अयोध्या6जून25*अयोध्या में मां-बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
लाठी-डंडे और सरिया से दबंगों ने तब तक पीटा जब तक दोनों की मौत नहीं हो गई। चीख-पुकार सुनकर छोटा बेटा और बहू पहुंचे तो उन पर भी हमला कर दिया। दोनों की हालत गंभीर है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वारदात गुरुवार रात करीब 10.30 बजे खंडासा थाना क्षेत्र की है। यहां महुआ गांव में रहने वाले प्रेमनाथ गुरुवार रात तेरहवीं से घर लौट रहे थे। घर के बाहर ही आरोपियों ने उसे घेर लिया और हमला कर दिया। बेटे की चीखने की आवाज सुनकर मां कुंता देवी भागती हुई बाहर आईं।
वह हाथ जोड़कर बेटे को छोड़ने की मिन्नतें करने लगीं। जब आरोपी नहीं माने तो बचाने के लिए वह बेटे के ऊपर लेट गईं। मां-बेटे को दबंग तब तक पीटते रहे जब तक उनकी मौत नहीं हो गई।
More Stories
कानपुर नगर10अगस्त25*वीरांगना सांसद फूलन देवी की जयंती धूमधाम से मनाई गयी।
कानपुर नगर10अगस्त25*किन्नर और उसके भाई की हत्या, शव बेड में छिपायाः
कौशांबी10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें