मथुरा12जून25*आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती में सफल अभ्यर्थी मथुरा पुलिस लाइन्स के मनोरंजन कक्ष में सम्पर्क करें
कृपया आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती में सफल अभ्यर्थियों में से जिन्हें नियुक्ति पत्र वितरण में शामिल होने हेतु लखनऊ जाना है की सूची मथुरा पुलिस लाइन्स के मनोरंजन कक्ष पर चस्पा कर दिया गया है। कृपया सूची में अपना नाम देखकर जिन्हे उक्त कार्यक्रम में शामिल होने हेतु लखनऊ जाना है दिनांक 14.06.25 को प्रातः 11 बजे पुलिस लाइन्स मथुरा पहुँचने का कष्ट करें।
अभ्यर्थी के लिए निर्देश –
1. सभी पुरुष अभ्यर्थी शेव करके आयेंगे तथा दिनांक 15.06.25 को दाढ़ी बनाने के लिए शेविंग किट अपने साथ लाएंगे।
2. सभी पुरुष अभ्यर्थी अपने साथ सफेद फुल फॉर्मल शर्ट तथा खाकी या उससे मिलते जुलते रंग की फॉर्मल पेंट साथ लेकर आयेंगे।
3. सभी महिला अभ्यर्थी अपने साथ बिना प्रिंट की साड़ी अथवा सूट लेकर आयेंगी।
4. कोई भी अभ्यर्थी दिनांक 15.06.25 को कार्यक्रम में जीन्स अथवा टी शर्ट नहीं पहनेंगे।
5. सभी अभ्यर्थी कार्यक्रम में सफेद टोपी धारण करेंगे। एकरूपता बनी रहे इसलिए पुलिस लाइन्स में टोपी की व्यवस्था की गई है, वहीं से टोपी प्राप्त करें।
6. सभी अपने साथ पहचान पत्र यथा आधार कार्ड, प्रवेश पत्र, पैन कार्ड आदि अवश्य लेकर आयें।
7. अपने साथ ठंडे पानी की बोतल अवश्य रखें।
8. अपने साथ एक दिन के प्रयोग के लिए नित्यक्रिया का सामान यथा ब्रश, मंजन, तौलिया आदि साथ लेकर आयें।
9. सभी समान छोटे अथवा पिट्टू बैग में लायें, बड़ा बैग कदापि ना लायें।
10. किसी भी अन्य जानकारी के लिए निम्नलिखित मोबाइल नंबर पर संपर्क करें –
SP Crime – 9454457979
IC RTC-7017678890
More Stories
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*