August 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ24मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ24मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ24मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने विद्युत आपूर्ति की समीक्षा की, एके शर्मा ने व्यवधान दूर करने के दिए जरूरी निर्देश-, झांसी के चीफ इंजीनियर को तत्काल हटाने के निर्देश, कार्यों में उदासीनता, लापरवाही पर मंत्री ने की कार्रवाई, तूफान, बारिश के कारण, पेड़ों के गिरने से दिक्कत- शर्मा, प्रभावित विद्युत आपूर्ति को सुधारने के निर्देश- एके शर्मा, सभी डिस्कॉम के एमडी, डायरेक्टर भ्रमण करें- एके शर्मा, टेक्निकल विद्युत प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करें- एके शर्मा, विद्युत व्यवधान दूर कराएं डिस्कॉम के एमडी- एके शर्मा, उपभोक्ताओं के हितों में व्यवधान स्वीकार्य नहीं- एके शर्मा, ‘जोन और जिले स्तर पर 24 घंटे संचालित कंट्रोल रूम बने’

➡लखनऊ- पूरे प्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा, अब गर्मी चरम पर पहुंचने वाली है, 25 मई से 2 जून तक नौतपा शुरू होगा, कई जिलों में पारा 47 डिग्री तक पहुंच सकता, नौतपा के समय भगवान सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते, नौतपा के समय सूर्य पृथ्वी के सबसे करीब होता, नौतपा की अवधि 9 दिनों की होती , नौतपा हर साल मई या जून में पड़ता है, नौतपा के दौरान तापमान सबसे उच्चतम स्तर पर होता, इस अवधि को सबसे ज्यादा गर्म माना जाता .

➡लखनऊ- अखिलेश यादव बनाम केशव प्रसाद मौर्य, प्रखर बनाम बिखर की जुबानी जंग, आज फिर ट्विटर पर जबरदस्त तंजीला वार, डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का सपा पर हमला, सपा मतलब लठैतवाद – केशव प्रसाद मौर्य, कांग्रेस मतलब छद्मवाद – केशव प्रसाद मौर्य, BJP मतलब प्रखर राष्ट्रवाद – केशव प्रसाद मौर्य, इस पर जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने लिखा, जिनको आप कह रहे प्रखर उन्हीं की वजह से आप रहे बिखर, कितनी भी कोशिश कर लें आपको नहीं मिलेगा शिखर, अखिलेश यादव ने केशव मौर्य को आगे सलाह दी, करें कुछ अच्छा काम, न दें खोखले से बयान- अखिलेश, खुद का और अपने समाज का कराएं सम्मान- अखिलेश, दोनों नेताओं के ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

➡लखनऊ- इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड में गहरे नाले का निर्माण, नाला खुदाई से मकान में दरार, लोगों में दहशत, नगर निगम लखनऊ के ठेकेदार की बड़ी लापरवाही, लापरवाही से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है, तिवारीगंज से इमलीबांध वाले मार्ग के पास नाला खुदाई

➡लखनऊ- बेटियों की कहानियां समाधान बन गयीं, 4 केजीबीवी को मिलेगा राज्यस्तरीय सम्मान, 580 कहानियों में से चुनी गईं 18 श्रेष्ठ रचनाएं, केजीबीवी गाज़ियाबाद को मिला राज्य स्तर पर स्थान, कानपुर देहात, जौनपुर और बाराबंकी को मिला सम्मान, जल संरक्षण, बढ़ता तापमान जैसे विषयों पर लिखी कहानियां

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी के प्रयासों का असर, अटल आवासीय विद्यालयों ने रचा कीर्तिमान, AI-Drone सीख रहे श्रमिकों के बच्चे, ISRO भी कर रहा प्रतिभाओं को सलाम, SPACETECH EXPO 2025 में दिखा बच्चों का नवाचार, सरकार ने मेधावी बच्चों को कराया ISRO का भ्रमण, श्रमिकों, अनाथ बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय

➡अलीगढ़- गोकशों के साथ मारपीट का वीडियो आया सामने, गोकशी कर मांस गाड़ी में डालकर ले जा रहे थे, हिंदूवादी संगठन के लोगों ने पुलिस के सामने पीटा, गोकशों को नंगा कर लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा, चारों गोकशों को नंगा कर पीटने का वीडियो वायरल, थाना हरदुआगंज अलहदादपुर स्टेडियम के पास की घटना

➡गोंडा – छपिया में लावारिस मिली गेहूं की दर्जनों बोरियां, सड़क और रेलवे ट्रैक के बीच पड़ी गेहूं की बोरियां, लेटवा गांव के युवक ने स्टेशन मास्टर को बताया, बस्ती आईपीएफ पूरे मामले की कर रही जांच, चलती ट्रेन से खाद्यान्न चोरी का मामला- सूत्र, डीएन गुड्स की ट्रेन से हुई खाद्यान्न चोरी- सूत्र, चलती ट्रेन से फेंकी गई गेंहू की बोरिया-सूत्र

➡कानपुर देहात- नोडल अधिकारी हरिकेश चौरसिया पहुंचे कानपुर देहात, शिवली से पकड़ी गांव के मार्ग की सड़क का निरीक्षण, खुदाई करवाकर सड़क की जांची गुड़वत्ता, कराई सैम्पलिंग, ग्राम पंचायत बरौर में जल जीवन परियोजना का निरीक्षण, पानी की टंकी, पाइप लाइन, घरों के कनेक्शन की जांच की, साथ में डीएम एसपी समेत विभागीय अधिकारी रहे मौजूद.

➡गोंडा – कुश्ती को लेकर बयान बृजभूषण सिंह का बयान, कुश्ती पर छाए संकट के बदले अब छटे- बृजभूषण, 25 राज्यों के 600 खिलाड़ी कुश्ती में ले रहे भाग, पलवल में हो रहा कुश्ती महासंघ का आयोजन, राहुल गांधी की बौद्धिक क्षमता खत्म- बृजभूषण, स्वामी प्रसाद के बयान पर बृजभूषण का जवाब, स्वामी प्रसाद क्या रक्षा मंत्री हैं या पीएम- बृजभूषण, भौंक रहे हैं भौकने दो, पहले भी बहुत भौके हैं- बृजभूषण

➡फर्रुखाबाद- जलापूर्ति विभाग विशेष सचिव का 2 दिवसीय दौरा, डॉ राजेश कुमार ने गौशाला का निरीक्षण किया, देवरान गाड़िया स्थित कान्हा गौशाला का निरीक्षण, सूखा भूसा देख गौशाला प्रभारी को लगाई फटकार, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को लगाई फटकार, विशेष सचिव ने हरा चारा, दाना देने के दिए निर्देश, सहभागिता रजिस्टर में फोन नंबर अंकित नहीं मिले, फोन नंबर अंकित न होने पर डॉक्टर को लगाई फटकार , विकासखंड कमालगंज क्षेत्र का मामला

➡एटा – जांच करने गए लेखपाल के साथ मारपीट, नामजद लोगों ने की जितेंद्र से मारपीट, गांव में भैंस की मौत पर जांच कर रहे थे, रोहित, मोहित ने लेखपाल से कहासुनी, मारपीट की, लोगों ने लेखपाल को दोनों दबंग लोगों से बचाया, SDM के निर्देश पर थाने में की जा रही FIR दर्ज, जलेसर कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला सती का मामला.

➡गोंडा – ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का गोंडा में बयान , गोंडा में 50 करोड़ के 180 कामों का लोकार्पण’ , सभी निकायों को हर साल करोड़ों दे रहे- एके शर्मा, छपिया में सब स्टेशन बनाने का काम किया- एके शर्मा, बिजली की दयनीय व्यवस्था पर ऊर्जा मंत्री का बयान, बिजली को लेकर हर व्यक्ति का अपना अनुभव-मंत्री , पहले हफ्तों में बिजली आती थी तब न्यूज़ बनती थी, अब 24 घंटे में बिजली जाती है तब न्यूज़ बनती हैं, हमारे देश में बैठे लोग ही देश को कमजोर कर रहे, बॉर्डर पर बैठे सैनिक ऐसे कैसे लड़ेंगे- एके शर्मा , देश की आन बान शान को इकट्ठा हो विपक्षी दल

➡उन्नाव – सरस्वती मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने लगाया आरोप, बायोमैट्रिक के समय लड़के पर छेड़खानी का आरोप, छात्रा ने कॉलेज प्रबंधन पर धमकाने का लगाया आरोप, धमकाने, सीसीटीवी फुटेज टेंपरिंग का लगाया आरोप , कॉलेज प्रबंधन पर अवैध वसूली का भी लगाया आरोप , पीड़ित छात्रा ने सोहरामऊ थाने में दर्ज कराई FIR , पुलिस ने पीड़ित छात्रा के कोर्ट में दर्ज कराए बयान, सोहरामऊ क्षेत्र के सरस्वती मेडिकल कॉलेज का मामला

➡प्रयागराज – स्कूलों में ग्रीष्मकालीन कार्यशाला के आदेश को चुनौती, हाईकोर्ट में दाखिल जनहित याचिका खारिज हुई, रामचरितमानस और वेद से जुड़े कार्यक्रम कराने थे, 2 सरकारी आदेशों के खिलाफ दाखिल की गई याचिका, हाईकोर्ट ने सभी पक्षों की दलील सुनी, याचिका खारिज, याची अधिवक्ता ने क्रैडेंशियल्स का खुलासा नहीं किया-HC, याचिकाकर्ता ने कहा था, भारत का संविधान सेक्यूलर है, धर्म विशेष से जुड़ी शिक्षा नहीं दी जा सकती है- याची, देवरिया के चतुरानन ओझा ने दाखिल की थी याचिका, 5 से 10 दिन तक स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित कराने थे

➡प्रयागराज – मऊ के जिला अभिलेखागार में राजस्व नक्शा गायब , इलाहाबाद HC ने राज्य सरकार से मांगी जानकारी, 29 मई को होगी मामले की अगली सुनवाई, अधिवक्ता चंद्र कांत त्रिपाठी की ओर से याचिका दाखिल, लेखपाल के पास एक नक्शे की फोटो स्टेट कापी है-याची, जो मौके के मापक पर खरा नहीं उतरता है- याची, सीमांकन कार्य भी सही तरीके से नहीं हो पा रहा है, जस्टिस जे जे मुनीर की सिंगल बेंच में हुई सुनवाई.

➡मुंबई- इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान, शुभमन गिल टेस्ट टीम के कप्तान होंगे, ऋषभ पंत को उप कप्तान बनाया गया, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर टीम में, शार्दुल ठाकुर, सिराज भी टीम में शामिल, साईं सुदर्शन, प्रसिद्ध कृष्णा टीम में होंगे, जसप्रीत बुमराह भी टीम में शामिल, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल टीम में, अनफिट होने से शमी इंग्लैंड नहीं जाएंगे, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा भी टीम में, अर्शदीप, आकाशदीप भी टीम का हिस्सा, अभिमन्यु, ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी को मौका, युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलन, इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में कुल 18

Taza Khabar