May 7, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

केशरियाजी,30 नवम्बर*ग्राम पंचायत भरदा में आज प्रशासन गाँवाें के संग अभियान शिविर सम्पन्न हुआ ।

केशरियाजी,30 नवम्बर*ग्राम पंचायत भरदा में आज प्रशासन गाँवाें के संग अभियान शिविर सम्पन्न हुआ ।

केशरियाजी,30 नवम्बर*ग्राम पंचायत भरदा में आज प्रशासन गाँवाें के संग अभियान शिविर सम्पन्न हुआ ।

उदयपुर जिले की पंचायत समिति केशरियाजी की ग्राम पंचायत भरदा में आज प्रशासन गाँवाें के संग अभियान शिविर सम्पन्न हुआ ।
अभियान शिविर की अध्यक्षता पंचायत समिति की प्रधान केशर देवी मीणा ने की,मुख्य अतिथि विधायक डाँ दयाराम परमार,विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य कालुराम मीणा, पंचायत समिति सदस्य गाैतमलाल जलात,सरपंच भूदर जाेश्ना देवी थी ।
मुख्य अतिथि डाँ परमार ने शिविर में भाग ले रहे 21 विभागाें के प्रत्येक टेबल पर जा कर उनके द्वारा किये जा रहे कार्याें की जानकारी ली तथा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी याेजनाओं का लाभ उठाने का ग्रामीणाें से आग्रह किया ।उन्हाेने अधिकारियाें काे निर्देश दिये की हर विभाग के कार्य की निगरानी रखे ।
शिविर में मुख्य अतिथि डाँ परमार ने 106 आवासीय पट्टे,3 विवाह पंजीयन,21 पेन्शन पीपीओ,41 जाेब कार्ड,436 जाेब कार्ड में माेबाईल नम्बर जाेडना,29 जाेब कार्ड से नाम हटवाना,5 परितक्यता प्रमाण पत्र,42 नवीन शाैचालय में नाम जाेडना,22 आवास की स्वीकृति, 25 श्रमिक कार्ड ,326 जन्म प्रमाण पत्र,3 मृत्यु प्रमाण पत्र वितरण किये गये ।
इसी प्रकार से राजस्व विभाग 8 सार्वजनिक प्रयाेजनार्थ भूमि आवंटन,167 नामान्तरण,39 सीमाकंन,3 रास्ता प्रकरण,3 प्रकरण आबादी विस्तार हेतु भूमि आवंटन,6 प्रकरण खाता बंटवारा,128 खाता शुद्धीकरण किये गये ।
यह जानकारी शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी गाेविन्दसिंह रतनू ने दी ।
इस अवसर पर स्थानीय सरपंच जीवली मीणा, ब्लाँक काँग्रेस कमेटी केशरियाजी के अध्यक्ष बालु भाई अहारी,सरपंच हांजा राम अहारी, पंचायत समिति केशरियाजी के विकास अधिकारी हिंगलाजदान चारण,तहसीलदार लाल शंकर बुनकर,ब्लाँक काँग्रेस कमेटी खेरवाडा प्रवक्ता गणेश मीणा,महासचिव माेहनलाल औदिच्य,समाज सेवी डाँ जगदीश मीणा,चेतन मीणा,नाना गमेती,हाेमा गमेती उपसि्थत थे ।

About The Author