मथुरा 22 जून25 एक अभियुक्त को 372 ग्राम (122 पैकेट) अवैध गांजा के साथ किया गया गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना कोसीकलां पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त धर्मवीर पुत्र सोनीराम निवासी नन्दगांव रोड पुल के पास कोसीकलाँ थाना कोसीकलाँ उम्र करीब 45 वर्ष को आज दिनांक 22.06.2025 समय 10.10 बजे थाना रोड पर अनाज मण्डी गेट से करीब 20 कदम अन्दर मण्डी में बायीं तरफ जर्जर बिल्डिंग के पास थाना कोसीकलां जनपद मथुरा को मय 372 ग्राम (122 पैकेट) अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभि0*
1. धर्मवीर पुत्र सोनीराम निवासी नन्दगांव रोड पुल के पास कोसीकलाँ थाना कोसीकलाँ उम्र करीब 45 वर्ष ।
*आपराधिक इतिहास अभि0 धर्मवीर पुत्र सोनीराम*
1. मु0अ0सं0 406/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोसीकलां मथुरा ।– चालानी अपराध
2. मु0अ0सं0 356/2025 धारा 60(1)/63 आबकारी अधि0 थाना कोसीकलां मथुरा ।
*बरामदगी*
372 ग्राम (122 पैकेट) अवैध गांजा ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः-*
थाना रोड पर अनाज मण्डी गेट से करीब 20 कदम अन्दर मण्डी में बायीं तरफ जर्जर बिल्डिंग के पास थाना कोसीकलां जनपद मथुरा, दिनांक 22.06.2025 समय 10.10 बजे
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार निर्वाल थाना कोसीकलां मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री दुष्यन्त कुमार कौशिक चौकी प्रभारी कस्बा थाना कोसीकलां मथुरा ।
3. है0का0 1024 विनीत कुमार थाना कोसीकलां मथुरा ।
4. का0 2222 रिन्कू कुमार थाना कोसीकलां मथुरा ।
More Stories
कौशांबी16अगस्त25**तिलहापुर मोड मे समपन्न होगा भव्य दधिकंदो मेला– सुशील जय हिंद*.
कानपुर नगर16अगस्त25*जन्माष्टमी पर बृहद गौशाला कमालपुर खोदन में ब्लॉक प्रमुख शिवराजपुर द्वारा गौशाला में किया गया गौ पूजन
नई दिल्ली16अगस्त25*चुनाव आयोग की बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस कल, बिहार SIR के बाद पहली बार ECI आएगा सामने*