कानपुर देहात 03जूलाई25*से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। 112 कंट्रोल रूम में तैनात एक
*उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। 112 कंट्रोल रूम में तैनात एक महिला सिपाही ने अपने ही साथी सिपाही विकास यादव पर बलात्कार का गंभीर आरोप लगाया है। महिला सिपाही अकबरपुर के एक मोहल्ले में किराए के मकान में रहती थी। 20 जून को ड्यूटी से लौटने के बाद जब वह अपने कमरे पर गई, तो विकास यादव जबरन कमरे में घुसा, दरवाजा बंद किया और जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ रेप किया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी सिपाही लंबे समय से उसे परेशान कर रहा था, ड्यूटी बदलने के बहाने उसे छूने की कोशिश करता था। 21 जून को महिला सिपाही ने हिम्मत दिखाते हुए अधिकारियों को पूरी बात बताई और विकास यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। अकबरपुर थाना इंचार्ज सतीश कुमार सिंह के मुताबिक, रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आरोपी की तलाश जारी है…*
More Stories
नई दिल्ली05जुलाई25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*