कानपुर 27मई25*में मेट्रो का काम कर रही तुर्किए (Turkiye) की एक कंपनी ठेकेदारों का 80 करोड़ रुपये लेकर भाग गई.
कंपनी के स्थानीय ऑफिस में ताला लगा हुआ मिला है. मौके पर मौजूद गार्डों ने कहा कि हमारी सैलरी दिए बिना ही कंपनी चली गई.
वहीं, ठेकेदारों का आरोप है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद कंपनी के अधिकारियों ने फ़ोन उठाना बंद कर दिया था. बार-बार पूछने पर और फोन करने पर अब शहर छोड़ कर भाग गए. पीड़ितों ने ‘आजतक’ के कैमरे पर भी कंपनी के अधिकारियों को फोन लगाया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला.
इस बीच एक ठेकेदार ने कंपनी का लेटर दिखाते हुए कहा कि कैसे अधिकारियों ने उन्हें बोला था कि 30 से 40 परसेंट का डिस्काउंट दो तो ही पेमेंट करेंगे. मगर अब सब गायब हैं. ठेकेदारों का आरोप है कि यूपीएमआरसी से भी कोई कार्यवाही नहीं हुई. फिलहाल, जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया है.
More Stories
लखनऊ29सितम्बर25*यूपी के 2909 निरीक्षक जल्द बनेंगे डिप्टी एसपी!!
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर 25*दुर्गा पूजा खुश गवार माहौल में संपन्न हेतु पुलिस अधीक्षक काफी सक्रिय
लखनऊ29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*