मथुरा 2 जुलाई 25*कोसीकलां पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को 560 ग्राम अवैध गांजा के साथ किया गया गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना कोसीकलां पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त जिले सिंह पुत्र महेन्द्र निवासी करमन थाना होडल जिला पलवल हरियाणा उम्र 43 वर्ष को दिनांक 01.07.2025 समय 18.48 बजे केन्ट्रीन होटल के पास बने बम्बे की पुलिया से करीब 30 कदम दूर फैक्ट्री एरिया की तरफ कच्चे रास्ते पर एन.एच 19 थाना कोसीकलां जनपद मथुरा को मय 560 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तार अभि0*
जिले सिंह पुत्र महेन्द्र निवासी करमन थाना होडल जिला पलवल हरियाणा उम्र 43 वर्ष ।
*आपराधिक इतिहास अभि0 जिले सिंह पुत्र महेन्द्र*
मु0अ0सं0 432/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोसीकलां मथुरा ।
*बरामदगी*
560 ग्राम अवैध गांजा ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः-*
केन्ट्रीन होटल के पास बने बम्बे की पुलिया से करीब 30 कदम दूर फैक्ट्री एरिया की तरफ कच्चे रास्ते पर एन.एच 19 थाना कोसीकलां जनपद मथुरा, दिनांक 01.07.2025 समय 18.48 बजे
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार निर्वाल थाना कोसीकलां मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री राहुल कुमार थाना कोसीकलां मथुरा ।
3. है0का0 452 सतीश चन्द थाना कोसीकलां मथुरा ।
4. का0 1503 राकेश कुमार थाना कोसीकलां मथुरा ।
5. का0 1710 मोहित मलिक थाना कोसीकलां मथुरा ।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें