लखनऊ19जून25*बृजेन्द्र मिश्र और दीपक मौर्य समर्थकों समेत सुभासपा में शामिल*
******************************
👉 *दोनों नेताओं को मिली पार्टी की अहम जिम्मेदारी*
*लखनऊ*। बृजेन्द्र कुमार मिश्र (वकील) और दीपक कुमार मौर्य सैकड़ों समर्थकों सहित आज भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
संयुक्त बयान ने शामिल हुए दोनों नेताओं ने बताया कि भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की कार्यशैली और समाज के निचले तबके के प्रति लगाव और जुड़ाव की वजह से हम सभी काफी प्रभावित हुए। आज सामाजिक न्याय की परिपाटी पर ओम प्रकाश राजभर ने ये साबित कर दिया कि वह पिछड़ों और दलितों के सच्चे हितैशी हैं।
पार्टी के राष्ट्रीय महा सचिव काशी सिंह, प्रवक्ता नागेन्द्र सिंह और लखनऊ के जिलाध्यक्ष अजय दीप श्रीवास्तव की मौजूदगी में बृजेन्द्र कुमार मिश्र (वकील) को प्रदेश महासचिव और दीपक कुमार मौर्य को लखनऊ में जिला महासचिव मनोनीत किया गया।
More Stories
सीतामढ़ी8अगस्त25*जानकी मंदिर के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने किया भूमि पूजन, सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद..!!
अयोध्या8अगस्त25*रुदौली में भारी बारिश से 30 मकान गिरे राहत और बचाव मे जुटा प्रशासन
अयोध्या8अगस्त25*बाढ़ निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी, एडीएम वित्त एवं राजस्व, उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकार