवक को राहगीरों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा,थाना जानकीपुरम क्षेत्र के इंजीनिरिंग कॉलेज चौराहे की घटना
➡गोरखपुर-गोरखपुर के दौरे पर हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,दौरे के दूसरे दिन सुबह करेंगे पूजा अर्चना और गौसेवा,सीएम योगी आज सुबह लगाएंगे जनता दर्शन कार्यक्रम,शिष्य के रूप में गुरुओं की विधि विधान से करेंगे पूजा
➡गाजियाबाद-तेज बारिश के चलते झुग्गी की दीवार गिरी,झुग्गी में रह रही महिला नाले में गिरी,अब तक नहीं मिल सका कोई सुराग,कविनगर के विवेकानंद नगर आरोबी की घटना
➡गाजियाबाद-बरसात में फिर लापरवाही का नतीजा,कार नहर की पटरी से फिसलकर नहर में गिरी,सड़क पर जलभराव और अंधेरे से हादसा,किसी के हताहत होने की सूचना नहीं,इंदिरापुरम, गौड र्ग्रीन एवेन्यू के पास की घटना
➡मुजफ्फरनगर -नगर पालिका की बारिश ने खोली पोल,कांवड़ मार्ग पर कई फिट पानी भरा,गंतव्य की ओर जा रहे कांवड़ियों को परेशानी,शिवचौक की परिक्रमा कर गंतव्य को जाते हैं कांवड़िये
➡फ़िरोज़ाबाद -मोटरसाइकिल और कार में जोरदार टक्कर,बाइक सवार की मौत, महिला व बच्चा घायल,घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी,थाना टूंडला क्षेत्र के पैराडोर होटल की घटना
➡जालौन-इंस्पेक्टर ने भाई-बहन संग की अभद्रता, मारपीट ,SP ने इंस्पेक्टर को निलंबित किया, जांच के आदेश,CO सदर की जांच में इंस्पेक्टर शिवप्रसाद दुबे दोषी,मारपीट की घटना CCTV कैमरें में हुई थी कैद,जनपद के उरई कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡सीतापुर-देर रात पुलिस अधीक्षक की चली तबादला एक्सप्रेस ,5 इंस्पेक्टर सहित एक उप निरीक्षक का तबादला ,प्रभारी स्वाट अमर सिंह को कोतवाली देहात की कमान
➡हापुड़-दहेज लोभियो ने महिला को पीटकर घर से निकाला,दहेज मे रूपयों की मांग पूरी ना होने पर मारपीट,पति, सास, ससुर, जेठ,जेठानी, ननंद, नन्दोई पर FIR,थाना पिलखुआ कोतवाली मे दर्ज हुई FIR
➡हापुड़-शिक्षा राज्यमंत्री के सड़क हादसे में घायल होने का मामला,कार चालक नरेश के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज,लापरवाही, गलत तरीके से गाड़ी चलाने का मुकदमा,पुलिसकर्मी सुखजिंन्द्र सिंह ने दर्ज कराया मुकदमा
————————————————————————————
[10/07, 7:24 am] +91 87380 48060: *सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*!! गुरु – पूर्णिमा!!*
*10- जुलाई -2025=गुरुवार*
👇
*==============================*
*1* नामीबिया के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे गए PM मोदी, संसद को किया संबोधित; बोले- हीरे की तरह चमकेंगे दोनों देशों के रिश्ते
*2* लोकतंत्र के मंदिर, इस गरिमामय सदन को संबोधित करना मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है। मुझे इस देश के सर्वोच्च सम्मान देने के लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं। मैं आपके सामने लोकतंत्र की जननी के प्रतिनिधि के रूप में खड़ा हूं, और मैं अपने साथ भारत के 1.4 अरब लोगों की हार्दिक शुभकामनाएं लाया हूं।
*3* इससे पहले पीएम मोदी ने कहा था कि नामीबिया दुनिया के सबसे बड़े हीरा उत्पादकों में से एक है। इसके साथ ही भारत में सबसे बड़ा हीरा पॉलिशिंग उद्योग है। वो भी मेरे गृह राज्य गुजरात में। मुझे भरोसा है कि आने वाले समय में भारत-नामीबिया की साझेदारी भी इन हीरों की तरह चमकेगी।
*4* अमित शाह ने बताया रिटायरमेंट प्लान, कहा- प्राकृतिक खेती करूंगा, इससे बीमारियां नहीं होतीं, वेद और उपनिषदों का अध्ययन करूंगा
*5* केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को बेहतर दाम दिलाने के साथ ही कृषि व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सात नए उत्पादों और उनके व्यापार योग्य मानदंडों को शामिल करते हुए ई-नाम प्लेटफॉर्म का विस्तार करने की स्वीकृति प्रदान की है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुसार, इसका मकसद कृषि उत्पादों का कवरेज बढ़ाना है
*6* अंतरिक्ष में एक के बाद एक कारनामे; शुभांशु शुक्ला बने किसान; उगा रहे हैं मेथी और मूंग
*7* कर्नाटक में होने वाला है खेला! शिवकुमार से मिलीं प्रियंका गांधी; क्या सिद्दरमैया छोड़ देंगे CM की कुर्सी?
*8* 2023 के विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत के बाद शिवकुमार और वर्तमान मुख्यमंत्री सिद्दरमैया के बीच बारी-बारी से मुख्यमंत्री पद की व्यवस्था की खबरों को लेकर कर्नाटक कांग्रेस जांच के घेरे में है। हालांकि, दोनों नेताओं ने सार्वजनिक रूप से इस तरह के किसी भी औपचारिक समझौते से इन्कार किया है, लेकिन पार्टी हलकों में अटकलें जारी हैं।
*9* नेता जी तुम मौज करो…; सड़कें पानी में डूबीं तो सीकर की छात्रा ने नेताओं पर कसे तंज- विडियो हुआ वायरल
*10* सीकर की छात्रा पानी से गुजरते हुए बोली,यह हमारे गांव का विकास है, यहां थोड़ी सी बारिश आते ही नदी बह जाती है, नेता लोग चुनाव के समय यहां बार-बार आते हैं,और अब उनको पता भी नहीं कि गांव में क्या चल रहा है,और गांव वाले भी उन्हीं की तरह हो गए,और हमेशा नारे लगाते रहते हैं नेताजी तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं,अरे वह क्या संघर्ष करेंगे संघर्ष तो हमें करना पड़ता है
*11* इंदौर में पत्नी ने दी पति को धमकी- ‘सोनम का केस भूल गया क्या’,पति ने की पुलिस को शिकायत
*12* मुंबई कैंटीन विवाद- फूड डिपार्टमेंट ने लाइसेंस रद्द किया, पनीर-दाल के सैंपल लिए; खराब खाना देने पर विधायक ने कर्मचारी को पीटा था
*13* कर्नाटक- हासन में 40 दिन में हार्टअटैक से 23 मौतें, लोगों में दहशत; मैसूर हॉस्पिटल में रोज हजारों लोग जांच को पहुंचे
*14* देशभर में भारी बारिश, कई नदियां उफनीं; त्रिपुरा में बाढ़…सैकड़ों बेघर, वाराणसी में कई घाट डूबे
*15* महाराष्ट्र नागपुर जिले में भारी बारिश के कारण 71 गांवों का संपर्क टूट गया और एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति बह गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने नागपुर और आसपास के जिलों के लिए विभिन्न स्तरों के अलर्ट जारी किए हैं। प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य चल रहा है और प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए हैं
*16* मस्क की कंपनी को भारत में सभी मंजूरियां मिलीं, हाईस्पीड सैटेलाइट इंटरनेट देगी स्टारलिंक, दावा- दूरदराज के इलाकों में भी नेटवर्क मिलेगा
*17* दावा-हसीना ने प्रदर्शनकारियों को गोली मारने का आदेश दिया था, तख्तापलट से पहले अफसर से बातचीत का ऑडियो लीक, बोलीं- जहां दिखे, गोली मार दो
*18* ट्रंप ने छह और देशों पर फोड़ा टैरिफ बम; इराक, अल्जीरिया पर 30% तो फिलीपींस पर लगाया 20 फीसदी शुल्क
*==============================*
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*