December 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी27नवम्बर*बेटी की शादी में नगद और सामान की जिला पंचायत सदस्य ने की मदद*

कौशाम्बी27नवम्बर*बेटी की शादी में नगद और सामान की जिला पंचायत सदस्य ने की मदद*

कौशाम्बी27नवम्बर*बेटी की शादी में नगद और सामान की जिला पंचायत सदस्य ने की मदद*

*कौशाम्बी* चायल तहसील क्षेत्र के जुनेदपुर निवासी राकेश सरोज की पुत्री रीता सरोज की शादी 28 नवंबर को आयोजित है शादी समारोह में आर्थिक और सामान की मदद जिला पंचायत सदस्य मीनू साहू के पति योगेश कुमार साहू भाजपा नेता ने किया है

जिला पंचायत सदस्य की जनसुनवाई कार्यक्रम शुक्रवार को काजीपुर स्थित कार्यालय में चल रहा था जनसुनवाई में जिला पंचायत वार्ड नंबर 3 जुनेदपुर निवासी बेटी के पिता राकेश सरोज पहुंचे और उन्होंने जिला पंचायत सदस्य के पति से मदद की फरियाद की जिस पर उन्हें जिला पंचायत सदस्य के पति द्वारा सामान और नगद रुपए का सहयोग दिया गया है इस मौके पर उन्होंने कहा कि मेरा वार्ड मेरा परिवार मेरा एक ही संकल्प एक ही लक्ष्य असहाय व गरीबों की मदद करने” का है जिला पंचायत सदस्य पति योगेश साहू ने कहा कि अपने कथन को चरितार्थ करते हुए गरीबों की शादी में मदद कर रहे हैं

 

Taza Khabar