May 7, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया29नवम्बर*सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता अनशन पर बैठे*

औरैया29नवम्बर*सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता अनशन पर बैठे*

औरैया29नवम्बर*सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता अनशन पर बैठे*

*बिधूना,औरैया।* क्षेत्राधिकार बढाये जाने की माँग को लेकर सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता सोमवार को न्यायालय परिसर में अनशन पर बैठे।अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने एडीजे सीजेएम आदि उच्च न्यायिक अधिकारियों से औरैया में वार्ता की लेकिन कोई हल नहीं निकला। अधिवक्ताओं ने मांग पूरी न होने तक आन्दोलन जारी रखने के साथ 11 दिसमबर को लोक अदालत के भी बहिष्कार की चेतावनी दी है। सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उपेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि क्षेत्राधिकार को लेकर सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता 11 नवंबर से लगातार न्यायिक कार्य से विरत रह रहे हैं। इस बीच जिला न्यायाधीश के द्वारा उन्हें आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन भी दिया गया था लेकिन एक पखवाड़ा बीत जाने के बावजूद भी अभी तक कोई उचित कार्यवाही नहीं की गयी है जिससे अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि आम सभा की बैठक में सभी अधिवक्ताओं ने 29 नवंबर को न्यायालय परिसर में ही अनशन पर बैठने का निर्णय लिया था जिसके तहत वह लोग अनशन पर बैठे हैं और जब तक उनकी यह जनहित की माँग पूरी नही हो जाती अनशन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा |इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष उपेन्द्र त्रिपाठी , महामंत्री जितेन्द्र कुमार सिंह राठौर , पूर्व अध्यक्ष सतीश चंद्र सक्सेना ,पूर्व महामंत्री कुलश्रेष्ठ दिवेदी , देवेंद्र सिंह, पूर्व महामंत्री अशोक कुमार सिंह सेंगर , अरुण कुमार सिंह भदोरिया, पूर्व महामंत्री अवनींद्र कौशिक, गंभीर सिंह शाक्य , पूर्व अध्यक्ष अनुज कुमार धनगर ,प्रशांत सिंह सेंगर, सुनील कुमार सिंह चौहान , कुलदीप शर्मा आदि अधिवक्ता मौजूद थे। धरना प्रदर्शन के बाद सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उपेन्द्र त्रिपाठी, पूर्व महामंत्री कुलश्रेष्ठ दिवेदी , पूर्व अध्यक्ष सतीश सक्सेना ,महामंत्री जितेन्द्र कुमार राठौर ,पूर्व महामंत्री अवनीन्द्र कौशिक , मनमोहन शाक्य , देवेन्द्र सिंह आदि अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल ने एडीजे एंव सीजेएम आदि न्यायिक अधिकारियों से वार्ता की लेकिन कोई हल नहीं निकला। अधिवक्ताओं के आन्दोलन के चलते न्यायलयों में सन्नाटा पसरा रहा। जबकि वादकारियों को तारीखें लेकर बैरंग वापस लौटना पडा।

About The Author