जयपुर27जून25*एशियन म्यूथाई चैंपियनशिप – 2025 में एमपीएस इंटरनेशनल के आशीष शर्मा ने कांस्य पदक किया अपने नाम*
एमपीएस इंटरनेशनल के खेल शिक्षक आशीष शर्मा ने वियतनाम में आयोजित एशियन म्यूथाई चैंपियनशिप 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए मार्शल आर्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कांस्य पदक प्राप्त किया । प्रशंसनीय है कि आशीष शर्मा के दृढ़ संकल्पित मार्गदर्शन में विद्यालय के अनेक विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त कर अपने उज्ज्वल भविष्य की नींव रखी है । विद्यालय की शान में चार चाँद लगाने वाली इस उपलब्धि की सराहना करते हुए विद्यालय सचिव श्री दीपक जी सारड़ा व भवन मंत्री श्री महेश जी चांडक ने कहा कि खेलों के प्रति समर्पित शिक्षक विद्यार्थियों के लिए मिसाल होते हैं तथा उन्हें भी इस क्षेत्र में अग्रसर होने की प्रेरणा देते हैं। प्राचार्या श्रीमती मंजू शर्मा ने बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक यदि जीवंत उदाहरण प्रस्तुत करे तो विद्यार्थी के मानस पटल पर अपनी छवि स्थापित कर लेता है।
More Stories
हाथरस18अक्टूबर25* व्यापारी से लूट का प्रयास हुआ। पुलिस ने ओमवीर सिंह और सूर्यदेव को गिरफ्तार किया
वाराणसी18अक्टूबर25*धनतेरस पर मां स्वर्ण अन्नपूर्णा की एक झलक पाने के लिए दूर दराज के भक्तों का काशी पहुंचना आरंभ हो गया
बाँदा18अक्टूबर25*हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 02 अभियुक्तों को थाना अतर्रा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।