लखनऊ8जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡हापुड़ -हादसे में मंत्री गुलाब देवी घायल, हाईवे किनारे खड़ी कार से टकराई मंत्री की गाड़ी , गुलाब देवी को कराया गया अस्पताल में भर्ती, मुरादाबाद की तरफ जाते समय हुआ हादसा , आगे चल रही गाड़ी से टकराई मंत्री,एस्कॉर्ट की गाड़ी, थाना पिलखुआ क्षेत्र की घटना
➡दिल्ली-नॉर्थ दिल्ली इलाके में डबल मर्डर से सनसनी, एक महिला और 6 महीने की बच्ची की हत्या, चाकू मार कर हत्या की गई, ब्वॉयफ्रेंड के साथ लिवइन में रहती थी, नॉर्थ दिल्ली के मजनू का टीला का मामला
➡दिल्ली-9 जुलाई को पूरे भारत में बंद का किया गया ऐलान, देशभर के 25 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी करेंगे हड़ताल, ट्रेड यूनियन फोरम की ओर से बुलाई गई हड़ताल
➡कानपुर-1.80 करोड़ की धोखाधड़ी का खुलासा, साइबर ठगी केस में दूसरा आरोपी अरेस्ट, दूसरा आरोपी नागपुर से हुआ गिरफ्तार, ट्रांजिट रिमांड पर कानपुर लाया गया
➡अम्बेडकरनगर-प्राथमिक विद्यालय की जमीन से हटाया अवैध कब्ज़ा, विद्यालय की 8 बिस्वा जमीन पर किया गया था कब्ज़ा , बाउंड्रीवाल बनाकर किया गया था अवैध कब्ज़ा, अवैध कब्जे पर प्रशासन ने चलवाया बुलडोजर, नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा ने की कार्रवाई
➡दिल्ली-IGI कस्टम डिपार्टमेंट ने गोल्ड तस्करी का मामला पकड़ा, शारजाह से आए भारतीय यात्री से तस्करी का सोना बरामद, कस्टम विभाग ने प्रोफाइलिंग के आधार पर यात्री को पकड़ा, तलाशी में दो सफेद पाउच से पीले रंग का पेस्ट बरामद, 2 आयताकार और 1 अनियमित आकार का गोल्ड बिस्किट, 1.34 करोड़ से अधिक कीमत का 1484.5 ग्राम सोना मिला, पूछताछ में खुलासा,सोना लेने वाला व्यक्ति भी पकड़ा गया
➡हरदोई-हैकरों ने सरकारी पोर्टल हैक किया, सैकड़ों फर्जी जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र जारी, पुलिस की कई टीमें जांच-पड़ताल में जुटी, सीआरएस पोर्टल की ID को हैकरों ने हैक किया, पंचायत सचिव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, रावल और अलीशाबाद का मामला
➡मेरठ -मुख्य सचिव,DGP पहुंचे औघड़नाथ मंदिर, कांवड़ यात्रा की समीक्षा बैठक के बाद पहुंचे, पूजा अर्चना के बाद दोनों ने किया जलाभिषेक, मुख्य सचिव,DGP ने मंदिर का निरीक्षण किया, शिवरात्रि पर 15 लाख श्रद्धालु करेंगे जलाभिषेक, मेरठ में की कांवड़ को लेकर हाई लेवल मीटिंग, कैंट स्थित मेरठ का ऐतिहासिक मंदिर है औघड़नाथ
➡लखनऊ-ऐशबाग जलकल मुख्यालय में कर्मचारियों का प्रदर्शन, जलकल के जीएम को हटाने की कर रहे मांग , GM कार्यालय के गेट के पास सैकड़ों कर्मचारी पहुंचे, विभागीय भ्रष्टाचार,कर्मचारियों के शोषण का विरोध, स्वेज़ इंडिया कंपनी की मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन, जलकल कर्मचारी समन्वय समिति के बैनर तले घेराव
➡लखनऊ-CM योगी के निर्देश पर प्रदेशव्यापी पौधरोपण अभियान, मनरेगा के जरिए रोपे जाएंगे साढ़े बारह करोड़ पौधे, हरियाली के साथ रोजगार को भी मिलेगा बढ़ावा, ‘एक पेड़ मां के नाम-2.0’ थीम पर होगा आधारित, ग्राम्य विकास विभाग ने 1.89 लाख स्थलों का चयन, लखीमपुर खीरी में 42 लाख पौधे लगाने की तैयारी, पौधों की सुरक्षा का भी रखा जाएगा ध्यान, PM आवास लाभार्थी को सहजन के पौधे दिए जाएंगे
➡अलीगढ़-UPSTF ने अवैध असलहा फैक्ट्री पकड़ी, अलीगढ़ में हथियार का जखीरा बरामद , तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, भारी संख्या में अवैध असलहे बरामद, क्वार्सी थाना क्षेत्र में UPSTF की छापेमारी
➡मुरादाबाद -आबकारी भवन के पास गली में दबंगों का तांडव, डंडों से लैस आधा दर्जन दबंगों ने किया हमला, दबंगों ने कॉलोनी के लोगों के घरों में किया हमला, अजय सिंह के घर को बदमाशों ने बनाया निशाना, मंदिर के दरवाजे पर भी डंडे बरसाने का आरोप, गाड़ी खड़ी करने को लेकर टोकने पर आग बबूला , दबंगों की तोड़ फोड़ की घटना सीसीटीवी में कैद, पीड़ित ने नगर कोतवाली पुलिस को दी तहरीर
➡हापुड़ -सड़क हादसे में मंत्री गुलाब देवी घायल, गुलाब देवी का काफिला हादसे का शिकार, आगे चल रही गाड़ी के अचानक ब्रेक लेने से हादसा, एस्कार्ट गाड़ी,मंत्री के काफिले की कई गाड़ी टकराई, काफिले में चल रही 4 गाड़ियां आपस में टकराई, हादसे में मंत्री गुलाब देवी सहित ड्राइवर भी घायल . DM,SP सहित भारी पुलिस फोर्स अस्पताल में मौजूद, पिलखुवा कोतवाली के हाईवे की घटना
➡लखनऊ-परीक्षा केंद्रों से वाहनों से चुराने वाले अरेस्ट, परीक्षार्थियों के वाहन से सामान चोरी करते थे, डिग्गी में रखे सामान को करते थे चोरी, चोरी के मोबाइल, आभूषण, ID कार्ड बरामद, तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ-9 जुलाई को योगी सरकार नया इतिहास रचेगी, प्रदेश में एक दिन में लगाए जाएंगे 37 करोड़ पौधे, ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0 थीम’ पर होगा पौधरोपण, अयोध्या,आजमगढ़ में अभियान की शुरुआत करेंगे CM, गवर्नर आनंदीबेन पटेल बाराबंकी में पौधरोपण करेंगी, डिप्टी CM केशव मौर्य मेरठ,ब्रजेश पाठक लखनऊ में रहेंगे
➡लखनऊ-दबंग बब्बू बिल्डर का एक और बड़ा कारनामा, जोन 7 में जुबली कॉलेज के बगल में अवैध निर्माण जारी, बिना नक्शे के बन रहा अवैध कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स, राजेश जायसवाल, बब्बू का सिंडिकेट LDA पर हावी है, बिना नक्शा पास बिल्डिंग में खोद दिया डबल बेसमेंट, 25 फीट गहरे बेसमेंट से बगल की इमारतों को खतरा, जोनल अधिकारी रविनंदन का बब्बू को खुला संरक्षण, जोन 7 में जमकर चल रहा अवैध बिल्डिंगों का निर्माण
➡कानपुर-ACP पनकी की जांच में चौकाने वाला खुलासा, MP क्राइम ब्रांच बनकर व्यापारी को घर से उठाया, दारोगा ने चौकी क्षेत्र के होटल में रातभर की पिटाई, व्यापारी व उसके परिजनों को धमकाकर वसूले 3 लाख, 3 लाख वसूलने के बाद व्यापारी को छोड़ दिया, शिकायत के बाद पनकी ACP दी गई थी जांच, किदवई नगर चौकी प्रभारी दारोगा प्रवास शर्मा दोषी, सचेंडी के सिद्धपुर गांव निवासी को अगवाकर वसूली
➡लखनऊ -कानपुर CMO सस्पेंशन मामले में HC का बड़ा फैसला, हाईकोर्ट ने 19 जून के निलंबन आदेश पर रोक लगाई,. CMO डॉ.हरिदत्त ने निलंबन आदेश को दी थी चुनौती, प्रथम दृष्टया याचिकाकर्ता की दलीलों में दम है-हाईकोर्ट, निलंबन आदेश बिना विभागीय जांच पारित- हाईकोर्ट, राज्य सरकार,अन्य पक्षों को 4 सप्ताह में जवाब मांगा, अब मामले में अगली सुनवाई की 18 अगस्त को होगी
➡बिजनौर-BJP युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष के साथ मारपीट का मामला, संजीव बालियान बीजेपी नेता रोबिन चौधरी के आवास पर पहुंचे, पुलिस कार्रवाई पर संजीव बालियान ने खड़े किए सवाल, पुलिस के आलाधिकारियों ने नहीं की कार्रवाई, ‘आरोपियों को जमानत दिलाने,उन्हें कूलर में बैठाया गया’, न्याय दिलाने के लिए सड़क पर प्रदर्शन,घेराव की चेतावनी, बिजनौर के पृथ्वीपुर गांव पहुंचे संजीव बालियान
➡लखनऊ-नगर निगम में पैसों की बंदरबांट से BJP पार्षद नाराज़, LSA और LSG के कामों की देखरेख के लिए थर्ड पार्टी , थर्ड पार्टी को महीना 40 लाख के करीब देने की तैयारी, 5 करोड़ सालाना सिर्फ कंपनी पर नजर रखने पर खर्च, भाजपा पार्षद अमित कुमार ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, देखरेख के लिए थर्ड पार्टी के चयन पर उठाए सवाल
➡बिजनौर-BJP युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष के साथ मारपीट का मामला, पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान पहुंचे जिला अध्यक्ष के घर, लकड़ी कारोबारी और उसके पुत्र ने की थी बदतमीजी, लकड़ी कारोबारी ने ड्राइवर को जमकर पीटा था, जिला अध्यक्ष रोबिन पर भी किया था जानलेवा हमला, कारोबारी की गिरफ्तारी के कुछ ही घंटे बाद मिली थी जमानत, बालियान ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का लगाया आरोप, न्याय दिलाए जाने के लिए धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी
————————————————————————————
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,