August 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार24मई*SAATHI Campaign document Survev for Aadhar and Access to tracking & holistic inclusio का आयोजन।

पूर्णिया बिहार24मई*SAATHI Campaign document Survev for Aadhar and Access to tracking & holistic inclusio का आयोजन।

पूर्णिया बिहार24मई*SAATHI Campaign document Survev for Aadhar and Access to tracking & holistic inclusio का आयोजन।

मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट

पूर्णिया बिहार। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली के आदेशनुसार, बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में SAATHI Campaign document- “Survey for Aadhar and Access to Tracking & Holistic Inclusion” का आयोजन किया जाना है। उक्त कैम्पेन के सफल संचालन हेतु दिये गये निर्देश के आलोक में श्रीमान् प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पूर्णियाँ द्वारा एक District SAATHI Committee का गठन किया गया है। कमिटि में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णियाँ अध्यक्ष होंगे एवं सदस्य के रूप में निम्नलिखित पदाधिकारी को सम्मिलित किया गया है 1. सिविल सर्जन, पूर्णियाँ 2. जिला शिक्षा पदाधिकारी, पूर्णियाँ 3. सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी / इकाई, पूर्णियाँ 4. जिला महिला एवं बाल विकास पदाधिकारी, पूर्णियों 5. श्री आलोक रंजन, अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्णियाँ 6. सभी अंचल अधिकारी, पूर्णियाँ 7. श्री विवेक कुमार रजक, बाल संरक्षण पदाधिकारी, पूर्णियाँ 8. श्री धर्मेन्द्र कुमार, अधीक्षक पर्यवेक्षण गृह, पूर्णियों 9. श्री गोपाल कुमार, परीवीक्षा अधिकारी, पर्यवेक्षण गृह, पूर्णियाँ 10. चार पैनल अधिवक्ता, में श्री अभिनी पाण्डेय, श्री गौरी शंकर, श्रीमती रूबी कुमारी एवं श्रीमती रजनी कुमारी 11. तथा चार पारा विधिक स्वयं सेवक में श्री बिनोद महलदार, श्री प्रमोद कुमार भगत, श्री दिलीप कुमार एवं मो० मनवर हुसैन।
उक्त कैम्पेन के दौरान जिला अन्तर्गत ऐसे बेसहारा/अनाथ बच्चों (Destitute Children) को चिन्हित किया जाना है, जिनका आधार कार्ड अब तक नहीं बन पाया है, तत्पश्चात् ऐसे चिन्हित बच्चों का आधार कार्ड बनवाया जाना है एवं उन्हें केन्द्र / राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजना का लाभ दिलवाया जाना है।
दिये गये दिशा-निर्देश के आलोक में दिनांक 26.05.2025 को 03:30 बजे अपराह्न में श्रीमान् सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पूर्णियों की अध्यक्षता में विधिक सेवा सदन, व्यवहार न्यायालय, पूर्णियाँ में District SAATHI Committee का अभिमुखीकरण सत्र / बैठक आहुत की गयी, जिसमें समिति के सभी सदस्यों की उपस्थित अपेक्षित है।