July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ21मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ21मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ21मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ-यूपी पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी तैयारी शुरू, राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियों का आगाज़ किया, पंचायत चुनाव जनवरी-फरवरी 2026 में संभावित हैं, 57,691 ग्राम पंचायतें, 826 ब्लॉक,75 जिला पंचायतें, राज्य निर्वाचन आयोग ने ई टेंडर जारी कर दिए है, 67 जिलों में मतपेटिकाओं की आपूर्ति के लिए ई-टेंडर

➡लखनऊ -LMRC के विस्तार की दिशा में बड़ी उपलब्धि, 12 किमी लंबे ईस्ट वेस्ट कोरिडोर को PIB की संस्तुति, DPR को मंजूरी के लिए केंद्रीय कैबिनेट को भेजा, चारबाग से वसंतकुंज के बीच मेट्रो कॉरिडोर प्रस्तावित, पुराने लखनऊ के घने बसे इलाकों से गुजरेगा कॉरिडोर

➡लखनऊ के परिवार का जयपुर में भयंकर एक्सीडेंट, महिला,2 बेटों की जयपुर में सड़क हादसे में मौत, परिवार की बहू और 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल, रायसर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर हादसा, खाटू श्याम मंदिर दर्शन के लिए जा रहा था परिवार, नगराम थाना क्षेत्र के हरदोईया बाजार का है परिवार

➡लखनऊ-अवैध निर्माण पर एलडीए की टेढ़ी नज़र, LDA जोन 5 के चिनहट में बड़ी कार्रवाई, द्वारका एनक्लेव समेत 3 अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त, बिल्डर सलमान खान की अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त, मोहित जसवानी और शेखर सिंह की प्लाटिंग ध्वस्त, अवैध कॉलोनियों का हो रहा था निर्माण, 35 बीघा में हो रही थी अवैध प्लाटिंग, गोमती नगर विस्तार में अवैध इमारत भी सील

➡लखनऊ-फुले मूवी देखने पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं संग देखी फुले मूवी, सावित्री बाई फूले ने महिलाओं को शिक्षा से जोड़ा, संविधान में महान विचारकों की व्यवस्था लागू, आज देश की शिक्षा कमजोर हो रही है, महिलाओं के अधिकारों के साथ खिलवाड़ हो रहा, आज महिलाओं को सरकार सुरक्षा नहीं दे पा रही

➡लखनऊ-बाइक और हॉफ डाले की आमने सामने टक्कर, किसान पथ पर आमने-सामने टक्कर,2 घायल, रॉन्ग साइड से आ रही बाइक की डाले में टक्कर, हादसे में बाइक सवार युवक हुए गंभीर घायल , सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र का मामला

➡लखनऊ -ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर कार्यक्रम, उर्दू अकादमी में सेना के सम्मान को लेकर कार्यक्रम,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे, अधिवक्ता संघ के तमाम पदाधिकारी भी हुए शामिल, भारतीय सेना ने पराक्रम का परिचय दिया है, देशभर में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही है

➡लखनऊ-यूपी पुलिस ने 2 वर्ष में किया सराहनीय कार्य, पुलिस ने 2 सालों में 926 लोगों की जान बचाई, अत्याधुनिक तकनीक से बचाई गई लोगों की जान, 926 सूचनाएं पुलिस को मिलते ही लिया संज्ञान, रिकॉर्ड 11 मिनटों में युवक के घर पहुंची पुलिस, परिवार के लोगों ने पुलिस का धन्यवाद व्यक्त किया

➡लखनऊ-नगर निगम जोन 3 में अवैध अतिक्रमण अभियान, मदरसे की बाउंड्री से सटी दुकानों से अतिक्रमण हटाया, पल्टन छावनी ताड़ी खाना में अवैध अतिक्रमण हटाया, अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम से लोगों की तीखी बहस, नगर निगम अधिकारियों ने मड़ियांव पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने 1 व्यक्ति को हिरासत में लेकर भेजा थाने

➡लखनऊ के 27 होटल पर LDA करेगा कार्रवाई, होटलों के अवैध निर्माण ध्वस्त किए जाएंगे, होटलों के अवैध हिस्सों की होगी सीलिंग, चारबाग,नाका,हुसैनगज के होटलों पर होगी कार्रवाई, लालबाग,हजरतगंज,कैसरबाग के होटलों पर कार्रवाई, 2022 में इन होटलों को दिया गया था नोटिस, मोहन होटल अग्निकांड के बाद फिर से खुली फाइलें, 27 होटल की रिपोर्ट जोनल अधिकारियों से मांगी गई, मानक विपरीत बने होटलों पर होगी कार्रवाई

➡लखनऊ -चौक क्षेत्र के दरियाई टोला में लगी आग, घर में आग लगने से इलाके में मचा हड़कंप, मकान के तीसरी मंजिल में लगी आग, घर में फंसे लोगों को निकाला गया बाहर, काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया गया, आग लगने से घर का सामान चलकर हुआ राख

➡गोरखपुर-गैंगस्टर एक्ट में वांछित 3 अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्त अजय, धर्मेन्द्र और मुदित गिरफ्तार, ये गैंग आर्थिक लाभ के लिए वाहन चोरी करता था, अभियुक्तों पर यूपी बिहार में कई केस दर्ज है, रामगढ़ताल पुलिस ने की अभियुक्तों की गिरफ्तारी

➡बाराबंकी-1 लाख का इनामी ज्ञानचंद्र पासी मुठभेड़ में घायल, यूपी एसटीएफ की बदमाश ज्ञानचंद्र से मुठभेड़, STF की गोली लगने से 1 लाख का इनामी घायल, घेराबंदी में बदमाश ज्ञान चंद पासी ने चलाई गोली, घायल अवस्था में अपराधी को भेजा गया अस्पताल, लंबे समय से अपराधी की तलाश कर रही थी पुलिस, बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र में मुठभेड़

➡बिजनौर-बिजनौर स्टेशन समेत कई रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन कल, वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, रेलवे स्टेशन के उद्घाटन से पहले DRM राजकुमार का दौरा, 12.30 करोड़ की लागत से बिजनौर स्टेशन बनकर तैयार., दिव्यांग सहित सभी यात्रियों को मिलेगी हाइटेक व्यवस्था, स्टेशन के उद्घाटन को लेकर रेलवे की सभी तैयारी पूरी

➡बरेली-2 युवतियों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल, बॉयफ्रेंड के साथ रील बनाने के लिए आपस में भिड़ी, दोनों युवतियों में जमकर हुई मारपीट, वीडियो की छानबीन में जुटी स्थानीय पुलिस, कोतवाली क्षेत्र के गांधी उद्यान के पास का है वीडियो

➡सहारनपुर-पुलिस ने 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से 1 तमंचा,कारतूस बरामद , थाना फतेहपुर पुलिस ने अभियुक्त को किया अरेस्ट

➡फर्रुखाबाद -, आवास के लिए महिला के भटकने का मामला, डीएम आशुतोष द्विवेदी ने खबर का लिया संज्ञान, 6 सदस्य टीम गठित कर गांव भेज कर कराई जांच, महिला का पक्का बना हुआ पाया गया आलीशान मकान, ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र के ज्योनी गांव का था मामला

➡मुजफ्फरनगर में तेज धूल भरी आंधी आई, धूल भरी आंधी से जनजीवन अस्त-वयस्त, आंधी के साथ जिलेभर में बारिश,बिजली गुल, 50 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से चल रही आंधी, तेज, आंधी, बारिश, ओलो के चलते लोग घरों में, मुजफ्फरनगर के अलग-अलग क्षेत्र का मामला

➡फर्रुखाबाद -रंगदारी वसूलने आए दबंगों को पकड़ा, अवैध तमंचे के बल पर वसूली करने आये , घटना को अंजाम देने आए 3 युवकों को पकड़ा, 2 तमंचा समेत 4 कारतूस भी किए गए बरामद , दो युवकों को कोतवाली सदर पुलिस ने छोड़ा, चौकी इंचार्ज का युवकों को पकड़े हुए वीडियो , रसूकदार युवकों को मामले से किया रफादफा, एक युवक पर कार्रवाई कर मामले को दबाया, कोतवाली सदर क्षेत्र का मामला

➡वाराणसी-झारखंड पुलिस मुठभेड़ में नक्सली घायल, घायल नक्सली का वाराणसी में ईलाज जारी, मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में हुआ था फरार, वाराणसी के निजी अस्पताल में करवा रहा था इलाज , झारखंड पुलिस ने वाराणसी पुलिस से किया संपर्क, वाराणसी पुलिस पहुंची निजी चिकित्सालय, आईसीयू में भर्ती है नक्सली मिथिलेश यादव, 17 मई को झारखंड में मुठभेड़ के दौरान लगी थी 4 गोली, अस्पताल के बाहर वाराणसी पुलिस ने डाला डेरा, पुलिस कर रही है अस्पताल प्रशासन से पूछताछ, लंका थाना क्षेत्र के साईं मेडिसिटी अस्पताल का मामला

➡आगरा में पुलिस की बदमाश से हुई मुठभेड़, 25 हजार के इनामी गैंगस्टर से पुलिस की मुठभेड़, मुठभेड़ में गैंगस्टर मंगलेश के पैर में लगी गोली, कब्जे से बाइक, तमंचा, दो कारतूस हुए बरामद, मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश पर है 14 मुकदमे, चेकिंग के दौरान पुलिस की बदमाश से मुठभेड़, पुलिस ने बदमाश को अस्पताल में कराया भर्ती, थाना डौकी पुलिस, सर्विलांस टीम ने की कार्रवाई

➡श्रीनगर-दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट पर बिजली गिरी, इंडिगो की फ्लाइट पर बिजली गिरी, श्रीनगर में विमान की सुरक्षित लैंडिंग, दिल्ली से श्रीनगर जा रही थी फ्लाइट, इंडिगो फ्लाइट की श्रीनगर में आपात लैंडिंग, राहत की बात यह है कि सभी यात्री सुरक्षित

➡दिल्ली -आईएएस अफसरों को सुप्रीम कोर्ट ने आइना दिखाया, IFS अफसरों की मूल्यांकन रिपोर्ट पर SC का बड़ा फैसला, नहीं लिख सकते IFS की ACR,कोशिश की तो कोर्ट का कंटेंप्ट , SC ने एमपी सरकार के आदेश को खारिज कर दिया , IFS अफसरों की ACR लिखने की अनुमति का आदेश खारिज, कोर्ट ने इसे अपने फैसले का उल्लंघन,अवमाननापूर्ण करार दिया, एक महीने के भीतर नियमों में संशोधन करें-सुप्रीम कोर्ट, IFS अधिकारियों की ACR सिर्फ वन सेवा के अधिकारी लिखेंगे, CJI बीआर गवई,जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह का आदेश
———————————————————————————–

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.