हरदोई27जून25*जिला महिला अस्पताल से चोरी हुआ नवजात बरामद — पुलिस ने रचा इतिहास
*6 दिन के बच्चे की चोरी में भाई-बहन गिरफ्तार, कुछ ही घंटों में सुलझा मामला*
📍हरदोई जिला महिला अस्पताल से 6 दिन के नवजात शिशु की चोरी के मामले ने पूरे ज़िले को हिला दिया था।
लेकिन शहर कोतवाली पुलिस की तेज़ कार्रवाई ने राहत की सांस दी।
👮♀️ पुलिस ने इस मामले में प्रियंका राठौर (फरदापुर निवासी) और उसके भाई हिमांशु राठौर (खिड़किया, सांडी निवासी) को गिरफ्तार किया है।
🗣️ पुलिस के मुताबिक:
👉 प्रियंका की कोई संतान नहीं थी, इसलिए दोनों ने मासूम बच्चे को चुराने की साजिश रची।
👨👩👦 हरियावां थाना क्षेत्र के बिलहरी गांव निवासी शिवाकांत की शिकायत पर अज्ञात में केस दर्ज हुआ था।
🔍 कुछ ही घंटों में नवजात को सुरक्षित बरामद कर लिया गया
🎉 एसपी ने इस कामयाबी पर पुलिस टीम को ₹25,000 का इनाम दिया है।
🙏 बच्चा सही-सलामत वापस मिलना ही सबसे बड़ी जीत है।
More Stories
लखनऊ19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखीमपुर खीरी19अक्टूबर25*डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने दीपावली पर जनपदवासियों को शुभकामनाएं दीं।
अयोध्या19अक्टूबर25*हे राम पिता! जो मुझमें ना हो* *जग का ऐसा कोई दोष नहीं।*