अयोध्या04जून25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें….
अयोध्या।
युवक की हत्या का मामला। मृतक युवक के भाई की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज। दो गिरफ्तार। दो अन्य की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन। एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी का आया बयान। दो लोगों को कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है। दो अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। कोतवाली बीकापुर के पटेल नगर में दिनेश वर्मा नाम के युवक की धारदार हथियार से हुई हत्या। हत्यारे ने शव के किए हैं 6 टुकड़े।
[6/4, 7:42 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
गोमती नदी में नहाने गया किशोर डूबा, नदी से शव बरामद। साथियों के साथ कुमारगंज थाना क्षेत्र के राजघाट पर स्नान करने गया 17 वर्षीय हफीज निवासी सैदपुर (थाना बाबा बाजार), गहरे पानी में डूब गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम ने देर रात तक तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। आज मंगलवार सुबह रेस्क्यू टीम ने युवक का शव नदी से बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
[6/4, 7:44 AM] +91 94155 29848: अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुदस्सिर हुसैन
*सौंदर्यीकरण की बाट जोह रहा मवई ब्लॉक परिसर में बना पार्क*
विकास का मॉडल तय करने वाले ब्लॉक के जिम्मेदार खुद ब्लॉक परिसर में बने पार्क का नहीं कर पा रहे विकास
मवई अयोध्या – ब्लॉक मवई परिसर में बना पार्क सौंदर्यीकरण की बाट जोह रहा है। या यू कहा जाए कि नहीं हुआ पार्क का कायाकल्प,ब्लॉक परिसर में बनाए गए इस पार्क का उदेश्य था कि ब्लॉक में आने वाले फरियादियों और कर्मचारियों को वहां बैठकर सुकून हासिल हो,और ब्लॉक परिसर की सुंदरता को दर्शा सके,इसी उद्देश्य को लेकर पार्क का निर्माण कराया गया,यह पार्क आज जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते विरान दिखाई देता है। इस पार्क में न पेड़,पौधें और न हरी घास दिखाई देती,और न ही नियमित साफ सफाई होती हैं। जिसके कारण पार्क में बैठना तो दूर लोग उसे देखना पसंद भी नहीं करते,न ही परिसर में बने पार्क का लोगों को लाभ मिल पा रहा है। वहीं पार्क में लगाये गये सभी सामान टूट कर विखर गये है.पार्क में केवल इंटर लॉकिंग की पक्की सड़क दिखाई देती हैं। इसके साथ ही इस पार्क में बैठने की कोई व्यवस्था नहीं,जो थी वह भी टूट चुकी है,या तो बैठने लायक नहीं,चारों तरफ गंदगी ही गंदगी दिखाई देती है। जब कि ब्लॉक परिसर में ठीक खंड विकास अधिकारी के ऑफिस के निकट बने इस पार्क की दशा बद से बद्तर है।
ग्राम पंचायतों के विकास का मॉडल तय करने वाले ब्लॉक के जिम्मेदार खुद ब्लॉक परिसर में बने पार्क का विकास नहीं कर पा रहे हैं। ब्लॉक के जिम्मेदारों के लिए यह कहावत सही चरितार्थ हो रही है चिराग तले अंधेरा? अब देखना है कि इस पार्क का कायाकल्प कब तक होगा यह समय तय करेगा,जब इस संबंध में बीडीओ मवई से हमारे संवाददाता ने बात करना चाहा तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।
[6/4, 7:46 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*
*सोमवार को नदी में डूबे युवक का दूसरे दिन कुमारगंज थाना क्षेत्र से बरामद हुआ शव*
*परिजनों में मचा कोहराम, गांव में शोक की लहर*
भेलसर(अयोध्या)बाबा बाजार थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय युवक की नदी में स्नान करते समय डूब कर मौत हो गई।सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को बाबा बाजार थाना की सैदपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम सैदपुर गांव निवासी मोहम्मद हफीज पुत्र तस्वीर अहमद अपने दोस्तों के साथ नदी में स्नान करने गया था।स्नान करते समय मोहम्मद हफीज गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते वह नदी में डूब गया।उसके साथ मौजूद उसके दोस्तों ने डूब रहे साथी को बचाने के लिए जोर जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया जिसकी आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे।ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल गोताखोरों को बुलाकर गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया लेकिन रात होने के कारण काफी अंधेरा होने के चलते सर्च आपरेशन रोकना पड़ा।
मंगलवार की सुबह 7 बजे दुबारा पुलिस व गोताखोरों द्दारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।सर्च आपरेशन के दौरान गोताखोरों ने शव तलाश करते हुए सैदपुर थाना क्षेत्र से बहकर मोहम्मद हफीज का शव कुमारगंज थाना क्षेत्र से बरामद किया।शव बरामद होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।लोगों ने बताया कि मृतक युवक अपने मां बाप का इकलौता बेटा था मां-बाप का रोरो कर बुराहाल है मां रोरोकर अपने इकलौते पुत्र के लिए बेहोश हो जा रही हैं। इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। कुमारगंज थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि गोताखोरों की मदद से सोमवार को नदी में डूबे मोहम्मद हफ़ीज़ पुत्र तसवीर अहमद 17 वर्ष निवासी सैदपुर का मंगलवार को सर्च आपरेशन के दौरान कुमारगंज थाना क्षेत्र से बरामद किया।उन्होंने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
[6/4, 8:25 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
रूदौली।
पुलिस व खनन अधिकारियों की मिली भगत से चल रहा अवैध खनन का कारोबार
रूदौली पुलिस के नाक के नीचे हो रहा अवैध खनन का कारोबार
खनन माफिया सरकार को लगा रहे लाखों का चूना
रूदौली क्षेत्र में दिन में हो रहा हैं खनन का अवैध कारोबार
वायरल फ़ोटो रूदौली कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर रोड का जहां पर फर्राटा भरते हुए निकल रहीं हैं मिट्टी लाद कर ट्रैक्टर ट्रालियां
[6/4, 8:30 AM] +91 94155 29848: प्रेस विज्ञप्ति
*डीएम की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार बकरीद को आपसी भाई-चारे एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक हुई आयोजित।*
*त्यौहार को परम्परागत तरीके से मनाये , किसी भी नई परंपरा की न की जाए शुरूआत- डीएम।*
अयोध्या 03 जून 2025 (सू0वि0)- जिलाधिकारी श्री निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में आगामी 07 जून 2025 को ईद-उल-अजहा (बकरीद) के दृष्टिगत सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा शांतिपूर्ण एवं परम्परागत तरीके से आपसी भाई-चारे के साथ त्योहार को मनाने हेतु शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर श्री योगानंद पांडे, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिरुद्ध प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण सहित विभिन्न समुदाय के धर्म गुरुओं व धार्मिक कमेटियों के प्रमुख/ सम्भ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित धार्मिक प्रबुद्धजनों एवं अलग-अलग क्षेत्रों से आये हुए संभ्रान्त नागरिकों एवं शांति समिति के सदस्यों से वार्ता कर त्योहार के दौरान साफ सफाई सहित अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए आगामी त्यौहारों विशेष रूप से बकरीद के अवसर पर आपसी सौहार्द ,शांति एवं सहयोग की अपील करते हुए कहा कि त्यौहार में किसी प्रकार की नई परंपरा की शुरूआत न की जाए। जिस प्रकार से और जिस जगह पर विगत वर्षो में बकरीद के दौरान कुर्बानियां दी जाती रही हैं उसी को कायम रखना है। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न दी जाए, तथा कोई भी कुर्बानी खुले में न हो। जिससे त्यौहार शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि कुर्बानी के उपरांत अपशिष्ट/अवशेष प्रदार्थाे को खुले में न डाला जाए।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि मार्गों का स्थलीय निरीक्षण कराकर जर्जर विद्युत तारों को समय रहते दुरुस्त करना सुनिश्चित करें तथा त्यौहार के समय विद्युत आपूर्ति निर्वाध संचालित रहे। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई की विशेष व्यवस्था रहे। उन्होंने समस्त अधिशाषी अधिकार नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने इलाकों में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए त्योहार के दिन सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी पहले से ही सुनिश्चित रखी जाए। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकरी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित समस्त सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि त्योहार के दौरान विशेष सतर्कता व अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करते हुए त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें, इन कार्यों में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बकरीद के त्यौहार को परंपरागत रूप से मनाये जाने के संबंध में पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शांति-सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखें ।त्यौहार में मुस्लिम समुदाय द्वारा मस्जिदों में नमाज अदा की जाती है तथा परंपरागत रूप से निश्चित स्थलों पर कुर्बानी दी जाती है। उन्होंने कहा इस दौरान संबंधित अधिशाषी अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मस्जिद, नमाज स्थलों के आसपास विशेष सफाई कराकर चूने का छिड़काव कराना सुनिश्चित करें, जलापूर्ति की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। कुर्बानी के पश्चात अवशेष को उचित स्थान पर पर्याप्त संख्या में गहरा गड्डा खुदवाकर उसमें ब्लीचिंग, नमक तथा चूना डालकर उचित तरीके से ढकवा कर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। किसी भी समस्या की स्थिति में पुलिस प्रशासन सदैव तत्पर रहेगा।
उन्होंने कहा कि क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रो में यह सुनिश्चित करेंगे कि कुर्बानी पूर्व से निर्धारित परंपरागत स्थलों पर ही की जाए, किसी भी दशा में खुले में कोई कुर्बानी नहीं की जाए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि त्यौहार के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहते हुए शांति व सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखें। उन्होंने कहा कि धार्मिक माहौल खराब करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी को बकरीद की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए त्योहार को शांतिपूर्ण एवं आपसी भाई-चारे के साथ एक दूसरे की भावनाओं का आदर करते हुए मनाये जाने की अपील की तथा कहा कि किसी भी सम्भावित समस्या की दशा में तत्काल स्थानीय पुलिस चौकी, थाने अथवा सम्बंधित अधिकारी को तुरन्त सूचित करें। जिसका अविलम्ब निराकरण कराया जाएगा।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी गण, नगर मजिस्ट्रेट, रेजीडेण्ट मजिस्ट्रेट, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, जल निगम, विद्युत सुरक्षा, जिला पंचायती राज विभाग, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
[6/4, 8:39 AM] +91 94155 29848: क़ृषि के साथ पशुपालन कर किसान बढ़ाये अपनी आमदनी …… रामचंद्र यादव
मवई अयोध्या क़ृषि और पशुपालन एक दूसरे के पूरक हैं दोनों के बिना हम प्रॉफिट वाली खेती की कल्पना नहीं कर सकते। धान, गेहूं, ज्वार और मक्का आदि फसलों से अनाज निकालने के बाद उसके बचे अवशेष को हम पशुओं को चारा के रूप में खिलाने के काम में लेते हैं तथा पशुओं द्वारा त्यागा गया मल – मूत्र फसलों में डालकर फसलों का उत्पादन बढ़ाते हैं। इस तरह अनाज उत्पादन से बचा अवशेष पशुओं और पशुओं से बचा अवशेष खेती के काम में लेते हैं इस तरह दोनों एक दूसरे के पूरक हैं ।उक्त बातें रुदौली विधायक रामचंद्र यादव नें ब्लाक मवई के ग्राम रानीमऊ ग्राम पंचायत में विकसित क़ृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम में कही।राजकीय, गोदाम प्रभारी उमाशंकर वर्मा और विपिन सिंह नें ब्लॉक में उपलब्ध धान के बीज की जानकारी दी। ए डी ओ सहकारिता जयचंद्र वर्मा नें सहकारिता पर आधारित खेती के प्रोत्साहन पर बल दिया। किसानों नें अवारा पशुओं का मुद्दा उठाया जिसपर पशुचिकित्साधिकारी मवई डाक्टर कुंदन सिंह नें पशुओं को पकड़वाने की बात कही।और पशुओं का बीमा कराने पर जोर दिया । कार्यक्रम में ग्राम विकास अध
[6/4, 8:55 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के सीईओ एलॉन मस्क के पिता एरोल मस्क भारत के दौरे पर।
1 जून से 6 जून तक रहेंगे भारत के दौरे पर।
कल 4 जून को अयोध्या पहुंचकर करेंगे हनुमानगढ़ी और राम लला का दर्शन। 12:00 बजे पहुंचेंगे अयोध्या एयरपोर्ट।
आधे घंटे रहेंगे अयोध्या में
बिजनेस मीटिंग के लिए भारत आ रहे हैं एरोल मस्क।
[6/4, 8:55 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
राजा राम और साथ अन्य मंदिरों की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान का मामला। आज दूसरे दिन शुरू हुआ अनुष्ठान।
देवताओं का पूजन, अन्नाधिवास, हवन, देव स्नान, प्रसाद स्नान, शिखर स्नान, नगर भ्रमण व शैय्या अधिवास व न्यास का आज होगा पूजन।
More Stories
उत्तर प्रदेश 07जुलाई25*में इस्लामिक साजिश का भंडाफोड़*
लखनऊ07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
रायबरेली 07जुलाई25*जिला कारागार में बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत