कानपुर नगर7जुलाई25*सीएमओ ने किया सरसौल सामुदायिक स्वा. केंद्र का आकास्मिक दौरा*
*कानपुर*….
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. उदय नाथ द्वारा आज प्रातः 08ः05 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सरसौल का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अजीत कुमार उपस्थित थे। प्रभारी चिकित्साधिकारी को स्वयं एवं अन्य स्टाफ को निर्धारित समय पर उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया। चिकित्सालय परिसर में साफ-सफाई संतोषजनक नहीं पायी गयी जो खेद जनक है। प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि स्वयं पर्यवेक्षण कर सफाई व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें एवं इस सम्बन्ध में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। पुरानी ओ.टी. में बैट्री के पैनल रखे हैं व निष्प्रयोज्य सामान रखा है, जहाँ साफ सफाई नहीं थी. तत्काल सफाई कराने हेतु निर्देशित किया गया। प्रसव कक्ष का निरीक्षण गया, रिकार्ड अपडेट नहीं था। प्रभारी चिकित्साधिकारी को रिकार्ड अपडेट करने हेतु निर्देशित किया गया। एक्स-रे कक्ष एवं मशीन गंदी थी। प्रभारी चिकित्साधिकारी को कक्ष एवं मशीन को साफ कराने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान चिकित्साधिकारी डा. सुमन यादव, चिकित्साधिकारी डा. रवीस साहू तथा आयुष्मान मित्र विक्रम सचान अनुपस्थित पाये गये, जिनका एक दिन का वेतन बाधित किया गया।
उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सरसौल, कानपुर नगर को निर्देशित किया है कि उपरोक्तानुसार व्यवस्था सुदृढ़ कराना सुनिश्चित करें तथा अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर 02 दिवस में अनुपालन आख्या प्रस्तुत करें।
इसके उपरान्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आज प्रातः 10ः10 बजे कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी में कार्यरत-नियमित/संविदा कर्मियों की उपस्थित पंजिका का अवलोकन किया गया, जिसमें नियमित कर्मियों में चीफ फार्मसिस्ट दिलीप सचान, एस.एफ.डब्लू. वीरेन्द्र कुमार, एम.आई. सुधा चौहान एवं वरिष्ठ एम.आई. प्रशान्त कुमार वर्मा तथा संविदा/आउटसोर्स कर्मियों में अर्बन कोर्डिनेटर मिलिन्द गौतम, डी.जी.एम. आशीष दीक्षित तथा डी.ई.ओ. प्रियंका वर्मा अनुपस्थित पाये गये।
उन्होंने अनुपस्थित कर्मियों को निर्देशित किया है कि उक्त के सम्बन्ध में अपना स्पष्टीकरण दो दिवस के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। स्पष्टीकरण संतोषजनक स्थिति में न होने पर अनुपस्थित अवधि का वेतन अवरूद्ध कर दिया जायेगा। सीएमओ डॉ. उदयनाथ ने बताया कि समस्त ए.सीएमओ, डिप्टी सीएमओ एवं स्वयं वे भी नियमित अंतराल पर अस्पतालों का औचक निरीक्षण करेंगे। इस सम्बंध में सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
————
More Stories
लखनऊ3सितम्बर25*महापौर और नगर आयुक्त के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे नगर निगम कर्मचारी
सहारनपुर3सितम्बर25*‼️सहारनपुर पुलिस का “NO HELMET, NO FUEL” अभियान ‼️*
कानपुर नगर3सितम्बर25*चकेरी इंस्पेक्टर व दरोगा के खिलाफ उन्ही के थाने में एफआईआर दर्ज।