*ब्रेकिंग न्यूज✍️*
सहारनपुर3जुलाई25*बरसात में पशुओं को गलाघोंटू रोग से बचाना जरूरी: डॉ. गौर*
*सहारनपुर* *बरसात के मौसम में पशुओं में गलाघोंटू जैसी जानलेवा बीमारी फैलने की आशंका बढ़ जाती है। मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. एम. पी. सिंह गौर ने बताया कि यह संक्रामक रोग जलभराव वाले क्षेत्रों में तेजी से फैलता है। इसके लक्षणों में तेज बुखार, सांस लेने में परेशानी और गले व गर्दन में सूजन शामिल हैं। उन्होंने पशुपालकों को सलाह दी कि ऐसे लक्षण दिखते ही तत्काल पशु चिकित्सक से संपर्क करें। रोग से बचाव के लिए समय पर टीकाकरण कराना जरूरी है। डॉ. गौर ने पशुपालकों से अपील की कि वे विभागीय सलाहों को गंभीरता से लेकर अपने पशुओं को सुरक्षित रखें…*
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें