लखनऊ01जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल परसुबह 07 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज जन्मदिन, अखिलेश यादव के जन्मदिन पर कई कार्यक्रम, पार्टी कार्यालय पर बड़ी संख्या में पहुंचेंगे कार्यकर्ता, ढोल नगाड़ों के साथ मनाएंगे सपा प्रमुख का जन्मदिन, समाजवादी पार्टी कार्यालय पर तैयारियां शुरू, आज भंडारे का पार्टी कार्यालय पर आयोजन, जन्मदिन पर सपा कार्यकर्ता करेंगे रक्तदान
➡लखनऊ- आज से बढ़ रहे रेलवे टिकटों के दाम, पहली जुलाई से रेलवे टिकट महंगे हो रहे , टिकट 30 रुपये तक महंगे हो जाएंगे, पूर्व में बुक टिकटों पर बढ़े हुए किराए का असर नहीं
➡रायबरेली- जिला कारागार में बंद बंदी की हालत बिगड़ी, बंदी सोनू वर्मा को जिला अस्पताल में भर्ती, अमेठी जनपद के रहने वाला है बंदी सोनू वर्मा, शहर कोतवाली क्षेत्र के जिला कारागार की घटना
➡संभल- सड़क पार कर रही वृद्धा को DCM ने रौंदा, बुजुर्ग महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत, ग्रामीणों को समझाने मे जुटी इलाका पुलिस, मौके से चालक फरार, डीसीएम पुलिस के कब्जे में, जुनावई थाना क्षेत्र के गांव दुबारी कला का मामला
➡बलिया- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को मिली जन्मदिन की बधाई, मिमिक्री आर्टिस्ट नीलेश दीपू ने दी बधाई, बधाई देने का अंदाज़ सोशल मीडिया पर वायरल , बेल्थरा रोड के वार्ड नंबर 4 से सभासद है निलेश दीपू
➡अलीगढ़- महाजन फोम हाउस में लगी भीषण आग, करीब ₹20 लाख का माल जलकर स्वाहा, आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा, 3 दमकल की गाडियां आग बुझाने के लिए पहुंची, पुलिस ने भी मुस्तैदी दिखाते हुए संभाली कमान, गांधी पार्क थाना इलाके के नौरंगाबाद जीटी रोड की घटना
➡मुजफ्फरनगर- ट्रक ने बाइक सवार दंपति को कुचला, हादसे में पति-पत्नी की मौके पर मौत, 50 वर्षीय शमशाद व खुशनुदा की मौत, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजाहादसे के बाद वाहन सहित चालक अरेस्ट
बुढ़ाना कस्बे के पुराने बिजली घर की घटना
➡कानपुर- हर्ष नगर चौराहे में वर्चस्व की जंग, फायरिंग , दो मुस्लिम गुटों में वर्चस्व को लेकर झड़प, गोली लगने से एजाजुद्दीन गंभीर रूप से घायल, परिजनों ने चांदनी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, पुलिस रिकॉर्ड में एजाजुद्दीन चर्चित अभियुक्त है, परिजनों ने सनी मोरंग, यूनुस चटनी पर आरोप , सूचना मिलते ही एसीपी, थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे, दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा- पुलिस, स्वरूप नगर थाना क्षेत्र के जलकल विभाग कार्यालय की घटना
➡बाराबंकी- बरेली से बनारस जा रही ट्रेन डिरेल की सूचना, ASP ज़ैदपुर, सफदरगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे, घटना रेलवे विभाग द्वारा किए गए मॉक ड्रिल से जुड़ा, ट्रेन को लगभग 1 घंटा रोककर आगे रवाना किया , सफदरगंज रेलवे स्टेशन मास्टर ने दी थी सूचना
➡लखनऊ- काकोरी, मानकनगर पुलिस का ऑपरेशन ऑलआउट, ताजमहल के पास फायरिंग करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की सूचना पर नाकाबंदी करके दोनों को पकड़ा, लाइसेंसी पिस्टल, कार, कारतूस समेत अन्य माल बरामद, दोनों के खिलाफ आगरा के ताजगंज थाने में मुकदमा दर्ज
➡बाराबंकी – हत्या व बलवा मामले में 12 को उम्रकैद, 18 वर्ष बाद आया मामले में फैसला , 11 लोगों की सुनवाई के दौरान हो चुकी है मौत, सभी दोषियों पर कोर्ट ने अर्थदंड भी लगाया
➡जालौन- पड़ोसियों से परेशान किसान ने की आत्महत्या, आत्महत्या कर पुलिस के नाम लिखा सुसाइड नोट, पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ केस किया दर्ज, एट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सतोह का मामला
➡उधम सिंह नगर- पेड़ से लटका मिला युवका का शव, यूपी के शाहजहांपुर का निवासी था मृतक गोविंद, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, भाइयों संग ट्रांजिट कैंप में किराए में रहता था, रुद्रपुर के पंतनगर के चौकी सिडकुल क्षेत्र की घटना
➡कानपुर – हर्ष नगर चौराहे में वर्चस्व की जंग, फायरिंग , दो मुस्लिम गुटों में वर्चस्व को लेकर झड़प, गोली लगने से एजाजुद्दीन गंभीर रूप से घायल, परिजनों ने चांदनी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, पुलिस रिकॉर्ड में एजाजुद्दीन चर्चित अभियुक्त है, परिजनों ने सनी मोरंग, यूनुस चटनी पर आरोप , सूचना मिलते ही एसीपी, थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे, दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा- पुलिस, स्वरूप नगर थाना क्षेत्र के जलकल विभाग कार्यालय की घटना
➡उधम सिंह नगर- पेड़ से लटका मिला युवका का शव, यूपी के शाहजहांपुर का निवासी था मृतक गोविंद, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, भाइयों संग ट्रांजिट कैंप में किराए में रहता था, रुद्रपुर के पंतनगर के चौकी सिडकुल क्षेत्र की घटना
—
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*