मथुरा 16 जून 25*लूट के अभियोग में प्रकाश में आये अभियुक्त को थाना नौहझील पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
अवगत कराना है कि थाना नौहझील पुलिस द्वारा आज दिनांक 16.06.2025 को समय करीब 08.15 बजे बाजना कट से 50 मीटर बाजना की तरफ थाना नौहझील से थाना नौहझील पर पंजीकृत मु0अ0सं0 96/2025 धारा 309(4)/317(2) बीएनएस में प्रकाश में आये अभियुक्त *प्रिंस पुत्र सतीश निवासी भराना थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर उम्र करीब 28 वर्ष* को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना नौहझील से विधिक कार्यवाही की गई ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता:-*
प्रिंस पुत्र सतीश निवासी भराना थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर उम्र करीब 28 वर्ष ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी का स्थान , दिनांक व समय:-*
स्थान -बाजना कट से 50 मीटर बाजना की तरफ थाना नौहझील , दिनांक- 16.06.2025 व समय करीब 08.15 बजे।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास:-*
1.मु0अ0सं0- 96/2025 धारा 309(4)/317(2) बीएनएस थाना नौहझील जनपद मथुरा
2.मु0अ0सं0- 21/2025 धारा 109, 190, 191(2), 191(3), 3(5), 61(2) बीएनएस व 3/25/27 आयुध अधि0 थाना ईकोटेक-प्रथम ग्रेटर नोएडा (कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर)
3.मु0अ0सं0- 22/2025 धारा 109, 3(5) बीएनएस व 3/9/25/27 आयुध अधि0 थाना ईकोटेक-प्रथम ग्रेटर नोएडा (कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर)
*अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम:-*
1.थानाध्यक्ष श्री सोनू कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा
2.उ0नि0 श्री अंकित कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा
3.है0का0 1726 युवराज सिंह थाना नौहझील जनपद मथुरा
4.का0 1073 राहुल कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा
5.का0 प्रदीप कुमार जनमेदा थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
More Stories
प्रयागराज16अगस्त25* 40 करोड़ का हनुमान मंदिर कॉरिडोर पहली ही बाढ़ में बहा….*
लखनऊ16अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा16अगस्त25*योगी सरकार का मथुरा पर विशेष फोकस: 8 वर्षों में 38 बार पहुंचे सीएम योगी*