August 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात18जून25*वर्षा एवं आकाशीय विद्युत से सूरक्षा एवं बचाव के लिए आम जनमानस हेतु दिशा-निर्देश जारी*

कानपुर देहात18जून25*वर्षा एवं आकाशीय विद्युत से सूरक्षा एवं बचाव के लिए आम जनमानस हेतु दिशा-निर्देश जारी*

कानपुर देहात18जून25*वर्षा एवं आकाशीय विद्युत से सूरक्षा एवं बचाव के लिए आम जनमानस हेतु दिशा-निर्देश जारी*

जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दुष्यंत कुमार मौर्य ने बताया कि भारतीय मौसम विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद कानपुर देहात में दिनांकः 21.06. 2025 से 23.06.2025 तक वर्षा एवं आकाशीय विद्युत की सम्भावना व्यक्त की गयी है, जिसके दृष्टिगत वर्षा एवं आकाशीय विद्युत से सूरक्षा एवं बचाव के लिए आम जनमानस हेतु दिशा-निर्देश जारी किये जाते है।
*क्या करें और क्या न करें*
मौसम की जानकारी अवश्य रखें।
छोटे बच्चों को वर्षा के पानी में खेलने रोके। वर्षा के दौरान बिजली से चलने वाले उपकरणों का प्लग निकाल दें। वर्षा के दौरान कच्चे मकान, जर्जर छत के नीचे शरण न लें।
वर्षा के दौरान ट्रान्सफार्मर, विद्युत तार, पोल के समीप न खडें हो।
तैराकी या नौकायान न करें।
धातु से बने छाता का प्रयोग न करें।
ऊचे पेड़ों के नीचे शरण न लें।
घर के अंदर रहे खिड़कियां दरवाजे बंद रखें तथा संभव हो तो अनावश्यक यात्रा से बचें।आकाशीय विद्युत के समय सुरक्षित आश्रय लें, पेड़ों के नीचे तथा टिन / मेटल शेड के नीचे आश्रय न लें । आकाशीय विद्युत के समय कंक्रीट की फर्श पर ना लेटे एवं कंक्रीट की दीवारों का सहारा ना ले। आकाशीय विद्युत से होने वाली दुर्घटना से सुरक्षा / बचाव एवं पूर्व चेतावनी हेतु दामिनी ऐप का प्रयोग करें। अन्य प्राकृतिक आपदओं से सूरक्षा एवं बचाव तथा क्या करें क्या न करें के बारे में अधिक जानकारी हेतु सचेत मोबाइल ऐप का प्रयोग करें। आपदा की स्थिति होने पर आपदा टोल फ्री नम्बर- 1077 पर सूचित करें।

Taza Khabar