May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया29नवम्बर*शिक्षक हितों के लिए कार्य कर रही सरकार : लाखन*

औरैया29नवम्बर*शिक्षक हितों के लिए कार्य कर रही सरकार : लाखन*

औरैया29नवम्बर*शिक्षक हितों के लिए कार्य कर रही सरकार : लाखन*

*औरैया।* भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ के तत्वाधान में आयोजित शिक्षक सम्मेलन नगर के गुलाब सिंह महाविद्यालय में आयोजित हुआ। शिक्षक सम्मेलन में औरैया विधानसभा के अन्तर्गत विघालयो ,महाविघालय के शिक्षकों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। विशाल शिक्षक सम्मेलन में मुख्य अतिथि उप्र सरकार के कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर चर्चा की वहीं कहा की भाजपा एक विचारधारा की पार्टी है । केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ का बखान किया ।भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. नरेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि गुरु शिष्य परम्परा कायम रहे। तथा गुरुजन अपना आदर्श प्रस्तुत करें। शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेश कुमार अग्निहोत्री प्रधानाचार्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रतिबद्धता शिक्षा, शिक्षक शिक्षार्थी इन सभी के कल्याण के लिए ही है। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों में बताया कि शिक्षक चयन पारदर्शिता से किया गया तथा एक लाख पचास हजार शिक्षको की भर्ती भ्रष्टाचार व भाई भतीजा बाद से ऊपर उठकर की गई , 252 राजकीय हाईस्कूल इण्टर कालेज, 77 राजकीय डिग्री कालेज व 107 विकासखण्डो में बालिकाओं के लिए छात्रावास बनाने का कार्य किया । 5 सितम्बर 2021 को 16875 शिक्षकों का सम्मान किया गया। जिसमें पचास प्रतिशत वित्तविहीन शिक्षक का सम्मान किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्र जी ने विस्तार से प्रदेश की विकास परक भोजनाओं का वर्णन किया। अन्य वक्ताओं में मोहन कृष्ण त्रिवेदी, जय गोपाल पांडेय ,क्षेत्रीय सह संयोजक डा. सुबेंद्र सिंह गौर , कुलदीप दुबे, पूर्व प्रधानाचार्य अरुण त्रिपाठी , कौशल राजपूत, अरुणा सिंह , मुख्य वक्ता डा. राजेंद्र शुक्ला, आशाराम राजपूत, अवधेश शुक्ला ने विचार व्यक्त किए। कार्यकम संयोजक रंजीत प्रताप सिंह राजावत ने सभी अतिथियों का मालार्पण कर ,स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.