मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर: 1जुलाई 25 *प्राणघातक हमला करने की धमकी पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक के दरबार*
मिर्जापुर*एकलाख अहमद आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर गुहार लगाए कि विपक्षीगण से हम प्रार्थी के भाई सबलू के बीच ससुराल के जमीन जायदाद व घोड़े शहीद मजार घुरहूपट्टी मजार को लेकर आपसी विवाद व मुकदमे चल रहे है। हम प्रार्थी अधिवक्ता होने के नाते अपने भाई के मुकदमे में पैरवी आदि करते रहते है जिससे क्षुब्ध होकर उपरोक्त विपक्षीगण द्वारा पूर्व के दिनांक 25.01.2025 को प्रार्थी के कंतित स्थित मकान पर चढकर मार पीट व गाली गलौज भी किये है जिसके सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल व सी०जी०एम० न्यायालय मे विचाराधीन है। वर्तमान समय मे थाना को0 शहर व थाना विन्ध्याचल द्वारा अपने जॉच आख्या मे स्पष्ट रूप से यह दर्शित किया है कि घोड़े शहीद मजार व मकान को लेकर चल रहे आपसी विवाद मे कोई भी बड़ी अप्रिय घटना हो सकती है। जिसमे हम प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार के उपर हमला होने की प्रबल सम्भावना है। ऐसी स्थिति मे सम्बन्धित प्रकरण की निष्पक्ष जाँच समक्ष अधिकारी द्वारा कराकर निस्तारण कराया जाये तथा हम प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार वालो की जान माल की रक्षा करे।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशाम्बी4जुलाई25*आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण*